Wednesday 23 December 2020

भानु प्रताप सिंह को दिल का दौरा पड़ने से रायपुर में निधन


 शोक समाचार

प्रसिद्ध डॉक्टर, फिल्म डायरेक्टर और समाजसेवी डॉ भानु प्रताप सिंह को दिल का दौरा पड़ने से रायपुर में २० दिसंबर कि रात्रि में निधन हो गया 

रायपुर, दिसंबर 23: महात्मा गाँधी के डाक टिकट, फोटो और सिक्के के संग्रहण करने वाले प्रसिद्ध समाज सेवी, फिल्म डायरेक्टर और प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ भानु प्रताप सिंह का दिनांक 20 दिसंबर रविवार को रात्रि 2 बजे दिल का दौरा पड़ने से रायपुर में निधन हो गया है।  

भानु प्रताप सिंह के पुत्र आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पिताजी को दिसंबर 20 कि रात्रि 2 बजे हार्ट अटैक हुवा और जिसके बाद उन्हें रामकृष्णा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार दिनांक 21 दिसंबर को शमशान घाट राजेंद्र नगर रायपुर में किया गय।  डॉ भानु प्रताप सिंह अपने पीछे पत्नी पुष्पलता सिंह और पुत्र आदित्य सिंह को छोड़कर चले गए। वर्तमान में डॉ भानु प्रताप सिंह Dr Bhim Rao Ambedkar Memorial Hospital  रायपुर में कॉन्ट्रैक्ट पर सीनियर मेडिकल अफसर के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे।  

उनकी निधन कि खबर से पूरे डॉक्टर्स समुदाय और कला जगत में शोक व्याप्त हो गया है।  डॉ भानु प्रताप सिंह ने अपनी पहली फिल्म मंतोस्तान बनायीं थी जिसके वे डायरेक्टर एंड प्रोडूसर थे।  

डॉ भानु प्रताप सिंह अपने पुत्र आदित्य सिंह के साथ शार्ट फिल्म्स बनाया करते थे जिसके लिए वे कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किये गए थे । डॉ भानु प्रताप सिंह 50,000 से अधिक प्रकार के 2,50,000 से अधिक गाँधी के सिक्के, फोटो और डाक टिकट का संग्रहण किये थे। डॉ भानु प्रताप सिंह महात्मा गाँधी पर एक फिल्म बना रहे थे जिसको अब उनके पुत्र आदित्य सिंह पूरा करेंगे।  डॉ भानु प्रताप सिंह छत्तीसगढ़ मुद्रा परिषद्, छत्तीसगढ़  फिलाटेलिक  सोसाइटी और श्री सियाराम सेवा संसथान के संस्थापक अध्यक्ष थे।  डॉ भानु प्रताप सिंह ब्लड डोनेशन कैंप और अन्य सोशल कार्य किया करते थे।  

 **










Tuesday 15 December 2020

गुजरात, छत्तीसगढ़ एवं मेघालय के गवर्नर्स को सम्मानित करेगी जेजेटी यूनिवर्सिटी

 

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा इस बार देश के तीन राज्यों के गवर्नर्स को मानद डी.लिट. की डिग्री से सम्मानित करेगी। श्री राजस्थानी सेवा संघ, अंधेरी. द्वारा संचालित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी आगामी 20 तारीख को दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रही है। इस समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न सफल छात्रों को पदवी प्रदान की जाएगी, इसके अलावा गुजरात के गवर्नर श्री आचार्य देवव्रत, छत्तीसगढ़ के गवर्नर सुश्री अनुसया ऊके, एवं मेघालय के गवर्नर श्री सतपाल मल्लिक को भी मानद डी.लिट. की डिग्री प्रदान की जाएगी।

संस्था के  चेयरमैन डॉ. विनोद जी टिबरेवाला ने इस हेतु आयोजित मीटिंग में बताया कि इस साल प्रथम बार ही, विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में देश के तीन राज्यों के महामहिम राज्यपाल पधार रहे हैं। साधारणतया, विश्वविद्यालय देश के विभिन्न राज्यों के गवर्नर को हर साल दीक्षांत समारोह में मानद डी.लिट. डिग्री से सम्मानित करता है।

इस मीटिंग में डॉ.एम जी श्रीहट्टी, डॉ.वी एस वलेचा, दीनदयाल मुरारका, डॉ.अंजू सिंह, डॉ.स्वाति देसाई, रामअवतार अग्रवाल, डॉ. नायकवाड़ी डॉ.लक्ष्मीकांत दानी एवं अन्य ट्रस्टीगण उपस्थित थे।

Friday 6 November 2020

"मिशन मोदी अगेन पीएम" उत्तर मुंबई जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

 


उत्तर मुंबई जिला कार्यकारिणी की बैठक लेते हुए "मिशन मोदी अगेन पीएम" के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामगोपाल काका



रामगोपाल "काका" ने कहा मुम्बई महानगरपालिका के 2022 चुनाव में खिलेगा कमल

 मुंबई में महानगरपालिका का शासन किसी भी  सियासी दल की बड़ी ताकत मानी जाती है। इसी ताकत को आगामी 2022 के बीएमसी चुनाव में जीत हासिल करने का इस बार मिशन मोदी ने संकल्प लिया है। 

बीएमसी पर भगवा फहराने की और बीजेपी को स्पष्ट बहुमत लायक सीटें  जिताने के लिए अभी से कमर कस लेनी होगी यह बातें पूूूूर्व  मुंबई के  अंंधेरी एमआयडीसी में स्थित होटल तुंगा इंटरनेशनल में आयोजित मिशन मोदी की राज्य ईकाई की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष- "राम गोपाल काका" ने कही है। 

