Monday 30 December 2019

फोटोजेनिक फेस ऑफ़ उदयपुर 2019 का ख़िताब मयूर जोशी एवं ज्योति शर्मा ने जीता एवं उपविजेता निहारिका भांभनी रहे |

"आरके कास्टिंग संस्था" द्वारा आयोजित उदयपुर में  फोटोजेनिक फेस ऑफ़ उदयपुर 2019 का ख़िताब मयूर जोशी एवं ज्योति शर्मा ने जीता और उपविजेता निहारिका भांभनी रहे I  आरके कास्टिंग संस्था के डायरेक्टर रोहित कोठारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उदयपुर से 200 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया जिसमें से उदयपुर के 20  मॉडल का फिनाले के लिए चयन किया गया | इस प्रतियोगिता में युवाओं में गजब का उत्साह दिखा एवं इस प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | मैनेजिंग डायरेक्टर सुप्रीत चपलोत ने बताया की इस प्रतियोगिता में इंस्टाग्राम पर ज्यादा लाइक के आधार पर मयूर जोशी एवं ज्योति शर्मा इस प्रतियोगिता के विजेता रहें एवं निहारिका भांभनी इस प्रतियोगिता के रनरअप रहें। रोहित कोठारी बताते हैं कि उनकी संस्था द्वारा पहले भी कई मॉडल आगे जा चुके हैं उनकी संस्था का उद्देश्य आर्टिस्ट को आगे बढ़ाना है, जिससे कि वे  अपने शहर उदयपुर व देश का नाम रोशन कर सकें |







ईवा मिस इंडिया 2019 का खिताब उदयपुर की आराध्या राव ने जीता |

उदयपुर की आराध्या राव ने दिल्ली के नोएडा में आयोजित ईवा मिस इंडिया 2019 का खिताब जीता | इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर से एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था, एवं फिनाले के लिए इन प्रतिभागियों में से 22 मॉडल को फिनाले के लिए चयन किया गया और इसके बाद नोएडा में 6 दिन तक इन्हें ग्रूमिंग क्लासेस दी गई |  इसके बाद फिनाले हुआ जिसमें उदयपुर की आराध्या राव ने इस प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाकर मिस ईवा इंडिया 2019 का खिताब जीत लिया |





Tuesday 24 December 2019

सृजन प्रेरक अवार्ड 2019 बड़े धूम-धाम से मनाया गया

"सृजन द स्पार्क" ग्रुप की ओर से "एक सुकून जशन ए परवाह" म्यूजिकल नाइट हुई एवं साथ ही साथ सृजन प्रेरक अवार्ड 2019 का आयोजन हुआ, "एक सुकून जशन ए परवाह" म्यूजिकल नाइट मे प्रसिद्द गायिका उषा मंगेशकर ने लता मंगेशकर के देश भक्ति गीत "ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी" फिल्म संतोषी माता गीत को अपनी आवाज दी तो दर्शकों ने उनका तालियों से अभिवादन किया | इसी के साथ सिंगर कविता सेठ ने भी अपनी खास प्रस्तुति दी | और साथ ही साथ सृजन प्रेरक अवार्ड 2019 भी हुआ जिसमें कई हस्तियों ने शिरकत की  इसमें उषा मंगेशकर को "लाइव टाइम अचीवमेंट" अवॉर्ड से नवाजा गया, इस अवॉर्ड शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शैलेश लोढ़ा, उषा मंगेशकर, कविता सेठ, सुरेंद्र पाल सिंह इन सभी बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की |












Monday 23 December 2019

"एक सुकून - जशन - ए परवाह" म्यूजिकल नाइट एवं सृजन प्रेरक अवार्ड २०१९ सम्पन्न

सृजन स्पार्क ग्रुप की ओर से "एक सुकून जशन परवाह" म्यूजिकल नाइट संपन्न हुई साथ ही साथ सृजन प्रेरक अवार्ड 2019 का आयोजन भी किया गया. एक सुकून जशन परवाह म्यूजिकल नाइट मे बॉलीवुड एवं सूफी सिंगर कविता सेठ ने अपनी खास प्रस्तुति दीकविता सेठ बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं सिंगर कविता सेठ ने अपने गानों की प्रस्तुति से म्यूजिकल नाइट में एक अलग ही माहौल और समा बांध दिया |

इंडिया ब्यूरो न्यूज़ से खास बातचीत में बॉलीवुड एवं सूफी सिंगर कविता सेठ ने बताया कि वह कई बॉलीवुड एवं सूफी गाने गा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि  उनका फेमस बॉलीवुड सॉन्ग ...गुंजा जा सा कोई इकतारा है...  जिसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल सिंगर फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया हैलोगो द्वारा उनके गानों को बहुत पसंद किया जाता है | उन्होंने बताया कि उदयपुर में वह कहीं बाहर चुकी है | झीलों के शहर उदयपुर में प्रस्तुति देना उनके लिए  खास बात है उदयपुर उनके पसंदीदा शहरों में से एक शहरों में से एक हैं |











