Wednesday 25 October 2023

प्रेम शुक्ला के हाथों से 'मोदी राज में हार्दिक' के अगले कार्टून का विमोचन

अमृत महोत्सव के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 निर्णायक महाकार्यों के व्यंग चित्र का विमोचन

अरुण कुमार कमल / मुंबई

भारत के 75 वे अमृत महोत्सव के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 निर्णायक कार्य को प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत किया जा रहे , ये कार्टून व्यंग चित्रकार राज पाटिल ने बनाये हैं।

इसी कड़ी में दशहरा के मौके पर स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन के कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दैनिक सामना अखबार के पूर्व संपादक प्रेम शुक्ला के हाथों से 'मोदी राज में हार्दिक' के अगले कार्टून का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर जाने माने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली भी उपस्थित हुए, स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया सहित सह सम्पादिका रश्मि दवे, दैनिक जागरण जंक्शन अखबार के संपादक आशुतोष गुप्ता, श्रध्धा रायबन आदि लोग उपस्थित हुए।



 

Thursday 19 October 2023

योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में अयोध्या के श्रीराम को फिल्माएंगे सांसद और अभीनेता रवि किशन !

गोरखपुर 18 2023 । पावन धाम अयोध्या जी में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन में अब अधिक समय नहीं बचा है, आगामी जनवरी 2024 में होने वाले इस उद्घाटन समारोह को लेकर हर कोई अपने स्तर से भिन्न भिन्न स्वरूप में तैयारियों में मग्न हो गया है । हिन्दू धर्म से जुड़े सबसे बड़े तीर्थस्थल अयोध्या धाम को लेकर हर किसी के मन मे उत्साह और उमंगों ने नए तरंगों का संचार किया है , ऐसे में भाजपा के गोरखपुर से लोकसभा सदस्य सांसद रवि किशन एक श्रीराम भक्ति में सराबोर गीत अयोध्या के श्रीराम की शूटिंग आगामी 21 और 22 ऑकटूबर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर और अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में करने आ रहे हैं । गोरखपुर के राजघाट में इस गाने की शूटिंग की जाएगी । सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि हिंदुत्व की इस अलख में रवि किशन मुख्य किरदार अदा करने आ रहे हैं , और इस गाने के बैकग्राउंड में लगभग 500 डांसरों का इस्तेमाल किया जाने वाला है । कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता ने इस गाने के कोरियोग्राफी की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दिया है । यह उनके कैरियर की भी सबसे बड़ी उपलब्द्धि साबित होने वाली है ।

जब से रवि किशन गोरखपुर से सांसद बने हैं तभी से वो हर एक मंच पर हिन्दू हित की बातें करते रहते हैं । उन्होंने अपने संसदीय कार्य के साथ साथ सम्पूर्ण हिंदुस्तान में अपने हिन्दू धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा और भक्ति का अनूठा जागरूकता वाला माहौल तैयार किया हुआ है । इस कार्य मे उन्हें भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आशीर्वाद भी हासिल है । सांसद रवि किशन ने इस बाबत बात करते हुए बताया कि हम तो बसुधैव कुटुम्बकम की परंपरा का निर्वहन करने वाले लोग हैं । हमें सम्पूर्ण मानवजाति की चिंता लगी रहती है, हम प्रभु श्रीराम से यही प्रार्थना करते रहते हैं कि सारी दुनिया मे हिंदुत्व का परचम लहराए और हर जगह प्राणियों में सद्भावना हो । मेगास्टार रवि किशन यह भी कहते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री जी आज हिंदुत्व का अलख सारी दुनिया मे जगा रहे हैं दुबई में भी स्वामी नारायण मंदिर की स्थापना करा चुके हैं ,

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भी दिल्ली के अक्षरधाम में दर्शन करा चुके हैं । ऐसे में जब हम मानवता की बात करते हैं तो यह सम्पूर्ण विश्व की मानव जाति की बात होती है । हम अहिंसा के पुजारी को मानने वाले लोग हैं, और हमारे प्रधानमंत्री जी भी इसी राह पर चलने के लिए बारबार हमें प्रेरित करते रहते हैं । हिन्दू धर्म हमें यही शिक्षा भी देता है । हम हर मौसम में अपनी परंपराओं को जीवंत रखने के लिए मौसम अनुकूल पर्व और त्योहार मनाते हैं । इसमें हिंदुत्व के हर रूप का दर्शन हो जाता है ।  