गुरूवार पांच नवम्बर 2020 को "डेमोक्रेसी डेव्लपमेंट ट्रस्ट" द्वारा संचालित "मिशन मोदी अगेन पीएम" के महाराष्ट्र राज्य के पदाधिकारियों को  लक्ष्य हासिल करने के लिए श्री काका ने टिप्स दी।  

समूचे राष्ट्र में मिशन मोदी की अलख जगाने वाले लोकनायक श्री काका ने पोलिंग बूथ की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि सफल बूथ मैनेजमैंट की बदौलत हम बीएमसी प  काबिज होंगे इसके प्रत्येक बूथ पर कम से कम ग्यारह-ग्यारह प्रमाणित, समर्पित, प्रशिक्षित कार्यकर्ता आज से तैयार करने होंगे। 

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि  मुम्बई महानगरपालिका में 227 सीटें हैं। हर सीट के अंतर्गत सभी मतदेय स्थलों पर "मिशन मोदी" की मौजूदगी जरूरी होगी लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ता प्रशिक्षित किए जाएंगे। 

इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री काका ने बड़ा एलान करते हुए उर्जावान युवा क्रान्तिकारी नेता "ब्रजलाल तिवारी" को "मिशन मोदी अगेन पीएम" मुम्बई "प्रदेश अध्यक्ष"  की बागडोर पूरे भरोसे के साथ सौंपी। एवं वरिष्ठ समाजसेवी "चंद्रशेखर शुक्ला" को "मुंबई प्रदेश का प्रभारी" बनाया। 

"ब्रजलाल तिवारी" ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व को भरोसा दिया कि वह मिली जिम्मेदारी पर पूरी तरह से खरा उतरने की हर संभव कोशिश करेंगे 

कार्यक्रम को संगठन के राष्ट्रीय मंत्री व गुजरात प्रदेश के प्रभारी "संजय पाण्डेय" ने संबोधित किया और पदाधिकारियों में संगठन के प्रति उर्जा का संचार किया। 

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री घनश्याम मौर्य, प्रदेश मंत्री तारा सिंह, काशी प्रांत महामंत्री राजेश कुमार सिंह, मुर्जी पटेल, पूर्व नगरसेवक अशोक सिंह, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, पूर्व ट्रस्टी सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई रमेश दुबे, जिला अध्यक्ष नवी मुंबई कृष्ण कुमार मौर्य, जिला उपाध्यक्ष डॉ कांझी जी पटेल, सुनील शर्मा, धर्मेंद्र मिश्रा, धनंजय सिंह अधिवक्ता हाई कोर्ट मुंबई, राजेश दुबे, राहुल शर्मा, दिनेश तिवारी, मधुकर गिरजेश, प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर मुंबई जिला अध्यक्ष चंदन सिंह, नवी मुंबई जिलाध्यक्ष रमेश दुबे, प्रतिनिधि के पी सिंह समेत अन्य तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sunday 26 July 2020

बकरा ईद को लेकर माजी नगरसेवक अहमद जमाल सौदागर की कुरार पुलिस स्टेशन में हुई मीटिंग

बकरा ईद को लेकर माजी नगरसेवक अहमद जमाल सौदागर  की मीटिंग कुरार पुलिस स्टेशन में हुई।  मीटिंग में यह तय हुआ के जो रोड पर बकरों की मंडी लगती थी वह इस बार नहीं लगेगी अगर कोई लगाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी और ईद की नमाज अपने अपने तरीके से घरों में अदा करेंगे और कुर्बानी करते वक्त कोई भी आदमी रोड पर  खून वाले कपड़े या कोई भी चीज लेकर न फिरे।

तथा भाजी मार्केट का 4 दिन का रोजाना खोलने का परमिशन लिया हुआ है तो अपने तरीके से सोशल डिस्टेंस रखकर मुंह पर मास्क लगाकर कोई शिकायत का मौका ना हो किसी को ऐसा करेंगे बस्ती के जिम्मेदार और पुलिस के आदेश के अनुसार आप लोग अपना अपना कारोबार करोगे और किसी को शिकायत का मौका नहीं दोगे ऐसी हम आप सभी से उम्मीद रखते हैं।

इस मीटिंग में माजी नगरसेवक अहमद जमाल सौदागर के अलावा, सलीम भाटी, सगीर सैयद, रिजवान चारोलिया, फारुख मायालाल आदि लोग उपस्थित थे।


Thursday 23 July 2020

Sanjay Nirupam initiates distribution of Ayush Kada for Corona

Sanjay Nirupam initiates distribution of Ayush Kada. This is his endeavour in helping boost people’s immunity . It is being done to help the society fight the Covid pandemic and for the betterment of Mumbaikars


Monday 20 July 2020

Singer Ravindra Singh’s music Video ‘ZINDAGI - PHIR SEY CHALEGI’ OUT NOW!

Ravindra Singh, a well-known singer has lighten up the grim around, a melodious rendition of giving back life to lonely streets of India by his soothing voice which speaks about the feelings of lockdown.

The musical song conveys a motivational message that ‘tough days never last’ We shall soon get back to normal days and get back to Start enjoying normal chaos of life.

The world is witnessing lockdown due to COVID 19. Ravindra Singh sang a lovely song ‘ZINDAGI’  making every lyrics, every phrase, an ensamble of feelings.

Ravindra’s passion towards singing and music is remarkably seen in his previously released songs as well.
This time, his song has filled the hearts with joy and love. During lockdown he has always been singing and kept people motivated around him.

I love nature and earlier released music videos have captured the scenic locations, the actors who performed along with me, and many from the the audience are in constant touch to relive those moments and we all wishing for situation to become normal".

 Music lovers have been following up at social media, many superhit music videos which has been picked and played by Radio stations across Hindi songs lovers, living in various countries.

