Sunday 26 July 2020

बकरा ईद को लेकर माजी नगरसेवक अहमद जमाल सौदागर की कुरार पुलिस स्टेशन में हुई मीटिंग

बकरा ईद को लेकर माजी नगरसेवक अहमद जमाल सौदागर  की मीटिंग कुरार पुलिस स्टेशन में हुई।  मीटिंग में यह तय हुआ के जो रोड पर बकरों की मंडी लगती थी वह इस बार नहीं लगेगी अगर कोई लगाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी और ईद की नमाज अपने अपने तरीके से घरों में अदा करेंगे और कुर्बानी करते वक्त कोई भी आदमी रोड पर  खून वाले कपड़े या कोई भी चीज लेकर न फिरे।

तथा भाजी मार्केट का 4 दिन का रोजाना खोलने का परमिशन लिया हुआ है तो अपने तरीके से सोशल डिस्टेंस रखकर मुंह पर मास्क लगाकर कोई शिकायत का मौका ना हो किसी को ऐसा करेंगे बस्ती के जिम्मेदार और पुलिस के आदेश के अनुसार आप लोग अपना अपना कारोबार करोगे और किसी को शिकायत का मौका नहीं दोगे ऐसी हम आप सभी से उम्मीद रखते हैं।

इस मीटिंग में माजी नगरसेवक अहमद जमाल सौदागर के अलावा, सलीम भाटी, सगीर सैयद, रिजवान चारोलिया, फारुख मायालाल आदि लोग उपस्थित थे।


Thursday 23 July 2020

Sanjay Nirupam initiates distribution of Ayush Kada for Corona

Sanjay Nirupam initiates distribution of Ayush Kada. This is his endeavour in helping boost people’s immunity . It is being done to help the society fight the Covid pandemic and for the betterment of Mumbaikars


Monday 20 July 2020

Singer Ravindra Singh’s music Video ‘ZINDAGI - PHIR SEY CHALEGI’ OUT NOW!

Ravindra Singh, a well-known singer has lighten up the grim around, a melodious rendition of giving back life to lonely streets of India by his soothing voice which speaks about the feelings of lockdown.

The musical song conveys a motivational message that ‘tough days never last’ We shall soon get back to normal days and get back to Start enjoying normal chaos of life.

The world is witnessing lockdown due to COVID 19. Ravindra Singh sang a lovely song ‘ZINDAGI’  making every lyrics, every phrase, an ensamble of feelings.

Ravindra’s passion towards singing and music is remarkably seen in his previously released songs as well.
This time, his song has filled the hearts with joy and love. During lockdown he has always been singing and kept people motivated around him.

I love nature and earlier released music videos have captured the scenic locations, the actors who performed along with me, and many from the the audience are in constant touch to relive those moments and we all wishing for situation to become normal".

 Music lovers have been following up at social media, many superhit music videos which has been picked and played by Radio stations across Hindi songs lovers, living in various countries.

This Song is a Gift to the  People,  love his music for his soulful, meaningful piece of Art

Friday 17 July 2020

मालवणी में तीन मंजिला इमारत गिरी २ की मौत ४ घायल

आदित्य ठाकरे ने किया दोनों मृतकों के परिवार को ४-४ लाख के मुआवजे का ऐलान किया है 

मुंबई के मालाड पश्चिम स्थित मालवणी गेट न ५ ओल्ड कलेक्टर कम्पाउंड में गुरुवार की दोपहर गेट  को ग्राउंड + 2  का घर गिर गया इस घटना के दौरान दो अन्य घरों को भी नुकशान पंहुचा है  जिसमे २ लोगों की मौत की खबर आ रही है। इस घटना में एक १२ से १४ साल के लड़के और एक २० से २५ साल की लड़की की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि ४ घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।  

घटना के तुरंत बाद स्थानिक कांग्रेस विधायक एवं कैबिनेट मिनिस्टर असलम शेख ने घटनास्थल का दौरा किया और इससे प्रभावित लोगों को मदद पहुचायी। 

उल्लेखनीय है की पिछले २ दिनों से मुंबई में भरी बारिश हो रही थी जिसकी वजह से कमज़ोर इमारतों के गिरने का डर था। मनपा अधिकारयों का कहना है की शायद लगातार दो दिनों की तेज़ बारिश की वजह से ये हादसा हुआ  जिसमे २ लोगो की जान चली गयी।  

- अरुण कुमार कमल 



Wednesday 8 July 2020

बॉलीवुड को एक और झटका, नहीं रहे "शोले" के "सूरमा भोपाली" "जगदीप"

शोले फिल्म में सूरमा भोपाली के नाम से लगातार कई दशकों तक लोगों को हंसाने वाले अभिनेता "जगदीप" आज सबको रुला गए। आज मुंबई में उनका निधन हो गया वे ८१ साल के थे।

टीवी प्रोडूसर "नावेद जाफरी" और एक्टर "जावेद जाफरी" के पिता "जगदीप" का असली नाम "सय्यद इश्तियाक़ अहमद जाफरी" था। "जगदीप" ने अपने फ़िल्मी कैरिएर की शुरुआत निर्देशक "बी आर चोपड़ा" की फिल्म "अफसाना" से १९५१ में बाल कलाकार के रूप में की थी।