हिंदुत्व की अलख जगाती इस भक्तिमय प्रस्तुति अयोध्या में श्रीराम के निर्माता हैं निरंजन कुमार सिन्हा, जिसके निर्देशक हैं माधव एस राजपूत , मीनाक्षी एसआर व प्रणव वर्त के लिखे व माधव एस राजपूत की आवाज में रिकॉर्ड हुए भक्तिमय गीत को संगीत भी माधव एस राजपूत ने ही दिया है । इसके क्रिएटिव डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर हैं शकील रेहान खान, कोरियोग्राफर हैं रिक्की गुप्ता । व पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला ।

प्रस्तुति:- अरुण कुमार कमल


स्टार सुदीप पांडे की चांदनी सिंह व जोया खान के साथ फिल्म "अनाड़ी सजना" और दो अन्य फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी।

यूँ तो भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में आजकल बन रही हैं और उसमें एक से बढ़कर एक  अभिनेता भी आपको नज़र आते हैं लेकिन इनमें बहुत सारे ऐसे अभिनेता हैं जिनके प्रदर्शन/परफॉर्मेंस में निरंतरता का नितांत अभाव है , कोई एक फ़िल्म तो कोई दो फिल्में करने के बाद मार्केट से गायब ही हो गया। इस इंडस्ट्री में वही अभिनेता लम्बे समय तक टिके हुए हैं जिनके अभिनय में दम है और उनकी फिल्मों ने अतीत में लोगों का काफी भरपूर मात्रा में मनोरंजन किया हुआ है । आज बात होगी भोजपुरी फिल्म ''भोजपुरिया दरोगा'' और ''भोजपुरिया भईया'' के नाम से आई भोजपुरी फिल्मों के दमदार अभिनेता सुदीप पांडेय की ।  

भोजपुरी फिल्मों में सुडौल और गठीले शरीर वाले भोजपुरी फिल्म अभिनेता सुदीप पांडे एकसाथ तीन बड़ी भोजपुरी फिल्मों को लेकर जबरदस्त वापसी कर रहे हैं। एसपीएस मूवीज एन्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली उनकी आगामी भोजपुरी फिल्म 'अनाड़ी सजना' और अन्य दो फिल्मों की शूटिंग 30 अक्टूबर से शुरू होगी, जो कि शूटिंग पहले मुंबई और फिर उत्तर प्रदेश में की जाएगी । इन फिल्मों की घोषणा नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मुम्बई में की गई । सुदीप पांडेय की अगली दो फिल्मो के शीर्षक की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी । 

विगत सालों में सुदीप पांडेय ने एक दौर में भोजपुरी सिनेमा को बड़ी बड़ी हिट फिल्में दिया है और उनकी हर फिल्म में जबरदस्त एक्शन और रोमांस का डबल डोज हुआ करता था । अब देखने वाली बात ये है कि इस भोजपुरी फिल्म ''अनाड़ी सजना'' सहित आगामी फिल्मों में वे किस तरह की कहानी पर काम करने वाले हैं । उनका टेस्ट हमेशा से एक्शन प्रधान फिल्में रहने के कारण दर्शक इसबार भी उनसे कुछ उसी प्रकार की उम्मीद कर रहे हैं । 

इन फिल्मों के बारे में बात करते हुए मुम्बई में सुदीप पांडेय ने बताया कि यह फ़िल्म भी मौजूदा दौर की बाकी फिल्मों से थोड़ा हटकर ही होगी और इसमें भी एक्शन , कॉमेडी और रोमांस का कॉम्बो पैक देखने को मिलेगा । तीनों फिल्मों की मुख्यतः शूटिंग उत्तर प्रदेश में ही की जाएगी। इन फिल्मों की शूटिंग को लेकर  मुम्बई में ही वर्कशॉप लगाकर इसके सभी फ़िल्म से जुड़े कास्टिंग और टेक्निकल स्टाफ ने कड़ी मेहनत शुरू कर दिया है 


फिल्म में अपने अभिनय को लेकर उतसाहित मुख्य अभिनेत्री चांदनी सिंह और जोया खान ने मुंबई में मीडिया वालों से बात करते हुए बताया कि उन्हें सुदीप पांडे के साथ काम करने का मौका पहली बार मिला है, जो अपने आप में काफी रोमांचक साबित होने वाला है। इसके पहले लगभग सभी बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने के बाद अब सुदीप पांडेय के साथ काम करने का मौका मिला है । हम जानते हैं कि सुदीप पांडेय हमेशा एक सुलझे हुए अभिनेता के तौर पर काम करते हैं और हमेशा अपने यूनिट को खुश रहते हुए देखना चाहते हैं । 