This Song is a Gift to the  People,  love his music for his soulful, meaningful piece of Art

Friday 17 July 2020

मालवणी में तीन मंजिला इमारत गिरी २ की मौत ४ घायल

आदित्य ठाकरे ने किया दोनों मृतकों के परिवार को ४-४ लाख के मुआवजे का ऐलान किया है 

मुंबई के मालाड पश्चिम स्थित मालवणी गेट न ५ ओल्ड कलेक्टर कम्पाउंड में गुरुवार की दोपहर गेट  को ग्राउंड + 2  का घर गिर गया इस घटना के दौरान दो अन्य घरों को भी नुकशान पंहुचा है  जिसमे २ लोगों की मौत की खबर आ रही है। इस घटना में एक १२ से १४ साल के लड़के और एक २० से २५ साल की लड़की की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि ४ घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।  

घटना के तुरंत बाद स्थानिक कांग्रेस विधायक एवं कैबिनेट मिनिस्टर असलम शेख ने घटनास्थल का दौरा किया और इससे प्रभावित लोगों को मदद पहुचायी। 

उल्लेखनीय है की पिछले २ दिनों से मुंबई में भरी बारिश हो रही थी जिसकी वजह से कमज़ोर इमारतों के गिरने का डर था। मनपा अधिकारयों का कहना है की शायद लगातार दो दिनों की तेज़ बारिश की वजह से ये हादसा हुआ  जिसमे २ लोगो की जान चली गयी।  

- अरुण कुमार कमल 



Wednesday 8 July 2020

बॉलीवुड को एक और झटका, नहीं रहे "शोले" के "सूरमा भोपाली" "जगदीप"

शोले फिल्म में सूरमा भोपाली के नाम से लगातार कई दशकों तक लोगों को हंसाने वाले अभिनेता "जगदीप" आज सबको रुला गए। आज मुंबई में उनका निधन हो गया वे ८१ साल के थे।

टीवी प्रोडूसर "नावेद जाफरी" और एक्टर "जावेद जाफरी" के पिता "जगदीप" का असली नाम "सय्यद इश्तियाक़ अहमद जाफरी" था। "जगदीप" ने अपने फ़िल्मी कैरिएर की शुरुआत निर्देशक "बी आर चोपड़ा" की फिल्म "अफसाना" से १९५१ में बाल कलाकार के रूप में की थी।

"अब दिल्ली दूर नहीं", "आर पार", "मुन्ना", "दो बीघा ज़मीन" जैसी फिल्मों में उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। १९६८ में "शम्मी कपूर" की ब्रह्मचारी से वे कॉमेडी एक्टर के तौर पर फेमस हो गए।

१९७५ में आयी "रमेश सिप्पी" की फिल्म "शोले" से वे कॉमेडी किंग बन गए। फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। जगदीप ने "सूरमा भोपाली" नाम से एक फिल्म का निर्देशन भी किया था।

जगदीप ने "रामसे ब्रदर्स" की हॉरर फिल्म  "पुराना मंदिर" और ३डी हॉरर फिल्म "सामरी" में भी अभिनय किया था। जो दर्शक कभी नहीं भूल सकते। लगभग ३५० फिल्मों में अपने अभिनय का भोपाली जलवा दिखाने वाले अंदाज़  के वे पहले और आखिरी अभिनेता थे।  २०१७ तक वे बॉलीवुड में सक्रीय रहे।  जिनकी आखिरी यादगार फिल्म थी २०१२ में रिलीज़ हुई "गली गली में छोरा" है।

- अरुण कुमार कमल

Saturday 4 July 2020

एजाज़ खान ने किन्नरों को राशन बांटा


अगर आप आर्थिक रूप से क्षमतावान हैं, तो आज समाज को आपकी जरूरत है। आप मदद करने की क्षमता रखते हैं, तो समाज का एक बड़ा वर्ग आपसे कुछ पाने की उम्मीद रखता है क्योंकि कोरोना महामारी की इन विषम परिस्थितियों में खुद को जीवित रखना भी एक बड़ी चुनौती बन गया है। जिन जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंच रही है, वे देने वाले का आभार जता रहे हैं कि वो मुसीबत में काम आया।

अभिनेता एजाज़ खान और उनकी टीम भी आज मददगार के रूप में सामने आई है। उन्होंने बड़ी संख्या में किन्नरों तक राशन पहुंचाया है। ये वो समुदाय है जिनका पेशा लाॅकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एजाज़ खान और उनकी टीम को लगा कि इन्हें आज मदद की जरूरत है, तो उन्होंने तुरंत उनके यहां राशन पहुंचाकर अपना दायित्व निभाया।

और जब से लाॅकडाउन हुआ  है तभी से एजाज़ खान मुंबई, महाराष्ट्र और पुरे देश में गरीब जरुरत मंदो की हर संभव मदद कर रहे है, दवाई से राशन से और पैसे से भी।

उनके अल्लाह के बंदे फाउंडेश के कामकाज को देखते हुए ही मुंंबई की माहिम दरगाह और हाजीअली दरगाह के ट्रस्टी ने उन्हें ट्रस्ट का ब्रांड अंबेसडर बनाया है। दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खांडवाणी ने भी एजाज़ के साथ मिलकर किन्नरों को राशन बांटने में मदद की।

