Monday 22 November 2021

लेकसिटी में पहुंचे बॉलीवुड डीजे सुमित सेठी


 लेकसिटी में बॉलीवुड सेलिब्रिट का रॉयल वेडिंग में लगातार आना हो रहा है इन दिनों सबसे पहले जानी मानी एक्ट्रेस जैकलीन, बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक, मीका सिंह, गुरु रंधावा एवं उनके बाद रविवार को बॉलीवुड डीजे सुमित सेठी उदयपुर पहुंचे | वे यहां एक शाही शादी में परफॉर्मेंस के सिलसिले में उदयपुर आए | शहर के उदयविलास होटल में उन्होंने अपने खास प्रस्तुति दी | बॉलीवुड डीजे सुमित सेठी  बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ काम किया है | डीजे सुमित सेठी ने कई बॉलीवुड गानों का डीजे रीमिक्स किया है और खास परफॉर्मेंस दी हैं | जो युवाओं को काफी प्रभावित कर रही है | डीजे सुमित सेठी ने हर बड़े सेलिब्रिटी के गानों को रिमिक्स किया है एवं उन्हें अलग अंदाज में प्रस्तुत किया है | वे कई इंटरनेशनल नेशनल शो कर चुके हैं | डीजे सुमित सेठी ने बताया कि उदयपुर बहुत खूबसूरत शहर है | यहां की खूबसूरती का अपना एक अलग ही अंदाज है मुझे जब जब मौका मिलेगा में यहां जरूर आना चाहूंगा |

लेकसिटी में पहुंचे बॉलीवुड सिंगर शादाब फरीदी


 लेकसिटी में बॉलीवुड सेलिब्रिट का रॉयल वेडिंग में लगातार आना हो रहा है इन दिनों सबसे पहले जानी मानी एक्ट्रेस जैकलीन, बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक, मीका सिंह, गुरु रंधावा एवं उनके बाद रविवार को बॉलीवुड सिंगर शादाब फरीदी उदयपुर पहुंचे | वे यहां एक शाही शादी में परफॉर्मेंस के सिलसिले में उदयपुर आए | शहर के उदयविलास होटल में उन्होंने अपने खास प्रस्तुति दी | बॉलीवुड सिंगर शादाब फरीदी बॉलीवुड में कई गाने गा चुके हैं जिसमें सुल्तान, दीवानी मस्तानी, जश्न ए इश्का, दगाबाज रे, फेविकोल से, आदि गाने है |

Tuesday 16 November 2021

उदयपुर की मॉडल दिविषा पालीवाल ने एलिट मिस राजस्थान 2021 सेकंड रनर अप का खिताब जीता


राह में थी चुनौतियां, सहयोग मिला तो पाई मंजिल ~ दिविषा पालीवाल

उदयपुर की मॉडल दिविषा पालीवाल ने एलिट मिस राजस्थान 2021 सेकंड रनर अप का खिताब जीता | इस शो का फिनाले जयपुर में हुआ | इस शो का यह आठवां सीजन था | यह राजस्थान का सबसे चर्चित मॉडलिंग ब्यूटी पेजेंट शो माना जाता है | इस शो के डायरेक्टर गौरव गौर है जो कि पूरे राजस्थान के मॉडल को बड़े लेवल पर अपने शो के माध्यम से मंच प्रदान करते हैं |

इस शो में पूरे राजस्थान से टॉप 30 मॉडल का सिलेक्शन किया गया | जिसमें उदयपुर की मॉडल दिविषा पालीवाल ने अपने टैलेंट के दम पर टॉप 30 में जगह बनाई और इस शो में रनर अप का खिताब जीता | इस शो के ऑडिशन जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, एवं राजस्थान के विभिन्न शहरों मैं हुए | दिविषा पालीवाल ने बताया कि उन्होंने इस शो के ऑडिशन उदयपुर में दिए थे | इस शो में टॉप 30 एवं फिनाले में जगह बनाने के लिए दिविषा पालीवाल ने उनके मेंटर अजय नायर एवं जूही व्यास द्वारा ग्रुमिंग सेशन ली | उन्होंने बताया कि यह खिताब जीतना उनके लिए आसान नहीं था | यह खिताब जीतने के लिए उनके माता पिता का बहुत सपोर्ट रहा |दिविषा पालीवाल ने बहुत ही कम उम्र में कई खिताब जीते हैं जिसमें मिस उदयपुर रनर अप, मिस आईकॉनिक राजस्थान, फर्स्ट मिस इंडिया, मिस इंडिया इंटरनेशनल जैसे खिताब शामिल है | दिविषा पालीवाल ने बताया कि इसके बाद वे इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट के लिए तैयारी कर रही है | उन्होंने बताया कि उदयपुर में टैलेंट की कमी नहीं बस यहां के मॉडल को मौका मिले तो उदयपुर का नाम देश दुनिया में नाम रोशन करेगी |