फिल्म जगत के लोग बोलते है की उनके सेट पर पार्टी और मजा मस्ती करते हुए शूटिंग का समय कैसे निकल जाता है पता ही नहीं चलता, अब इस चीज को हम भी नजदीक से महसूस करने वाले हैं । इस फ़िल्म में उनके साथ काम करके बहुत मजा आने वाला है । 

फिल्म अनाड़ी सजना का निर्देशन दिलावेज़ खान करने वाले हैं , वहीं सिनेमेटोग्राफर प्रमोद पांडे और लेखक ए पी मोहन के साथ संदीप कुशवाहा होंगे। फ़िल्म में संगीत अमन श्लोक और लाल सिन्हा ने दिया है वहीं गीत फणींद्र राव, राजेश मिश्रा और राकेश सिंह ने लिखे हैं। फिल्म में सुदीप पांडे, चांदनी सिंह, जोया खान, अयाज खान, शकीला मजीद, गिरीश शर्मा, प्रमोद सोनी, पंकज मेहता, मनोज द्विवेदी, आर्यन बाबू, विजया लक्ष्मी सिंह, स्वीटी सिंह, लक्ष्मीकांत पांडे, संजीव पांडे, उमा पाठक, अनु पांडे, वेद सिंह, के साथ श्रीकांत प्रत्युष भी अपने अभिनय से लोगों का मन मोहने वाले हैं। 

इन अभिनेताओं के साथ-साथ लोकप्रिय भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय और नेहा निष्ठा सुदीप पांडे के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर अभिनय करते हुए नज़र आएंगी । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।

प्रस्तुति : अरुण कुमार कमल 

मास्क टीवी ओटीटी पर जल्द होगा लघु फ़िल्म रामनामी समुदाय का प्रीमियर !



मास्क टीवी ओटीटी अपने नए नए कंटेंट को लेकर हमेशा चर्चा का केंद्रबिंदु बना रहता है। अब इस प्लेटफ़ॉर्म पर भगवान राम की भक्ति में लीन रहने वाले, और  समाज के सबसे निचले तबके से संबंध रखने वाले सम्प्रदाय रामनामी संप्रदाय के ऊपर बनी लघु फिल्म का प्रीमियर किया जाएगा । कहते हैं कि इस सम्प्रदाय की स्थापना भगवान परशुराम ने किया था । इस रामनामी संप्रदाय के लोग अपने शरीर पर ही राम नाम गुदवाकर भगवान राम की आराधना में लीन रहते हैं । राम नाम का शॉल ओढ़ाते हैं , और मोर पंख से बने मुकुट पहनते हैं । मास्क टीवी ओटीटी पर अभी हाल फिलहाल में रिलीज़ हुई वेबसिरिजों ने अच्छी खासी व्यूवरशिप व टीआरपी बटोरी थी , और अब उसी कड़ी में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रामनामी समुदाय के नाम पर बनी इस लघु फिल्म का प्रीमियर होने जा रहा है ।  

रामनामी समुदाय वास्तव में सामाजिक विभेद के दुष्परिणामों को इंगित करती हुई और एक समुदाय द्वारा अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा भाव को अन्यत्र तरीके से प्रस्तुत करने का तरीका भी सिखाती है । इसमें किसी के प्रति भी अहंकार और विद्वेष की कोई गुंजाइश नहीं है । 

विजेंद्र प्रताप बरेठ और तौसीफ आलम द्वारा लिखित, "रामनामी समुदाय" गरीबी और भेदभाव की दोहरी चुनौतियों का सामना करने वाले एक समर्पित व्यक्ति सुखीराम की कहानी कहती हुई लघु फिल्म है । इस कहानी के जरिये हम रामनामी समुदाय की परेशानियों और चुनौतियों से भी रूबरू होंगे । इसमें उनकी जीवन शैली और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा ।  

दरअसल मानवीय भावनाओं को संवेदनात्मक रूप से उजागर करने वाली कहानियों को प्रदर्शित करके मास्क टीवी सहानुभूति, समझ और एकता की दिशा में बाकी के प्लेटफार्म से एक कदम आगे चल रही है । और आज के युग मे यह अपनेआप में बहुत बड़ी सफलता है की आप दर्शक वर्ग के मिज़ाज को भांप गए हैं । यदि दर्शकों की पसन्द और नापसंद का इतना ख्याल रखा जाए तो दर्शकों के लिए सम्पूर्ण मनोरंजन इकट्ठे ही मिल सकता है । जो कि करने में मास्क टीवी सफल है ।  