Friday 3 July 2020

मिशन सेवा संस्थान ने वृक्षारोपण अभियान शुरू किया


सीकर / सामाजिक संगठन मिशन सेवा संस्थान की ओर से सीकर शहर में पर्यावरण शुद्धता के लिए वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है.. संस्थान के अध्यक्ष सोयब पंवार ने बताया कि संस्था की ओर से जगमालपुरा रोड पर वक्षारोपण कर शुभारंभ किया ..जिसके अंतर्गत संस्था के सदस्य इंजीनियर अब्दुल सत्तार खोखर ने अपनी बेटी के जन्म पर व सदस्य जमील चौहान ने बेटे के जन्मदिन पर पौधे लगाकर उसकी देखरेख का जिम्मा लिया .. वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया इस अवसर पर संस्था के पार्षद तौफीक बेहलीम, सैयद मकसूद , अल्ताफ भाटी, इंजीनियर सत्तार खोखर, जमील चौहान, वसीम कुरेशी, पूर्व पार्षद हैदर अली पायलट, मोहम्मद रफीक व सोयब पंवार उपस्थित रहे |


हैदर पायलट ने दरगाह में बांटे मास्क


सीकर। कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हैदर अली पायलट "में हु सतर्क" अभियान कर तहत घर घर मास्क बांट रहे है। इस कड़ी में रविवार को पायलट ने हकीम शाह वली के उर्स के दौरान मास्क बांटे। उन्होंने दरगाह के सज्जादानशीन खालिद हुसैन को मास्क सौंपे। इस दौरान उदय सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ जाकिर बडगुजर, सय्यद सैफ अली, रहीस खान, समीर नारू , सजाउद्दीन बाबा आदि मौजूद रहे।

गलवान घाटी में शहीद हुए देश के वीर सैनिकों के सम्मान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन


रोशन वर्मा ने बताया कि गांव के युवाओं ने बढ़चढ कर हिसा लिया , तथा श्री रामचन्द्र जी महाराज ओर सलीम खां (मोलवी साहब) ने  स्थानीय शहीद हुए महेश भामु ओर रामेश्वर लाल ढाका के (वीरांगनाओ)  परिजनों का सम्मान सोल एवं सम्मान पत्र एंव रक्तवीर बी. एल मील को भी सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में रक्तिवरों ने 144 यूनिट रक्तदान किया । गांव ने देश भक्ति की मिशाल पेश की
Advocate पुरषोत्तम शर्मा एवं  शतार पठान ने बताया कि राष्ट्रगान से से शुरु किया गया।
शहीदों की याद में 2 मिं का मौन  रखा गया । गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिसमें  राधेश्याम शर्मा, हाशम खां पठान, श्री चंद पचार,मुमताज खोखर(हाजी साहब )रिछपाल बरवड़, महावीर सैन, रज़ाक ख़ा पठान, नारायण सिंह शेखावत,  मुमताज खां पटवारी, महावीर शर्मा (प्रधान), हरदेवा राम बरवड़, बाबू खा,घासी राम बरवड़ ,बाबू खां खोकर , महावीर सेन,कूल्डा राम ढेबना, आमीन पठान,मनोज पचार,अयूब खोकर, भंवर प्रकाश शर्मा, कुलदीप सिंह  शेखावत, हरफूल पचार(गुरु जी) अमरदीप पचार, हिमांशु शर्मा, विजय पचार,उमेद लुहानी पवन नायक, शाबुदीन महावीर शर्मा,कुलदीप रनवा, प्रदीप पचार, आदिल पठान, शायर सिंह शेखावत, नयुम,आरिफ राजास,आदिल खोकर, विकास बरवड़ मुकुल शर्मा,असलम खोकर, विकी शर्मा,पार्षद तौफिक बेहलिम, सोयब पँवार,वसीम कुरेशी,हैदर अली चौधरी पायलट,अल्ताफ पठान,शाहरुख खोकर, फिरोज खोकर सेटी,  प्रकाश शर्मा,नारमल देवठिया, आबिद पठान,अकबर पठान, पप्पू प्रसाद,भंवर देवठिया, ताराचंद खारिया, संजय पचार,सुधांशु शर्मा, विकी सैन,सुनील देवठीया, चन्दू,ताराचंद बरवड़ दलीप सबलपुरा, मूलचंद वर्मा,चन्द्रप्रकाश, अनिल बरवड़, विनोद बरवड़, हनिस पठान,बृजेश , आवेज पठान, अफ़जल,प्रेम चंद ,प्रवीण देवठिया, शमशेर,अशोक कुमार, मोबिन,दलीप सेन,ओर भी गणमान्य लोग और गांव की युवा शक्ति उपस्थित रहे


Thursday 2 July 2020

फिल्म "ये है मेरा वतन" के सातवें पोस्टर से आयी बेपनाह मोहब्बत में जान देने की आवाज़

फिल्म "ये है मेरा वतन" के सातवें पोस्टर में "मृदुला महाजन"

लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन" के आज तक हमने जितने भी पोस्टर देखे हैं उनमे हमेशा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सामने वाले की जान लेने की कोशिश जाती रही है।

अभी तक हम पोस्टर पर लिखे डायलॉग से कुछ ना कुछ कहानी बनाने की कोशिश कर ही रहे थे कदम दर कदम मंजिल की ओर बढ़ ही रहे थे रास्ते पर चलते जा रहे थे कि अचानक हमारे सामने एक टी पॉइंट आ गया जहाँ से या तो हम या तो लेफ्ट जा सकते थे, या फिर राइट, लेकिन तभी फिल्म के अगले पोस्टर के डायलॉग से एक लड़की की आवाज आती है। पर यहाँ पहले की तरह जान लेने नहीं बल्कि जान देने की आवाज है, फिल्म के सातवें पोस्टर का डायलॉग है ...
"कसम खुदा की आपके इंतज़ार में कभी हमारी जान निकल जाएगी"
ये आवाज़ है फिल्म के सातवें पोस्टर के किरदार की, इस पोस्टर में नज़र आ रही हैं अभिनेत्री "मृदुला महाजन" जिन्होंने इस फिल्म में "फ़िदा" का किरदार निभाया है।

