प्रसिद्ध डॉक्टर, फिल्म डायरेक्टर और समाजसेवी डॉ भानु प्रताप सिंह को दिल का दौरा पड़ने से रायपुर में २० दिसंबर कि रात्रि में निधन हो गया
रायपुर, दिसंबर 23: महात्मा गाँधी के डाक टिकट, फोटो और सिक्के के संग्रहण करने वाले प्रसिद्ध समाज सेवी, फिल्म डायरेक्टर और प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ भानु प्रताप सिंह का दिनांक 20 दिसंबर रविवार को रात्रि 2 बजे दिल का दौरा पड़ने से रायपुर में निधन हो गया है।
भानु प्रताप सिंह के पुत्र आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पिताजी को दिसंबर 20 कि रात्रि 2 बजे हार्ट अटैक हुवा और जिसके बाद उन्हें रामकृष्णा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार दिनांक 21 दिसंबर को शमशान घाट राजेंद्र नगर रायपुर में किया गय। डॉ भानु प्रताप सिंह अपने पीछे पत्नी पुष्पलता सिंह और पुत्र आदित्य सिंह को छोड़कर चले गए। वर्तमान में डॉ भानु प्रताप सिंह Dr Bhim Rao Ambedkar Memorial Hospital रायपुर में कॉन्ट्रैक्ट पर सीनियर मेडिकल अफसर के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे।
उनकी निधन कि खबर से पूरे डॉक्टर्स समुदाय और कला जगत में शोक व्याप्त हो गया है। डॉ भानु प्रताप सिंह ने अपनी पहली फिल्म मंतोस्तान बनायीं थी जिसके वे डायरेक्टर एंड प्रोडूसर थे।
डॉ भानु प्रताप सिंह अपने पुत्र आदित्य सिंह के साथ शार्ट फिल्म्स बनाया करते थे जिसके लिए वे कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किये गए थे । डॉ भानु प्रताप सिंह 50,000 से अधिक प्रकार के 2,50,000 से अधिक गाँधी के सिक्के, फोटो और डाक टिकट का संग्रहण किये थे। डॉ भानु प्रताप सिंह महात्मा गाँधी पर एक फिल्म बना रहे थे जिसको अब उनके पुत्र आदित्य सिंह पूरा करेंगे। डॉ भानु प्रताप सिंह छत्तीसगढ़ मुद्रा परिषद्, छत्तीसगढ़ फिलाटेलिक सोसाइटी और श्री सियाराम सेवा संसथान के संस्थापक अध्यक्ष थे। डॉ भानु प्रताप सिंह ब्लड डोनेशन कैंप और अन्य सोशल कार्य किया करते थे।
**
No comments:
Post a Comment