Wednesday 18 December 2019

गुजरात टूरिज्म द्वारा पीयूष जी पंड्या को CAMA (सिनेमैटिक आर्ट्स म्यूजिक एप्रिसिएशन अवार्ड) बेस्ट बॉलीवुड एस्ट्रोलॉजर से सम्मानित किया गया




CAMA सिनेमैटिक आर्ट्स म्यूजिक एप्रिसिएशन अवार्ड और गुजरात टूरिज्म द्वारा  अहमदाबाद मैं अवार्ड शो आयोजित किया गया | जिसमें अलग-अलग फील्ड में कहीं  अवॉर्डी को सम्मानित किया गया | जिसमें पीयूष जी पंड्या को बेस्ट सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर  अवार्ड से सम्मानित किया गया | इस अवार्ड शो में कहीं बॉलीवुड के हस्तिया उपस्थित थे |

Thursday 14 November 2019

मिस क्रिस्टल एंजेल इंटरनेशनल में "रनर अप" का खिताब जीता उदयपुर की जाया मीणा ने |

लेकसिटी की युवा मॉडल जया मीणा ने मिस क्रिस्टल एंजेल इंटरनेशनल 2019 में रनर अप का खिताब जीता | आपको बताते हुवे ख़ुशी हो रही है की प्रतियोगिता में जया मीणा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया | मिस क्रिस्टल एंजेल इंटरनेशनल 2019 प्रतियोगिता में सभी देशों से जिसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, फिलीपींस, चाइना, सभी देशों के मॉडल ने भाग लिया |  अक्षय मार्क ऑर्गनाइजेशन ने बताया कि उदयपुर शहर की जया  मीणा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया | यह शो Yangon Myanmar में हुआ | जिसमें लेकसिटी की जया मीणा ने भारत का प्रतिनिधित्व करके टॉप 5 में जगह बनाकर मिस क्रिस्टल एंजेल इंटरनेशनल 2019 में रनर अप का खिताब जीता | 

लेकसिटी की जया मीणा ने यह खिताब को जीतकर उदयपुर का नाम देश दुनिया में रोशन किया उदयपुर वासियों के लिए बड़े गर्व की बात है कि उदयपुर की लाडली बेटी जया मीणा ये खिताब जीता | जया मीणा ने बताया कि यह खिताब जितना उनके लिए सपने से कम नहीं है इस प्रतियोगिता में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व कर अपने विपक्षी सभी देशों के प्रतिभागी मॉडल को पछाड़कर इस प्रतियोगिता में रनर अप का खिताब जीता | उन्होंने बताया कि भारत में टैलेंट की कमी नहीं बस जरूरत है तो उन्हें आगे लाने की है | और वह लेकसिटी की हर मॉडल को आगे लाने में हमेशा सपोर्ट करेगी |


Monday 11 November 2019

ईद उल मिलाद उल नबी की खुशियां मनाई गई मालवणी मालाड में |


   "चिल्ड्रन्स ड्रीम वर्ल्ड फाउंडेशन" की ओर से मुंबई के मालाड मालवणी में "ईद उल मिलाद उल नबी" की खुशियां मनाई गई. "चिल्ड्रन्स ड्रीम वर्ल्ड फाउंडेशन" की अध्यक्षा - नगमा खान और समाजसेविका शिरीन शेख ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर स्थानीय विधायक - असलम शेख सहित भरी तादात में लोग उपस्थित हुए.






Thursday 7 November 2019

लेकसिटी के “लवेश व्यास” ने सेकंड रनर अप का खिताब किया अपने नाम |


 आरके कास्टिंग के मॉडल लवेश व्यास ने पुणे के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता मिस्टर \ मिस यूनिवर्स 2019 में लेकसिटी के लवेश व्यास ने मिस्टर यूनिवर्स 2019 का खिताब जीता | इस प्रतियोगिता में सभी शहर में ऑडिशन के बाद फिनाले के लिए टॉप 15 मॉडल को सेलेक्ट किया गया | और फिनाले में अच्छी परफॉर्म के आधार पर उन्होंने टॉप 5 में जगह बनाई एवं मिस्टर यूनिवर्स का सेकंड रनर अप का खिताब जीता | इसी के साथ लवेश व्यास को "मिस्टर परफेक्ट स्किन" का खिताब भी मिला | और  लवेश व्यास ने लेक सिटी का नाम ऊंचा किया | लेकसिटी के लवेश व्यास इससे पहले भी मिस्टर मॉडल ऑफ इंडिया  2019 का खिताब जीत चुके हैं और साथ ही साथ कई मॉडलिंग के शो और ऐड भी कर चुके हैं | इस शो के बाद वे दिसंबर में होने वाली मिस्टर ग्लोबल इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी में है | 