फिल्म में अब तक कहानी की डायलॉग में ही बात हो रही थी वो भी तलवार, गोली, बन्दूक, बारूद और शोलों की लेकिन पहली बार फिल्म में शोलों के ऊपर शबनम बरसती दिखी, जैसे अचानक पतझड़ के बाद बहार आ गयी हो।

फिल्म के पोस्टरों से नफरत पैदा करने वाले डायलॉग के बाद अचानक बेपनाह मोहब्बत वाले डायलॉग ने फिल्म की कहानी को लेकर और भी कौतूहल पैदा कर दिया है, अब पता नहीं अगले पोस्टर से क्या निकलता है। अब तो बस इंतज़ार है अगले पोस्टर का। अब देखते हैं फिल्म के डायरेक्टर हमें कहानी का कौन सा चौराहा दिखाते हैं .

- अरुण कुमार कमल
"मृदुला महाजन" के साथ लेखक, निर्माता, निर्देशक- "मुश्ताक़ पाशा"

Tuesday 30 June 2020

क्यूटेस्ट बेबी कॉन्टेस्ट का ख़िताब उदयपुर की स्वेच्छा शर्मा के नाम

सुदर्शना टाइम्स मिडिया कम्पनी द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्यूटेस्ट बेबी कॉन्टेस्ट का ख़िताब उदयपुर की स्वेच्छा शर्मा ने जीता। कम्पनी के डायरेक्टर राजकुमार लक्षकार के द्वारा इस प्रतियोगिता में राजस्थान से लगभग 550 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें उदयपुर,चित्तौड़,राजसमंद,अजमेर,कोटा,भीलवाड़ा के प्रतिभागियो ने भाग लिया।वेबसाइट पर ज्यादा लाइक के आधार पर स्वेच्छा शर्मा जहाँ इस प्रतियोगिता की विजेता रही वहीं रक्षीत लखारा और गोरिका जांगिड़ रनरअप रहे.

प्रतियोगिता का पूरा प्रबंध उदयपुर की आगामी एडवर्टाइज़िंग कंपनी ने सम्भाला।

Sunday 21 June 2020

ज़ी म्यूजिक वीडियो " पसंद आया " में देखने को मिलेगा "सभ्यता गिरी" का रोमांस

ब्यूटी विथ ब्रेन एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" का रोमांस अब ज़ी म्यूजिक वीडियो " पसंद आया " में देखने को मिलेगा।  जी हाँ ये म्यूजिक वीडियो २२ जून दोपहर १२ बजे "ज़ी म्यूजिक" पर रिलीज़ हो रहा है।

वैसे "सभ्यता गिरी" को एक बेहतरीन थियेटर एक्टर के तौर पर तो जाना ही जाता है पर सभ्यता थियेटर के अलावा टी वी सीरियल, वेब सीरीज़ और एडफिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

फिलहाल अनलॉक-१ में सभ्यता का रोमांस से भरपूर ये गाना इस बारिश में लोगों को जरूर रोमांटिक करने वाला है इस म्यूजिक वीडियो का नाम  नाम है "पसंद आया " अब जिस गाने का नाम ही पसंद आया हो उसे लोग क्यों नहीं पसंद करेंगे।

इस वीडियो के डायरेक्टर है "आनंद रावत" और गायिका हैं "प्रतिभा शर्मा" , रोमांस से भरपूर इस वीडियो में ब्यूटी विथ ब्रेन एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" के साथ नज़र आएंगे "भूषण पाटिल"।

पसंद आया वीडियो का निर्माण किया है AR प्रोडक्शन टीम ने और इसके कोरियोग्राफर हैं अजीत गाड़े।

Wednesday 17 June 2020

फिल्म "ये है मेरा वतन" के छठे पोस्टर से पाकिस्तान के नापाक इरादों को तहस नहस करते "शैलेन्द्र श्रीवास्तव"


फिल्म "ये है मेरा वतन" के छठे पोस्टर में "शैलेन्द्र श्रीवास्तव"

जैसे की आप जानते ही हैं लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन" के पोस्टर जैसे जैसे रिलीज़ होते जा रहे है वैसे वैसे लोगों की जिज्ञासा  फिल्म के प्रति बढ़ती जा रही है। शुरू से अब तक हम रिलीज़ हो चुके हम पांच पोस्टरों के बारे में जान चुके हैं …

अनलॉक के बाद अब छठा पोस्टर भी आ गया है और छठे पोस्टर से निकले हैं "शैलेन्द्र श्रीवास्तव" जिनका डायलॉग पाकिस्तान के नापाक इरादों को तहस नहस करता नज़र आ रहा है इस डायलॉग ने पाकिस्तान की वाट लगा दी
"वेलडन सर हमने पाकिस्तानी टेरेरिस्ट ट्रेनिंग कैम्प को तहस नहस कर दिया "

"शैलेन्द्र श्रीवास्तव" के इस डायलॉग से ये तो पता चलता है कि फिल्म में पाकिस्तानी टेरेरिस्ट ट्रेनिंग कैम्प को तहस नहस कर दिया गया पर कहानी को अब भी पूरी तरह से समझ पाना मुमकिन नहीं। क्यों कि पोस्टर अभी बाकी हैं मेरे दोस्त
देखते है मुस्ताक पाशा अब आगे के पोस्टर में किस कलाकार को कौन से किरदार में लेकर आते हैं और कौन सा डायलॉग अब कौन सी कहानी कहता है।
लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा"

Tuesday 16 June 2020

Rest in peace Sushant Singh Rajput… Om Shanti.. But your fight continues…

My appeal to the Government to launch a detailed investigation.

