Wednesday 23 December 2020

भानु प्रताप सिंह को दिल का दौरा पड़ने से रायपुर में निधन


 शोक समाचार

प्रसिद्ध डॉक्टर, फिल्म डायरेक्टर और समाजसेवी डॉ भानु प्रताप सिंह को दिल का दौरा पड़ने से रायपुर में २० दिसंबर कि रात्रि में निधन हो गया 

रायपुर, दिसंबर 23: महात्मा गाँधी के डाक टिकट, फोटो और सिक्के के संग्रहण करने वाले प्रसिद्ध समाज सेवी, फिल्म डायरेक्टर और प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ भानु प्रताप सिंह का दिनांक 20 दिसंबर रविवार को रात्रि 2 बजे दिल का दौरा पड़ने से रायपुर में निधन हो गया है।  

भानु प्रताप सिंह के पुत्र आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पिताजी को दिसंबर 20 कि रात्रि 2 बजे हार्ट अटैक हुवा और जिसके बाद उन्हें रामकृष्णा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार दिनांक 21 दिसंबर को शमशान घाट राजेंद्र नगर रायपुर में किया गय।  डॉ भानु प्रताप सिंह अपने पीछे पत्नी पुष्पलता सिंह और पुत्र आदित्य सिंह को छोड़कर चले गए। वर्तमान में डॉ भानु प्रताप सिंह Dr Bhim Rao Ambedkar Memorial Hospital  रायपुर में कॉन्ट्रैक्ट पर सीनियर मेडिकल अफसर के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे।  

उनकी निधन कि खबर से पूरे डॉक्टर्स समुदाय और कला जगत में शोक व्याप्त हो गया है।  डॉ भानु प्रताप सिंह ने अपनी पहली फिल्म मंतोस्तान बनायीं थी जिसके वे डायरेक्टर एंड प्रोडूसर थे।  

डॉ भानु प्रताप सिंह अपने पुत्र आदित्य सिंह के साथ शार्ट फिल्म्स बनाया करते थे जिसके लिए वे कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किये गए थे । डॉ भानु प्रताप सिंह 50,000 से अधिक प्रकार के 2,50,000 से अधिक गाँधी के सिक्के, फोटो और डाक टिकट का संग्रहण किये थे। डॉ भानु प्रताप सिंह महात्मा गाँधी पर एक फिल्म बना रहे थे जिसको अब उनके पुत्र आदित्य सिंह पूरा करेंगे।  डॉ भानु प्रताप सिंह छत्तीसगढ़ मुद्रा परिषद्, छत्तीसगढ़  फिलाटेलिक  सोसाइटी और श्री सियाराम सेवा संसथान के संस्थापक अध्यक्ष थे।  डॉ भानु प्रताप सिंह ब्लड डोनेशन कैंप और अन्य सोशल कार्य किया करते थे।  

 **










Tuesday 15 December 2020

गुजरात, छत्तीसगढ़ एवं मेघालय के गवर्नर्स को सम्मानित करेगी जेजेटी यूनिवर्सिटी

 

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा इस बार देश के तीन राज्यों के गवर्नर्स को मानद डी.लिट. की डिग्री से सम्मानित करेगी। श्री राजस्थानी सेवा संघ, अंधेरी. द्वारा संचालित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी आगामी 20 तारीख को दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रही है। इस समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न सफल छात्रों को पदवी प्रदान की जाएगी, इसके अलावा गुजरात के गवर्नर श्री आचार्य देवव्रत, छत्तीसगढ़ के गवर्नर सुश्री अनुसया ऊके, एवं मेघालय के गवर्नर श्री सतपाल मल्लिक को भी मानद डी.लिट. की डिग्री प्रदान की जाएगी।

संस्था के  चेयरमैन डॉ. विनोद जी टिबरेवाला ने इस हेतु आयोजित मीटिंग में बताया कि इस साल प्रथम बार ही, विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में देश के तीन राज्यों के महामहिम राज्यपाल पधार रहे हैं। साधारणतया, विश्वविद्यालय देश के विभिन्न राज्यों के गवर्नर को हर साल दीक्षांत समारोह में मानद डी.लिट. डिग्री से सम्मानित करता है।

इस मीटिंग में डॉ.एम जी श्रीहट्टी, डॉ.वी एस वलेचा, दीनदयाल मुरारका, डॉ.अंजू सिंह, डॉ.स्वाति देसाई, रामअवतार अग्रवाल, डॉ. नायकवाड़ी डॉ.लक्ष्मीकांत दानी एवं अन्य ट्रस्टीगण उपस्थित थे।