Tuesday 9 November 2021

A eve man production अब फिल्म "I'm sorry 'PAPA' के माध्यम से देगा सन्देश

यू ट्यूब चैनल "A eve man production"I'm sorry 'PAPA' फिल्म के माध्यम से सामाजिक सन्देश पूरी दुनिया तक पहुचायेगा। 

"I Am Sorry Papa" फिल्म के निर्माता- 'संजीव श्रीवास्तव' ऑलरेडी एक फेमस सिंगर हैं जिनके ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल "A eve man" पर १०० करोड़ दर्शक हैं। संजीव श्रीवास्तव अपने गानों के माध्यम से हमेशा बेटी को लेकर एक भावनात्मक सन्देश देते रहे हैं लेकिन उनके चैनल पर पिछला एक गाना बेटे को लेकर एक सन्देश देते हुए दिखा। 

ये तो थी गाने द्वारा सन्देश कि बात लेकिन अब "A eve man production" अब उसी सन्देश देने वाले विचार को लेकर फिल्म कि तरफ रुख कर रहा है। और इस फिल्म का नाम है "I'm sorry 'PAPA'

'अलोक कुमार' जो कि एक अभिनेता और लेखक हैं जो कि यहाँ "I'm sorry 'PAPA' को निर्देशित करते हुए नज़र आ रहे हैं। अलोक कुमार अपने एक्टिंग कॅरियर को लेकर हमेशा सीरियस रहे हैं लेकिन साथ ही साथ लेखन भी करते रहे हैं।  उनकी दूसरी उपन्यास "World war" के बाद उनसे उनकी लेखनी के बारे में बात करने पर वो बताते हैं कि - "लेखन कार्य करने से मेरे अंदर कि भावनाओं को मुझे खुद को महसूस करने का मौका मिलता है"

- अमित कुमार 

 

Monday 8 November 2021

बॉलीवुड डायरेक्टर 'हीरा लाल खत्री' की फिल्म "साजिश-द कांस्पीरेसी" का दशहरा को हुआ मुहूर्त

 

'देव मेनारिया' और डायरेक्टर 'हीरा लाल खत्री' की फिल्म "साजिश-द कांस्पीरेसी" का मुहूर्त "ट्राइडेंट फिल्म एंटरटेनमेंट" के बैनर तले बड़ौदा फिल्म सिटी में दशहरा को हुआ जिसके डायरेक्टर हीरा लाल खत्री, प्रोड्यूसर- कर्नल एसएस पटनायक और को- प्रोड्यूसर- देव मेनारिया है। को- प्रोड्यूसर 'मिनेद्र पागी', एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर- अनु भाई तथा फिल्म के लेखक 'अजय श्रीवास्तव' है।

फिल्म मुहूर्त प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के तौर पर बड़ौदा 'विधायक- मधु श्रीवास्तव', कलेक्टर- 'पंकज ओधिंया' और आकोला थानाधिकारी 'ओंकार सिंह' की मौजूदगी में हुआ, 'ओंकार सिंह' ने कैमरा का स्टार्ट बटन दबाकर शुभ मुहूर्त किया । 

'देव मेनारिया' इस फिल्म में लीड रोल यानी हीरो की भूमिका में नज़र आएंगे। जो एक बार फिर से पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे। 

'हीरा लाल खत्री' ने पिछले कई सालों में बॉलीवुड में एक से एक हिट दी हैं। और आपको बता कि 'हीरा लाल खत्री' चित्तौड़गढ़ जिले के छोटे से गाँव कानड़खेड़ा से निकल कर आज गुजराती फिल्म इन्डस्ट्री और बॉलीवुड फिल्म इन्डस्ट्री मे एक बड़ा मुकाम हासिल किया है । 'देव मेनारिया' हीरा लाल खत्री साथ मिलकर आगे कई बड़े प्रोजेक्ट करने वाले हैं।  

"साजिश-द कांस्पीरेसी" फिल्म में सह कलाकार शाहबाज खान मेन विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। 'मुश्ताक खान' पुलिस कमिश्नर, 'नीरज भारद्वाज'  एडवोकेट का, साथ फिल्म की हीरोइन 'रूतपना ऐश्वर्य' रिपोर्टर, गुजराती सुपर स्टार 'अनु भाई' पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड जाने माने बड़े कलाकार नज़र आएंगे। 

'जारा खान', 'प्रिटी चेष्टा', 'गुलशन पांडे', 'प्रवीणा पटेल' और भी कई कलाकार काम कर रहे है ये कहानी आज के दौर में चल रही वेब सीरीज से बहुत अलग है। आपको बता दें कि 'हीरा लाल खत्री' और 'देव मेनारिया' इससे पहले बड़ी फिल्म में साथ काम कर चुके है और मल्टीस्टारर फिल्म "साजिश-द कांस्पीरेसी" में भी एक साथ काम कर रहे है। मेवाड़ के इन दोनो गौरव रत्न पर सबको गर्व है और ये फिल्म सस्पेंस से भरी है। ये फिल्म होली 2022 तक भारत में रिलीज हो जाएगी। 

- अमित कुमार



Tuesday 26 October 2021

संयुक्त व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष "राज करण तिवारी" ने किया अयोध्या हनुमानगढ़ी का दौरा