The suicide of Sushant Singh Rajput brings to the forefront a much bigger problem of what many of us have been dealing with. Exactly what might compel a person to commit suicide?? I fear his death is just the tip of the iceberg just like the #metoo movement was for a much bigger malaise in Bollywood.

The death of Sushant Singh Rajput brings under scanner the role YRF talent Management Agency might have played in pushing him towards his suicide but that is for the authorities to investigate. These people don’t make careers. They ruin your career and life. Having suffered personally for a decade, I can confidently say every Talent Manager and all Talent Management Agencies of Bollywood are a potential death Trap for Artists. They are all basically white collared Dalaals and everyone is involved. They all have an unspoken code of conduct they adhere to. Their one simple mantra is, “Hamaam me sab nange aur jo nange nahin hain, unko nanga karo kyonki agar ek bhi pakda gaya to sab pakde jayenge”. Following is mostly their modus Operandi.

First the talent scout(Casting Directors, etc.) working on a cut/commission spots a needy wild talent from out of Mumbai with little connections or property.

The talent is then lured with free invites to Bollywood parties and random Restaurant launches on the pretext of introducing them to celebrities. The Blinding glamour of celebs and lure of easy money is unleashed on the unsuspecting. Mind you they are all ignored and treated very badly at these parties so they feel demoralized and their self-confidence breaks.

Once the confidence is broken, the scouts offer them a multi-year exclusivity contracts and pressure them to sign-up for it by promising to protect them from predators or offering a pittance. Mind you, breaking these legal contracts means heavy penalties for these budding talents but the scout makes sure through bullying and coercion that there is very little option for the talent but to sign up.
Once the talent is signed up with the Talent management agency, they give up their right to exercise free choice and their discretion in any matter concerning career and they are made to work as bonded labor with very little money. Even if they are brave and manage to escape the clutches of their Talent Management agency somehow, they are systematically boycotted and their name smeared till they jump ship to another Agency in the hope of a better tommorrow.

But that tommorrow never comes. Their new agency turns out to be the same. Over a period of few years, mostly the prime of any actor, the talent is repeatedly broken till they either commit suicide or they succumb to Prostitution and escort services (Yes male escorts also) to feed the ego and sexual appetite of the rich and powerful, not just in Bollywood but also in Corporate world and politics.

My experience is no different. I have experienced exploitation and bullying first hand
Arbaaz Khan on Dabangg and ever since. So here is my story 10 years after Dabangg. The reason I moved out of making Dabangg 2 ten years ago is because Arbaaz Khan in collusion with Sohail Khan and family was trying to take control of my career by bullying me. Arbaaz Khan sabotaged my second project with Shree Ashtavinayak Films that I was signed up with by personally calling their head Mr. Raj Mehta and threatening him with dire consequences if they made a film with me. I had to return the signing money to Shree Ashtavinayak films and moved to Viacom Pictures. They did the same thing. Only this time the sabotager was Sohail Khan and he intimidated the then Viacom CEO Vikram Malhotra. My project was sabotaged and I was made to return my signing fee of Rupees 7 Crores plus interest of Ninety odd lacs. Its only then that Reliance Entertainment came to my rescue and we forged an enduring partnership for my film Besharam.

But lo behold... Mr. Salman Khan and family sabotaged the release of the film and got their PROs to run a sustained negative smear campaign against me and my film BESHARAM before release. This scared the distributors from buying my film. Reliance Entertainment and I were capable and courageous enough to release the film ourselves but the battle had just begun. My enemies, which there were many ran a sustained negative Trolling and badmouthing campaign against the film till the Box Office of my film collapsed. But to their horror, Besharam had still netted 58 crores before it went out of theaters.

So they fought on... They sabotaged the Satellite release of the film that was pre-sold to Mr. Jayanti Lal Gada who was the main agregator for Zee Telefilms those days. With Reliances goodwill, they were able to re-negotiate the satellite rights sale with Gada for a much lesser price.

Over the next few years, all my projects and creative endeavors have been sabotaged and I have been repeatedly threatened with life and rape threats given to/for the female members of my family.

The sustained gaslighting and bullying destroyed my mental health and that of my family and led to my divorce and breaking up of my family in 2017. They erred and sent some of these threats as texts, sent to me as sms from several numbers. Armed with evidence, I went to the police in 2017 to file an FIR which they refused to register but registered a non-cognizable complaint. When the threats continued, I forced the police to trace the numbers but they couldn't be traced back to Sohail Khan(the suspected sender). My complaint remains open to date and I still have all the evidence.

My enemies are sharp, cunning and always attack me from the back and stay Hidden. But the best part is after 10 years, I know who my enemies are. Let it be known that they are Salim Khan, Salman Khan, Arbaaz Khan and Sohail Khan. There are many other small fry’s but Salman Khan family is the head of this venomous serpant. They use a clever mix of their ill-gotten money, political clout and connections with the underworld to intimidate anyone and everyone. Unfortunately truth is on my side and I am not going to give up like Sushant Singh Rajput. I refuse to cow down and will fight on till I see the end of either them or me. Enough tolerance. It's time to fight back.

So this is not a threat, it’s an open challenge. Sushant Singh Rajput has moved on and I hope he is happier wherever he is but I will make sure that no more innocent will kill himself over lack of work with dignity in Bollywood. I hope suffering actors and creative artists will share my post on various social media platforms as will the media and people who patronize the entertainment industry.

Warm regards,

Abhinav Singh Kashyap
Simply Sushant... a simple memory with Singh Sahab

Monday 8 June 2020

फिल्म "ये है मेरा वतन" के पांचवे पोस्टर से खड़ा हुआ ये बवाल !


