Showing posts with label जालम. Show all posts
Showing posts with label जालम. Show all posts

Tuesday, 12 October 2021

उदयपुर के उभरते एक्टर आशीष कुमावत पंजाबी सॉन्ग " जालम " में लीड रोल में निभाएंगे किरदार | शीघ्र रिलीज होगा गाना |

 

जय श्रीनाथ फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे सॉन्ग " जालम " में उदयपुर के उभरते एक्टर आशीष कुमावत लीड रोल में   भूमिका निभाएंगे | यह गाना शीघ्र ही पंजाबी म्यूजिक लेबल ब्लैक n वाइट म्यूजिक पर रिलीज होगा | इस गाने में आशीष कुमावत के साथ लीड रोल में फीमेल एक्ट्रेस प्रीत कौर है | एवं इस गाने में विलेन का किरदार रॉक राहुल निभा रहे हैं | इस गाने को आवाज फेमस पंजाबी सिंगर विक्की डीएसपी एवं रूबी गिरवाल ने दी है | इस गाने का डायरेक्शन राकेश शर्मा ने किया है | इस गाने की सिनेमैटोग्राफी सुमित सिद्धू ने की है | इस गाने की शूटिंग उदयपुर में हुई हैं | आशीष कुमावत कई वर्षों से एक्टिंग एवं लाइन प्रोडक्शन शूटिंग में कार्य कर रहे हैं | उन्होंने इससे पहले भी कहीं गाने एवं शूटिंग में लाइन प्रोडक्शन के रूप में कार्य किया है | आशीष कुमावत कई वर्षों से मुंबई में कड़ी मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं | वे जल्दी अपना एक म्यूजिक लेबल लॉन्च करने वाले हैं जिन से सभी कलाकारों को एक बड़ा मंच मिल सके | आशीष कुमावत का जन्म प्रतापगढ़ में हुआ वे कई वर्षों से उदयपुर में रहकर एक्टिंग एवं शूटिंग में लाइन प्रोडक्शन कि शुरुआत करी फिर उन्होंने मुंबई का रुख देखा कई वर्षों से मुंबई में कार्य कर रहे हैं वह अपने माता-पिता एवं उदयपुर का नाम रोशन कर रहे हैं |