Monday 4 November 2019

क्रिस्टल एंजेल इंटरनेशनल 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी उदयपुर की मिस जया मीणा |

क्रिस्टल एंजेल इंटरनेशनल 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी उदयपुर की मिस जया मीणा |

Right Mirror News Udaipur : उदयपुर की युवा मॉडल मिसइंडिया क्रिस्टल एंजेल 2019 जया मीणा ने बताया कि मिस इंटरनेशनल क्रिस्टल एंजेल 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी | यह शो Yangon Myanmar मैं 10 नवंबर को होगा जिसके लिए वह पहुंच चुकी हैं एवं 1 से 10 नवंबर तक ग्रूमिंग सेशन में भाग लेगी | Yangon Myanmar में  सभी देशों से मॉडल अपने देश को प्रतिनिधित्व करेंगे | जिसमें जया मीणा भारत का प्रतिनिधित्व करेगी | उदयपुर के लिए बड़े गौरव की बात है की उदयपुर की युवा मॉडल मिस इंडिया क्रिस्टल एंजेल 2019 जया मीणा इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी |जया मीणा ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है,कि वह इस खिताब को जीतकर उदयपुर का नाम देश दुनिया में रोशन करेगी |











Saturday 26 October 2019

उदयपुर में ULF फेस्टिवल 2019 का आयोजन संपन्न



गत दिनों पिंकसिटी उदयपुर में ULF फेस्टिवल 2019 का आयोजन धूमधाम से शुरू किया गया.
हमारे प्रतिनिधि रोहित कोठरी के साथ बातचीत में उदयपुर में परफॉर्म करने आए बॉलीवुड सिंगर ऐश किंग ने बताया अगर कोई युवा बॉलीवुड लाइन में जाना चाहे तो टैलेंट और लिंक दोनों का होना जरूरी है | ऐश किंग बॉलीवुड में कई गाने गा चुके हैं | ऐश किंग ने कहा की उदयपुर उनके पसंदीदा शहरों में से एक हैं |
ULF २०१९ के आयोजन में उदयपुर के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | बॉलीवुड सिंगर ऐश किंग ने अपनी प्रस्तुति दी जिस पर युवाओं ने जमकर डांस किया और झूमे | यह डीजे नाइट इवेंट उदयपुर में खास रूप से दिवाली पर होता है |





थाईलैंड की सुपर स्टार सिंगर एन. मित्चाइ ने मुंबई में अपना पहला हिंदी रोमांटिक म्यूज़िक एलबम " प्रियावतार " किया लॉन्च