फिल्म "ये है मेरा वतन'' के चौथे पोस्टर में "राणा जुंग बहादुर"

जैसे की आप जानते ही हैं लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन" के पोस्टर जैसे-जैसे रिलीज़ होते जा रहे है वैसे-वैसे लोगों की जिज्ञासा फिल्म के प्रति बढ़ती जा रही है। शुरू से अगर हम रिलीज़ हो चुके पोस्टरों पर नज़र डालें तो...

सबसे पहले "प्रमोद माउथो" अपने पोस्टर में कह रहे हैं...
"हम तो खुशकिस्मत थे कि पाकिस्तान आ गए उनके बारे में सोचो जो नहीं आ पाए…।"

इसके बाद "यशपाल शर्मा" ने अपने पोस्टर में कहा...
"तुम पाकिस्तान तो चले गए ! मगर पाकिस्तानी आज तक नहीं कहलाये मुहाजिर कहलाते हो मुहाजिर"

तीसरे पोस्टर में "विष्णु शर्मा" ने कहा...
"इससे पहले की टेरेरिस्ट अपना ट्रेनिंग कैंप छोड़ कर जाये हम अपने मिसाइल उनपर छोड़ देंगे"

जहर उगलते चौथे पोस्टर में शक्कू राणा ये कहते हुए नज़र आये...
"इस आग से पाकिस्तान को जलाओगे क्या ?, बचाके रखो इसे इंडिया को जलाने के लिए"

अनलॉक के बाद अब पांचवा पोस्टर आ गया है और पांचवे पोस्टर से निकले हैं "राणा जंग बहादुर" जिनके मुंह से निकला ये डायलॉग वतनपरस्ती पर खड़ा करता है कई सवाल ! राणा के मुँह से निकला ये विवादित सवाल...
"ओये कबूतरा !! ईद के दिन गले मिलने से घबरा रहा है कहीं तूने कमर पे बम तो नहीं बांध रखा है ? "

श्रोतागण हम तो सचमुच कन्फुज हो गए है इस घडी,
देखते है मुस्ताक पाशा कहाँ से कहाँ जोड़ते हैं वतनपरस्ती की कड़ी।

- अरुण कुमार कमल 
लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा"

प्रणव पांडे छोटे पर्दे एवं रैंप शो में जल्दी नजर आएंगे


यूपी गोरखपुर के उभरते मॉडल एवं एक्टर प्रणव पांडे नये टीवी सीरियल शो एवं रैंप शो में जल्दी नजर आएंगे | प्रणव पांडे नये रैंप शो एवं टीवी सीरियल के लिए कर रहे हैं तैयारी | प्रणव पांडे कोरोना के बाद नये सीरियल में नजर आएंगे | प्रणव पांडे के नये  सीरियल की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी | प्रणव पांडे कोरोना के चलते अभी अपने घर गोरखपुर ही है | अभी वह घर पर ही अपने फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं | इसके अलावा प्रणव पांडे आने वाले मॉडलिंग के शो में रैंप पर उतरेंगे |

प्रणव पांडे इससे पहले भी सीरियल में काम कर चुके हैं | प्रणव पांडे ने यह है मोहब्बतें सीरियल में किरदार निभाया है | इसके अलावा उन्होंने मॉडलिंग में भी खिताब जीते हैं | प्रणव पांडे इसके साथ ही साथ मार्शल आर्ट के नेशनल प्लेयर हैं जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया ब्रोंज मेडल भी हासिल किया है | प्रणव पांडे को बचपन से ही मॉडलिंग, एक्टिंग, मार्शल आर्ट, में रुचि थी | प्रणव पांडे का सपना टीवी सीरियल में काम करना एवं अपना एवं अपने माता पिता का  नाम रोशन करना है |

एक्ट्रेस नेहा बंसल के जन्मदिन पर मोदी सरकार का तोहफा


कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन है । ऐसे में लोगो की सुरक्षा के मद्देनजर बहुत सारी  पाबंदियां भी लगी हुई है । लेकिन देश मे अब 8 जून से लॉक डाउन हटाकर अनलॉक कर दिया है । इसी दिन ऐक्ट्रेस नेहा बंसल का जन्मदिन भी है । मोदी सरकार की तरफ से नेहा बंसल के लिए इससे बड़ा तोहफा और क्या हो सकता है । अनलॉक में देश मे कुछ जगह को खोलने की रियायत दी गयी है ।

नेहा बंसल हर वर्ष अपना जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मानती है , जिसमे बॉलीवुड की तमाम हस्तियां उपस्थित होकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देती है । लेकिन मुम्बई में अभी भी लॉक डाउन है ,इस लिए नेहा बंसल इस बार अपना जन्मदिन किसी होटल में सेलिब्रेट न करके घर पर ही अपना जन्मदिन मनाएगी । बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उनके जन्मदिन पर उन्हें वीडियो मैसेज के जरिये जन्मदिन की बधाई दी है । जिसमे सुनील पाल, अहसान कुरेशी , गुलशन पांडे, राकेश बेदी,अवतार गिल जैसे बॉलीवुड के कई सितारे शामिल है।

Friday 5 June 2020

उदयपुर के लवेश व्यास टी सीरीज एवं ज़ी म्यूजिक पर आने वाले गाने में लीड रोल की भूमिका निभाएंगे