"अब दिल्ली दूर नहीं", "आर पार", "मुन्ना", "दो बीघा ज़मीन" जैसी फिल्मों में उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। १९६८ में "शम्मी कपूर" की ब्रह्मचारी से वे कॉमेडी एक्टर के तौर पर फेमस हो गए।

१९७५ में आयी "रमेश सिप्पी" की फिल्म "शोले" से वे कॉमेडी किंग बन गए। फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। जगदीप ने "सूरमा भोपाली" नाम से एक फिल्म का निर्देशन भी किया था।

जगदीप ने "रामसे ब्रदर्स" की हॉरर फिल्म  "पुराना मंदिर" और ३डी हॉरर फिल्म "सामरी" में भी अभिनय किया था। जो दर्शक कभी नहीं भूल सकते। लगभग ३५० फिल्मों में अपने अभिनय का भोपाली जलवा दिखाने वाले अंदाज़  के वे पहले और आखिरी अभिनेता थे।  २०१७ तक वे बॉलीवुड में सक्रीय रहे।  जिनकी आखिरी यादगार फिल्म थी २०१२ में रिलीज़ हुई "गली गली में छोरा" है।

- अरुण कुमार कमल

Saturday 4 July 2020

एजाज़ खान ने किन्नरों को राशन बांटा


अगर आप आर्थिक रूप से क्षमतावान हैं, तो आज समाज को आपकी जरूरत है। आप मदद करने की क्षमता रखते हैं, तो समाज का एक बड़ा वर्ग आपसे कुछ पाने की उम्मीद रखता है क्योंकि कोरोना महामारी की इन विषम परिस्थितियों में खुद को जीवित रखना भी एक बड़ी चुनौती बन गया है। जिन जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंच रही है, वे देने वाले का आभार जता रहे हैं कि वो मुसीबत में काम आया।

अभिनेता एजाज़ खान और उनकी टीम भी आज मददगार के रूप में सामने आई है। उन्होंने बड़ी संख्या में किन्नरों तक राशन पहुंचाया है। ये वो समुदाय है जिनका पेशा लाॅकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एजाज़ खान और उनकी टीम को लगा कि इन्हें आज मदद की जरूरत है, तो उन्होंने तुरंत उनके यहां राशन पहुंचाकर अपना दायित्व निभाया।

और जब से लाॅकडाउन हुआ  है तभी से एजाज़ खान मुंबई, महाराष्ट्र और पुरे देश में गरीब जरुरत मंदो की हर संभव मदद कर रहे है, दवाई से राशन से और पैसे से भी।

उनके अल्लाह के बंदे फाउंडेश के कामकाज को देखते हुए ही मुंंबई की माहिम दरगाह और हाजीअली दरगाह के ट्रस्टी ने उन्हें ट्रस्ट का ब्रांड अंबेसडर बनाया है। दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खांडवाणी ने भी एजाज़ के साथ मिलकर किन्नरों को राशन बांटने में मदद की।

Friday 3 July 2020

मिशन सेवा संस्थान ने वृक्षारोपण अभियान शुरू किया


सीकर / सामाजिक संगठन मिशन सेवा संस्थान की ओर से सीकर शहर में पर्यावरण शुद्धता के लिए वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है.. संस्थान के अध्यक्ष सोयब पंवार ने बताया कि संस्था की ओर से जगमालपुरा रोड पर वक्षारोपण कर शुभारंभ किया ..जिसके अंतर्गत संस्था के सदस्य इंजीनियर अब्दुल सत्तार खोखर ने अपनी बेटी के जन्म पर व सदस्य जमील चौहान ने बेटे के जन्मदिन पर पौधे लगाकर उसकी देखरेख का जिम्मा लिया .. वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया इस अवसर पर संस्था के पार्षद तौफीक बेहलीम, सैयद मकसूद , अल्ताफ भाटी, इंजीनियर सत्तार खोखर, जमील चौहान, वसीम कुरेशी, पूर्व पार्षद हैदर अली पायलट, मोहम्मद रफीक व सोयब पंवार उपस्थित रहे |


हैदर पायलट ने दरगाह में बांटे मास्क


सीकर। कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हैदर अली पायलट "में हु सतर्क" अभियान कर तहत घर घर मास्क बांट रहे है। इस कड़ी में रविवार को पायलट ने हकीम शाह वली के उर्स के दौरान मास्क बांटे। उन्होंने दरगाह के सज्जादानशीन खालिद हुसैन को मास्क सौंपे। इस दौरान उदय सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ जाकिर बडगुजर, सय्यद सैफ अली, रहीस खान, समीर नारू , सजाउद्दीन बाबा आदि मौजूद रहे।

गलवान घाटी में शहीद हुए देश के वीर सैनिकों के सम्मान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन


रोशन वर्मा ने बताया कि गांव के युवाओं ने बढ़चढ कर हिसा लिया , तथा श्री रामचन्द्र जी महाराज ओर सलीम खां (मोलवी साहब) ने  स्थानीय शहीद हुए महेश भामु ओर रामेश्वर लाल ढाका के (वीरांगनाओ)  परिजनों का सम्मान सोल एवं सम्मान पत्र एंव रक्तवीर बी. एल मील को भी सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में रक्तिवरों ने 144 यूनिट रक्तदान किया । गांव ने देश भक्ति की मिशाल पेश की
Advocate पुरषोत्तम शर्मा एवं  शतार पठान ने बताया कि राष्ट्रगान से से शुरु किया गया।
शहीदों की याद में 2 मिं का मौन  रखा गया । गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिसमें  राधेश्याम शर्मा, हाशम खां पठान, श्री चंद पचार,मुमताज खोखर(हाजी साहब )रिछपाल बरवड़, महावीर सैन, रज़ाक ख़ा पठान, नारायण सिंह शेखावत,  मुमताज खां पटवारी, महावीर शर्मा (प्रधान), हरदेवा राम बरवड़, बाबू खा,घासी राम बरवड़ ,बाबू खां खोकर , महावीर सेन,कूल्डा राम ढेबना, आमीन पठान,मनोज पचार,अयूब खोकर, भंवर प्रकाश शर्मा, कुलदीप सिंह  शेखावत, हरफूल पचार(गुरु जी) अमरदीप पचार, हिमांशु शर्मा, विजय पचार,उमेद लुहानी पवन नायक, शाबुदीन महावीर शर्मा,कुलदीप रनवा, प्रदीप पचार, आदिल पठान, शायर सिंह शेखावत, नयुम,आरिफ राजास,आदिल खोकर, विकास बरवड़ मुकुल शर्मा,असलम खोकर, विकी शर्मा,पार्षद तौफिक बेहलिम, सोयब पँवार,वसीम कुरेशी,हैदर अली चौधरी पायलट,अल्ताफ पठान,शाहरुख खोकर, फिरोज खोकर सेटी,  प्रकाश शर्मा,नारमल देवठिया, आबिद पठान,अकबर पठान, पप्पू प्रसाद,भंवर देवठिया, ताराचंद खारिया, संजय पचार,सुधांशु शर्मा, विकी सैन,सुनील देवठीया, चन्दू,ताराचंद बरवड़ दलीप सबलपुरा, मूलचंद वर्मा,चन्द्रप्रकाश, अनिल बरवड़, विनोद बरवड़, हनिस पठान,बृजेश , आवेज पठान, अफ़जल,प्रेम चंद ,प्रवीण देवठिया, शमशेर,अशोक कुमार, मोबिन,दलीप सेन,ओर भी गणमान्य लोग और गांव की युवा शक्ति उपस्थित रहे


Thursday 2 July 2020

फिल्म "ये है मेरा वतन" के सातवें पोस्टर से आयी बेपनाह मोहब्बत में जान देने की आवाज़

फिल्म "ये है मेरा वतन" के सातवें पोस्टर में "मृदुला महाजन"

लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन" के आज तक हमने जितने भी पोस्टर देखे हैं उनमे हमेशा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सामने वाले की जान लेने की कोशिश जाती रही है।

अभी तक हम पोस्टर पर लिखे डायलॉग से कुछ ना कुछ कहानी बनाने की कोशिश कर ही रहे थे कदम दर कदम मंजिल की ओर बढ़ ही रहे थे रास्ते पर चलते जा रहे थे कि अचानक हमारे सामने एक टी पॉइंट आ गया जहाँ से या तो हम या तो लेफ्ट जा सकते थे, या फिर राइट, लेकिन तभी फिल्म के अगले पोस्टर के डायलॉग से एक लड़की की आवाज आती है। पर यहाँ पहले की तरह जान लेने नहीं बल्कि जान देने की आवाज है, फिल्म के सातवें पोस्टर का डायलॉग है ...
"कसम खुदा की आपके इंतज़ार में कभी हमारी जान निकल जाएगी"
ये आवाज़ है फिल्म के सातवें पोस्टर के किरदार की, इस पोस्टर में नज़र आ रही हैं अभिनेत्री "मृदुला महाजन" जिन्होंने इस फिल्म में "फ़िदा" का किरदार निभाया है।

फिल्म में अब तक कहानी की डायलॉग में ही बात हो रही थी वो भी तलवार, गोली, बन्दूक, बारूद और शोलों की लेकिन पहली बार फिल्म में शोलों के ऊपर शबनम बरसती दिखी, जैसे अचानक पतझड़ के बाद बहार आ गयी हो।

फिल्म के पोस्टरों से नफरत पैदा करने वाले डायलॉग के बाद अचानक बेपनाह मोहब्बत वाले डायलॉग ने फिल्म की कहानी को लेकर और भी कौतूहल पैदा कर दिया है, अब पता नहीं अगले पोस्टर से क्या निकलता है। अब तो बस इंतज़ार है अगले पोस्टर का। अब देखते हैं फिल्म के डायरेक्टर हमें कहानी का कौन सा चौराहा दिखाते हैं .

- अरुण कुमार कमल
"मृदुला महाजन" के साथ लेखक, निर्माता, निर्देशक- "मुश्ताक़ पाशा"