मास्क टीवी ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट के अनुसार “रामनामी समुदाय “ के माध्यम से हम समाज के एक उपेक्षित तबके की कठिनाइयों परेशानियों को उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं और यह भी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे यह समुदाय इतनी परेशानियों के बावजूद भी भगवद्भक्ति में एकाग्रचित होकर लीन है । अब आप सभी इस रामनामी समुदाय के जरिये एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार रहें 

Sunday 15 October 2023

सिमरम आहूजा के म्यूजिक वीडियो "बजा बजा ढोल बजा" म्यूजिक वीडियो की लॉन्चिंग

खाओ पियो रेस्टॉरेंट में सिमरम आहूजा "बजा बजा ढोल बजा" की लॉन्चिंग

अरुण कमल / मुंबई 

पी बी म्यूजिक कंपनी ने लक्मे सलून वापी के साथ एसोसिएशन में निर्मित अपने म्यूजिक वीडियो "बजा बजा ढोल बजा" की लॉन्चिंग मुंबई के खार स्थित खाओ पियो रेस्टॉरेंट में की। 

नवरात्री के गरबा के अवसर पर निर्मित इस गाने में जानी मानी इंटरनेशनल एंकर और गरबा डांसिंग क़्वीन सिमरम आहूजा नज़र आएँगी। इस गाने को गाया है प्रेम भारतीय ने और इस वीडियो के डायरेक्टर हैं दुर्गेश थवानी। वीडियो के डी ओ पी तथा डायरेक्टर हैं सुनील वाधवानी गत नवरात्री पर पी. आर. ओ. राजू असरानी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इस गाने को लांच किया।


Music video ' Maula ' launched by Sanjay Mishra, producer

 

producer Aslam Sher Khan, composer Ritu Johri, Singer Rishabh, Singer Faris Khan, lyricist Richa Johri and director Sumeet Ranjan 

Producer Aslam Sher Khan and composer Ritu Johri's Sufiana music video " Maula " was grandly launched at Ora Fine Jewelery showroom in Mumbai by the chief guest Bollywood's versatile actor Sanjay Mishra. On this occasion, song composer Ritu Johri, lyricist Richa Johri, singer Rishabh Panchal, Singer Faris Khan, video director Sumeet Ranjan and Line producer Gurmeet singh sodhi were present. Sanjay Mishra was present here as a celebrity guest.

Chief guest Sanjay Mishra was honored at the launch ceremony of this beautiful Sufi song presented by Ritu Prabha Production. Sanjay Mishra praised the voices of singer Rishabh Panchal, Singer Faris Khan wished them all the best for their song.

The music video was also shown here which was liked by everyone. This song has been beautifully composed by Ritu Johri and Richa Johri has written very Sufi lyrics. Sumeet Ranjan has made this video amazing. Sanjay Mishra congratulated Sumeet Ranjan for the theme and video direction of this song.

When singer Rishabh Panchal and Singer Faris Khan sang the song Maula in his own voice, everyone clapped. His voice is so melodious and lovely that it leaves an impact.

Faris Khan told that Sanjay Mishra sir came to the launch of our Sufi song, we thank him for this. He made our day. He appreciated my voice and liked the song, it is a matter of good fortune for all of us. I sincerely thank Ritu Johri that she not only taught me singing and music but also gave me a big opportunity in the film industry through this music video.

Singer Rishabh told that this song is a very Sufi song. I have received training in singing and music. I am grateful to director Sumeet Ranjan that he got me to do this work very well."

Ritu Johri said that I thank Sanjay Mishra ji who came on the occasion of the launch of the video song Maula that he spared his precious time for us. This is a Sufi song which has many locations in the video."


Sunday 8 October 2023

शिक्षा माफियाओं की हक़ीक़त बताने 10 तारीख को विद्यापीठ लेकर आ रहे हैं अरविंद अकेला कल्लू .!