उदयपुर के उभरते मॉडल एवं एक्टर लवेश व्यास कोरोना के बाद आने वाले जी म्यूजिक एवं टी सीरीज पर आने वाले गाने में लीड रोल की भूमिका निभाएंगे |  उदयपुर के लवेश व्यास का नया आने वाला गाना वेडिंग थीम पर होगा | इस गाने की शूटिंग दिल्ली में होगी | इस गाने के लिए लवेश व्यास कोरोना के समय में भी तैयारी में जुट गए हैं | इस गाने की शूटिंग से पहले लवेश व्यास फिटनेस को लेकर काफी ध्यान रख रहे हैं | लविश व्यास इससे पहले भी सॉन्ग में काम कर चुके हैं | लविश व्यास ने कई मॉडलिंग के सामने भाग लिया हैं एवं कई मॉडलिंग के शो में खिताब जीता है | उदयपुर के लवेश व्यास मिस्टर यूनिवर्स एवं मिस्टर इंडिया रंग का खिताब जीत चुके हैं | लवेश व्यास ने बताया कि जी म्यूजिक एवं टी सीरीज पर वेडिंग थीम पर आने वाले गाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है | लवेश व्यास को शुरू से ही मॉडलिंग में रुचि थी |

Thursday 4 June 2020

प्रवासी मजदूरों के सुपर हीरो "सोनू सूद"


सोशल मीडिया पर सोनू सूद की खूब चर्चा हो रही है कि लोग उन्हें हॉलीवुड सुपरहीरोज से भी बड़ी उपाधि दे रहे हैं। उनकी मदद के जरिए घर पहुंचे लोगों ने उन्हें "रियल हीरो" (असल जिंदगी के नायक) की उपाधि दी है। वहीं कुछ लोग तो इस मुश्किल हालात में इस मदद से इतने भावुक हो गए कि उन्होंने सोनू को साक्षात भगवान का दर्जा दे दिया है।

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सोनू की इस पहल की खुलकर प्रशंसा की है। सोनू सूद से सोशल मीडिया पर जो भी उनसे संपर्क कर गुहार लगा रहे हैं सोनू खुद उन्हें जवाब देकर मदद का भरोसा दे रहे हैं। इन दिनों सोनू का ट्विटर अकाउंट ऐसे ही संदेशों से भरा पड़ा है।

सोनू को हजारों की संख्या में मदद के लिए संदेश आ रहे हैं। सोनू ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सोनू लगातार 20-20 घंटों तक लोगों के बीच रहकर प्रवासियों की मदद कर रहे हैं।


अबू असीम आज़मी ने मजदूरों को भेजा उनके गांव

समाजवादी पार्टी के मुम्बई/महाराष्ट्र अध्यक्ष व आमदार अबु आसिम आज़मी और रुखसाना सिद्दीकी ने मिलकर फंसे हुए मजदूरों को उनके गांव भेजने में उनकी मदद की इसके अलावा इन्होने मजदूरों के भोजन का भी इंतजाम किया।

२९ मई शुक्रवार को गोरखपुर, जौनपुर (यूपी) के लिए 2 ट्रेन बुक कर गोवंडी शिवाजी नगर, और अन्य इलाको के प्रवाशी मजदूरों को गांव भेजा, इस महत्वपूर्ण काम को खुद आमदार अबु आसिम आज़मी ने मुंबई के वार्ड-नंबर 136 की नगर सेविका रुखसाना सिद्दीकी के साथ मिलकर किया।

इस नेक कार्य में अबुआसिम आज़मी और रुखसाना सिद्दीकी के साथ अन्य नगरसेवक, नगरसेविका और कार्यकर्ताओं ने मिलकर तिलक नगर स्टेशन पर पहुंच कर प्रवासी मज़दूरों को ट्रेन में बिठाने के लिए सहायता की साथ ही उन्हें खाना, पानी, मास्क, सेनिटाइजर, भी दिया गया गांव जाने वाले सभी लोगो ने आमदार अबु आसिम आज़मी और रुखसाना सिद्दीकी के काम की सराहना की और दुआओं से नवाजा।

कोरोना संकट के चलते मजबूर और बेबस मजदूरों को जहाँ एक तरफ सोनू सूद बसों और हवाई जहाज से उनके घर पंहुचा रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ अबू असीम आज़मी भी इस नेक काम को करने में पीछे नहीं हैं।
कोरोना काल में एक मसीहा की तरह बेबस मजदूरों के बीच आये इन दोनों कोरोना वारियर को दुनिया सलाम कर रही है अपनी तिजोरी में अरबों रुपये को ताला लगा के बैठे कुछ कंजूस लोगों को इनसे इंसानियत का पाठ सीखना चाहिए।
- अरुण कुमार कमल

Monday 1 June 2020

"आप कि आवाज़ फाउंडेशन" की तरफ़ से गरीब परिवारों को बांटा गया राशन


पूरे देश मे जिस तरह कोरोना जैसी बीमारी के फ़ैल जाने से खलबली मच गयी है और साथ ही साथ पूरे देश में लाकडाउन के चलते हज़ारों लाखों गरीब परिवार अस्त व्यस्त हो गये है इन हालत को देखते हुए अन्जन गोस्वामी और पुस्पा गोस्वामी ने "आप कि आवाज़ फाउंडेशन" की तरफ़ से मालवणी के आज़मी नगर और अम्बुजवादी मे लगभग 5500 हजार से भी ज्यादा जरुरतमंद और गरीब परिवार को राशन बांटा।

गौरतलब हो की हो कि इस सराहनीय कार्य को देखते हुए  सिविलियन एंड होमगार्ड के ऑल इंडिया प्रेजिडेंट परवेज शैख़ तथा मुम्बई दार्शिनिक के सम्पादक श्री कल्यान जी जाना के हाथों द्वारा "आप कि आवाज़ फाउंडेशन" के आल इंडिया प्रेजिडेंट और "आप कि आवाज़ के संपादक अन्जन गोस्वामी और वाइस प्रेजिडेंट तथा सहसंपादक पुस्पा गोस्वामी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी लोगों ने अन्जन गोस्वामी और पुस्पा गोस्वामी को इस अच्छे काम के लिए बधाई दी है।

- अमित कुमार (ONI-News Agency)