फिल्म "ये है मेरा वतन" के छठे पोस्टर में "शैलेन्द्र श्रीवास्तव"
जैसे की आप जानते ही हैं लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन" के पोस्टर जैसे जैसे रिलीज़ होते जा रहे है वैसे वैसे लोगों की जिज्ञासा फिल्म के प्रति बढ़ती जा रही है। शुरू से अब तक हम रिलीज़ हो चुके हम पांच पोस्टरों के बारे में जान चुके हैं …
अनलॉक के बाद अब छठा पोस्टर भी आ गया है और छठे पोस्टर से निकले हैं "शैलेन्द्र श्रीवास्तव" जिनका डायलॉग पाकिस्तान के नापाक इरादों को तहस नहस करता नज़र आ रहा है इस डायलॉग ने पाकिस्तान की वाट लगा दी
"वेलडन सर हमने पाकिस्तानी टेरेरिस्ट ट्रेनिंग कैम्प को तहस नहस कर दिया "
"शैलेन्द्र श्रीवास्तव" के इस डायलॉग से ये तो पता चलता है कि फिल्म में पाकिस्तानी टेरेरिस्ट ट्रेनिंग कैम्प को तहस नहस कर दिया गया पर कहानी को अब भी पूरी तरह से समझ पाना मुमकिन नहीं। क्यों कि पोस्टर अभी बाकी हैं मेरे दोस्त
देखते है मुस्ताक पाशा अब आगे के पोस्टर में किस कलाकार को कौन से किरदार में लेकर आते हैं और कौन सा डायलॉग अब कौन सी कहानी कहता है।
लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा"
No comments:
Post a Comment