अगर आप आर्थिक रूप से क्षमतावान हैं, तो आज समाज को आपकी जरूरत है। आप मदद करने की क्षमता रखते हैं, तो समाज का एक बड़ा वर्ग आपसे कुछ पाने की उम्मीद रखता है क्योंकि कोरोना महामारी की इन विषम परिस्थितियों में खुद को जीवित रखना भी एक बड़ी चुनौती बन गया है। जिन जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंच रही है, वे देने वाले का आभार जता रहे हैं कि वो मुसीबत में काम आया।
अभिनेता एजाज़ खान और उनकी टीम भी आज मददगार के रूप में सामने आई है। उन्होंने बड़ी संख्या में किन्नरों तक राशन पहुंचाया है। ये वो समुदाय है जिनका पेशा लाॅकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एजाज़ खान और उनकी टीम को लगा कि इन्हें आज मदद की जरूरत है, तो उन्होंने तुरंत उनके यहां राशन पहुंचाकर अपना दायित्व निभाया।
और जब से लाॅकडाउन हुआ है तभी से एजाज़ खान मुंबई, महाराष्ट्र और पुरे देश में गरीब जरुरत मंदो की हर संभव मदद कर रहे है, दवाई से राशन से और पैसे से भी।
उनके अल्लाह के बंदे फाउंडेश के कामकाज को देखते हुए ही मुंंबई की माहिम दरगाह और हाजीअली दरगाह के ट्रस्टी ने उन्हें ट्रस्ट का ब्रांड अंबेसडर बनाया है। दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खांडवाणी ने भी एजाज़ के साथ मिलकर किन्नरों को राशन बांटने में मदद की।
No comments:
Post a Comment