 भारतीय सिनेमा जगत में बहुत सारी फिल्में बहुत सारे विषयों पर बनी है लेकिन अब तक कोई भी फ़िल्म शिक्षण क्षेत्र में फैले व्यापक भ्रष्टाचार को मद्देनजर रखकर नहीं बनाई गई। अब आगामी 10 तारीख़ को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन चैनल पर रिलीज़ होने जा रहे विद्यापीठ के ट्रेलर के साथ लोगों को यही उम्मीद है कि इस फ़िल्म से शायद हमें उस नेक्सस के बारे में कुछ बेहतर देखने को मिलेगा । तो अब इस बात के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा कि इस फ़िल्म का विषय वस्तु क्या है । क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में लव स्टोरी तो आपने स्टूडेंट ऑफ द ईयर में देखा होगा या फिर शिक्षण संस्थान में लव स्टोरी को लेकर रांझणा , और नामांकन घोटाले को लेकर फालतू भी । लेकिन इस विद्यापीठ में शिक्षा के किस मॉड्यूल को सेंट्रलाइज्ड करके फ़िल्म का ताना बाना बुना गया है यह तो आने वाला समय ही बताएगा । लेकिन एक बात तो अभी से ही स्पस्ट है कि यह फ़िल्म बाकी की भोजपुरी फिल्मों के कॉन्सेप्ट से अलग और यूनिक है । शिक्षा के क्षेत्र में फैले व्यापक क्राइम को कल्लू के अभिनय के साथ देखने का अलग ही आनंद होगा , क्योंकि कल्लू आजकल अधिकतर यूनिक कॉन्सेप्ट को लेकर ही फिल्में कर रहे हैं । वे टाइपकास्ट होकर फिल्में नहीं करना चाहते । कल्लू का मानना हैं कि फिल्मों में मनोरंजन के साथ साथ सन्देश भी होना चाहिए । 

 फ़िल्म विद्यापीठ का निर्देशन कर रहे हैं निर्देशक योगेश राज मिश्रा जिन्होंने इसके पहले खेसारी लाल यादव को लेकर दबंग सरकार बनाई थी । फ़िल्म विद्यापीठ को बेहतरीन उतारने के लिए इन्होंने दिन रात मेहनत किया है और तब जाकर आज इस फ़िल्म को धरातल पर उतारा जा रहा है । योगेश मिश्रा ने कल्लू के हर लुक को अपने देखरेख में निखारा है और फ़िल्म के हर एक मूवमेंट को उसके सिचुएशन के हिंसाब से फ्रेम में ढाला है । एक सम्पूर्ण निर्देशकीय कौशल के साथ इस विद्यापीठ के साथ योगेश राज मिश्रा लम्बे समय के बाद दर्शकों के सामने हाजिर होने वाले हैं ।  इस फ़िल्म के लीड अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू ने तो इस फ़िल्म के लिए अपना गेटअप ही बदल लिया था। उनको नजदीक से जानने वाले लोग कहते हैं कि कल्लू ने विद्यापीठ के अपने किरदार को इस क़दर आत्मसात कर लिया था कि ये खाते पीते, उठते सोते हुए फ़िल्म के सेट से बाहर रहने पर भी उसी किरदार में डूबे हुए रहते थे । अब फ़िल्म को लेकर उन्हें भी बहुत सारी उम्मीदें हैं।

गोविन्दा फ़िल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म विद्यापीठ के निर्माता हैं गोविन्दा जी उर्फ रामजीत जायसवाल व सह निर्माता हैं शामजीत बरई। ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन व आईफा म्यूजिक वर्ल्ड प्रेजेंट्स फ़िल्म विद्यापीठ के लेखक हैं मनोज पांडेय जिनकी कहानी पर बने फ़िल्म का निर्देशन किया है योगेश राज मिश्रा ने। विद्यापीठ के गीत के बोल लिखे हैं आज़ाद सिंह ने जिन्हें संगीत से सजाया है आज़ाद सिंह व विशाल सिंह ने, इन्हें अपनी आवाज़ दी है अरविंद अकेला कल्लू, प्रियंका सिंह, आरोही भारद्वाज, जितेंद्र सिंह जीतू ने।विद्यापीठ की  सिनेमेटोग्राफी किया है रवींद्रनाथ जी ने । फ़िल्म में फाइट मास्टर हैं अरुण प्रेम सिंह । फ़िल्म विद्यापीठ के प्रचार प्रसार का जिम्मा  संजय भूषण पटियाला का है । फ़िल्म विद्यापीठ का ट्रेलर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन चैनल पर आगामी 10 ऑक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा ।

मोदी राज में हार्दिक व्यंग चित्र का विमोचन करते समीर वानखेड़े और क्रांति रेड़कर वानखेड़े

भारत के 75 वे अमृत महोत्सव में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के 75 निर्णायक कार्य को प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत करने जा रहे हैं इसी कड़ी में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन के कार्यालय में देश के जाने-माने वरिष्ठ और वर्तमान में आइआर एस अधिकारी समीर वानखेड़े के हाथों से कार्टून का विमोचन किया गया है। 

इस अवसर पर श्रीमती क्रांति रेडकर वानखेड़े, स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया, ओप्शन के मालिक बेचरभाई, सह संपादक रश्मि दवे, व्यंग चित्रकार राज पाटील, श्रृति संचेती, श्रध्धा रायबन, दर्शिल कोठारी, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर जुनैद रेडेकर उपस्थित थे।