इन दिनों थाईलैंड की सिंगर एन. मित्चाइ चर्चा में हैं। दरअसल, थाईलैंड की स्टार सिंगर एन. मित्चाइ ने मुंबई में अपना पहला हिंदी रोमांटिक म्यूज़िक एलबम " प्रियावतार " लॉन्च किया। होटल सी प्रिंसेस में आयोजित एक भव्य पार्टी में निर्माता शीतल अरविंद दहिवालकर (रेड वाइंड्स प्रोडकशन) द्वारा निर्मित इंटरनेशनल सिंगर एन. मित्चाइ के इस एलबम लॉचिंग इवेंट के चीफ गेस्ट मेहुल कुमार, मधुश्री, पंकज बेरी, दिलीप सेन जी द्वारा अल्बम को लाँच किया गया. जबकि यहां कई सितारे मेहमान के रूप में हाजिर हुए जिनमें आरती नागपाल, दिनेश मेहता, बॉबी वत्स, कीर्ति अदारकर, पीहू चौहान, के रवि, हैरी वर्मा, राजू टांक, वर्षा चौहान और रमाकांत मुंडे (मुंडे मीडिया) उपस्थित हुए. नवीन गोरे सीईओ (रेड वाइंडस प्रोडकशन) और डांस डायरेक्टर चेतन कनेटकर इत्यादि का नाम उललेखनीय है।
इस गाने का नाम है "चॉकलेटी संईया "
इस अवसर पर सिंगर एन. मित्चाइ ने लाईव परफॉर्म किया। उन्होंने मशहूर हिंदी गीत " इन्हीं लोगों ने " गीत भी गाया।
" मेरे करण अर्जुन आयेंगे ", " एक चुटकी सिंदूर " और " थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब प्यार से लगता है, जैसे कई विख्यात डायलॉग को भी उन्होंने बखूबी बोल के दिखाया। कमाल की बात है कि वह भरत नाट्यम और कथ्थक डांस के साथ बेली डांस भी जानती हैं।
करण जौहर के साथ काम करना चाहती इस सिंगर की फेवरेट बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित हैं।
आपको बता दें कि एन मित्चाइ एक थाई - हिंदी सिंगर और एक अभिनेत्री हैं जिनकी पृष्ठभूमि बहुत अच्छी है।
एशिया के 70 महत्वपूर्ण लोगों में उनके नाम का उल्लेख भी किया गया है। मुख्य रूप से उनका लिके (म्यूज़िकल फोक ड्रामा) नामक एक बैंड है.
जो पूरे थाईलैंड में पिछले 25 साल से परफॉर्म करता रहा है। यह बैंड काफी लोकप्रिय हो गया है जहां वह अपनी टीम के साथ प्रदर्शन करती रही हैं।  जब उनकी उम्र महज 5 साल थी तबसे वह प्रदर्शन करती रही हैं।
वह असली थाई शो थ्रोन (राजा और रानी) के सामने भी पेश करती रही हैं. 2010 के बाद उन्होंने थाई और बॉलीवुड थीम को एक साथ जोड़ा
और तब से वह दोनों देशों में लोकप्रिय हो गई है। दोनों देशों में उनके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
इसके अलावा वह दुनिया के कई देशों में प्रदर्शन कर चुकी हैं। वह थाईलैंड में हाईस्ट पेड सिंगर्स में से एक हैं।
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर ' वैष्णव जन ' गाने के लिए प्रसिद्ध थाई सिंगर एन मित्चाई को भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर पर बधाई दी।
फिलहाल वह भारतीय प्रोडक्शन कंपनी के साथ बॉलीवुड म्यूज़िक वीडियो कर रही है। आर एस प्रमोशन के साथ वह तीन संगीत एल्बम कर चुकी हैं। चैनल 7 पर एक
ड्रामा सीरीज के लिए साउंडट्रैक का गाना करने का अवसर भी उन्हें मिला।
यह गीत हिट था और आज तक थाई देश के संगीत की दुनिया का सदाबहार गीत बन गया। एन मित्चाई ने अपने परिवार की कंपनी के तहत डीवीडी और 2 म्यूजिक एल्बम के रूप में 200 से अधिक लीके प्रस्तुतियां दीं।
उनके संगीत की शैली समकालीन देशी संगीत है और चैनल 7, चैनल 3, और थाई टीवी पर उन्होंने एक्टिंग परफॉर्मेंस पेश की साथ ही, टेलीविजन नाटक के लिए कई साउंडट्रैक गाए। हालांकि, उन्होंने टीवी शोज पे प्रदर्शन का ज़्यादा काम नहीं लिया क्योंकि वह अपना ज़्यादातर समय लाइके के साथ लाइव शो के लिए बिताती थी। 25 साल से अधिक थाईलैंड के हर प्रांत में एन मितचाई ने परफॉर्म करने के लिए यात्रा की। 2014 में उन्होंने यूनिवर्सल म्यूजिक के साथ एक अनुबंध साइन किया।
           2013 में, उन्होंने राजीव खंडेलवाल के साथ अपनी पहली फिल्म इश्क़ एक्चुअली से बॉलीवुड में प्रवेश किया। जिसमे 2 ओरिजनल हिन्दी - अंग्रेजी साउंडट्रैक " लकी टू नाइट " और " फॉर एवर मोर " जो इन्होंने गाया था।
         उनका अगला कदम अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एल्बम है। उन्हें कई अवॉर्ड्स मिले हैं जिनमे से एक उत्कृष्ट लोक कलाकार होने के लिए थाईलैंड के राजा से सम्मान पुरस्कार प्राप्त हुआ
         रमाकांत मुंडे पिछले 25 वर्षों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। अपने इतने वर्षों के अनुभव के साथ उन्होंने बॉलीवुड मूवीज के लिए "मुंडे मीडिया बॉलीवुड पी आर" के नाम से पी आर एजेंसी शुरू की है जिसके अन्तर्गत उन्होंने कई ग्रैंड इवेंट किए हैं। थाईलैंड की इंटरनेशनल सिंगर एन मित्चाइ का पहला हिंदी एलबम लॉन्च करने की पी आर की ज़िम्मेदारी मुंडे मीडिया ने बखूबी अदा की और इस तरह देखा जाए तो मुंडे मीडिया का यह फर्स्ट इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है, जिसकी चर्चा काफी हो रही है।

रमाकांत मुंडे (मुंडे मीडिया)