Showing posts with label breaking news. Show all posts
Showing posts with label breaking news. Show all posts

Thursday, 7 November 2019

लेकसिटी के “लवेश व्यास” ने सेकंड रनर अप का खिताब किया अपने नाम |


 आरके कास्टिंग के मॉडल लवेश व्यास ने पुणे के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता मिस्टर \ मिस यूनिवर्स 2019 में लेकसिटी के लवेश व्यास ने मिस्टर यूनिवर्स 2019 का खिताब जीता | इस प्रतियोगिता में सभी शहर में ऑडिशन के बाद फिनाले के लिए टॉप 15 मॉडल को सेलेक्ट किया गया | और फिनाले में अच्छी परफॉर्म के आधार पर उन्होंने टॉप 5 में जगह बनाई एवं मिस्टर यूनिवर्स का सेकंड रनर अप का खिताब जीता | इसी के साथ लवेश व्यास को "मिस्टर परफेक्ट स्किन" का खिताब भी मिला | और  लवेश व्यास ने लेक सिटी का नाम ऊंचा किया | लेकसिटी के लवेश व्यास इससे पहले भी मिस्टर मॉडल ऑफ इंडिया  2019 का खिताब जीत चुके हैं और साथ ही साथ कई मॉडलिंग के शो और ऐड भी कर चुके हैं | इस शो के बाद वे दिसंबर में होने वाली मिस्टर ग्लोबल इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी में है |