Thursday 4 June 2020

अबू असीम आज़मी ने मजदूरों को भेजा उनके गांव

समाजवादी पार्टी के मुम्बई/महाराष्ट्र अध्यक्ष व आमदार अबु आसिम आज़मी और रुखसाना सिद्दीकी ने मिलकर फंसे हुए मजदूरों को उनके गांव भेजने में उनकी मदद की इसके अलावा इन्होने मजदूरों के भोजन का भी इंतजाम किया।

२९ मई शुक्रवार को गोरखपुर, जौनपुर (यूपी) के लिए 2 ट्रेन बुक कर गोवंडी शिवाजी नगर, और अन्य इलाको के प्रवाशी मजदूरों को गांव भेजा, इस महत्वपूर्ण काम को खुद आमदार अबु आसिम आज़मी ने मुंबई के वार्ड-नंबर 136 की नगर सेविका रुखसाना सिद्दीकी के साथ मिलकर किया।

इस नेक कार्य में अबुआसिम आज़मी और रुखसाना सिद्दीकी के साथ अन्य नगरसेवक, नगरसेविका और कार्यकर्ताओं ने मिलकर तिलक नगर स्टेशन पर पहुंच कर प्रवासी मज़दूरों को ट्रेन में बिठाने के लिए सहायता की साथ ही उन्हें खाना, पानी, मास्क, सेनिटाइजर, भी दिया गया गांव जाने वाले सभी लोगो ने आमदार अबु आसिम आज़मी और रुखसाना सिद्दीकी के काम की सराहना की और दुआओं से नवाजा।

कोरोना संकट के चलते मजबूर और बेबस मजदूरों को जहाँ एक तरफ सोनू सूद बसों और हवाई जहाज से उनके घर पंहुचा रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ अबू असीम आज़मी भी इस नेक काम को करने में पीछे नहीं हैं।
कोरोना काल में एक मसीहा की तरह बेबस मजदूरों के बीच आये इन दोनों कोरोना वारियर को दुनिया सलाम कर रही है अपनी तिजोरी में अरबों रुपये को ताला लगा के बैठे कुछ कंजूस लोगों को इनसे इंसानियत का पाठ सीखना चाहिए।
- अरुण कुमार कमल

No comments:

Post a Comment