 

5 ऑक्टूबर 2021 को संयुक्त व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राज करण तिवारी, उत्तर प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र सिंह चंदेल एवं चंडीगढ़ उत्तराखंड प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के साथ अयोध्या हनुमानगढ़ी का दौरा किया।

दर्शन उसके उपरांत अयोध्या के पीड़ित व्यापारियों की समस्याएं सुनी, व्यापारी नेताओं से मुलाकात की और लोगों को आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर 700 व्यापारियों की पीड़ा को उनके सामने रखा जाएगा कि उनको सबसे पहले स्थापित किया जाए फिर भी स्थापित किया जाए या उनकी दुकानों का उचित मुआवजा दिया जाए।

व्यापारी नेता शक्ति जयसवाल नंद कुमार गुप्ता, नंदू पार्षद एवं व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकरण तिवारी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा की कोरोना काल के चलते 2 साल से व्यापारी बुरी तरह से पीड़ित थे जिसमें यह नई समस्या उत्पन्न हो गई है। व्यापारी भी चाहता है कि भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो जिससे यहां का व्यवसाय दिन दूनी रात चौगुनी करें लेकिन व्यापारी की दुकानें ही चली जाएंगी तो उनकी रोजी-रोटी चली जाएगी उनके बाल बच्चे भूखे मर जाएंगे उसके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार पहले व्यापारियों को स्थापित कर दे फिर उनकी दुकानों को अधिग्रहण करें। 

संयुक्त व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकरण तिवारी ने आश्वस्त किया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का हृदय बहुत विशाल है वह एक मठ के महंत भी है और उनके द्वारा किसी का अहित नहीं होगा 1 से 2 दिनों में उनसे समय लेकर व्यापारियों की समस्याओं को अवगत कराया जाएगा और लिखित रूप में व्यापारियों को आश्वासन मिले जैसे राम काज में भी रुकावट ना पड़े।
- अमित कुमार











बॉलीवुड एवं पंजाबी मशहूर सिंगर मिलन गाबा उदयपुर मैं


 

लेकसिटी पहुंचे बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर आशीष खांडल

 

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के बाद सोमवार को बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर आशीष खांडल अपनी पत्नी गरिमा के साथ उदयपुर घूमने आए | एवं आशीष यहां पांच सितारा होटल में ठहरे हैं |

लेकसिटी घूमने आए म्यूजिक कंपोजर आशीष खांडल ने कहा कि ने लेकसिटी की खूबसूरती बहुत पसंद आई | यहां घूमने आने के बाद एक अलग ही पॉजिटिव फीलिंग आती हैं | उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें काम करने के लिए एवं घूमने के लिए उदयपुर आने का मौका मिलेगा तो वह जरूर आना चाहेंगे |

बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर आशीष खांडल ने बॉलीवुड के कई गानों का म्यूजिक कंपोज किया है | आशीष ने कई बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन, जुबिन नौटियाल, अर्जित सिंह, अरमान मलिक, जोनिता गांधी, शकर अंकित तिवारी, एवं कई सिंगर के गानो  का म्यूजिक कंपोज किया है | उनके द्वारा कंपोज किए गए गाने काफी वायरल हुए हैं जिसमें फितूर, राहत, दिल बुद्धु, धागा धागा, तू ये साथिया एवं पंजाबी  मराठी सॉन्ग समथिंग समथिंग, मन् उनड, है | इसके अलावा बड़े अच्छे लगते हैं सॉन्ग भी उनकी आवाज में काफी वायरल हो रहा है | उनके अगले प्रोजेक्ट  के बारे में आशीष ने बताया कि उनका अगला गाना  इस महीने एज कंपोजर बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी के साथ आ रहा है जिसमें लीड एक्टर की भूमिका लेकसिटी के कलाकार ने ही निभाई है | इसके अलावा पंजाबी फिल्म में एज कंपोजर उनके 3 गाने हैं | एवं उनका नया गाना फेमस एक्ट्रेस एवं सिंगर केतकी मातेगांवकर के साथ एज सिंगर एवं कंपोजर आ रहा है | आशीष वैसे तो जयपुर के रहने वाले हैं | वे चाहते हैं कि बॉलीवुड ,पंजाबी, मराठी गानों के साथ-साथ अब राजस्थानी सॉन्ग भी कंपोज करें | जिससे राजस्थानी कलाकारों को बढ़ावा मिले |



Monday 25 October 2021

उदयपुर के उभरते एक्टर आशीष कुमावत पंजाबी सॉन्ग "जालम" में लीड रोल में निभाएंगे किरदार ... शीघ्र रिलीज होगा गाना


 जय श्रीनाथ फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे सॉन्ग " जालम " में उदयपुर के उभरते एक्टर आशीष कुमावत लीड रोल में   भूमिका निभाएंगे | यह गाना शीघ्र ही पंजाबी म्यूजिक लेबल ब्लैक n वाइट म्यूजिक पर रिलीज होगा | इस गाने में आशीष कुमावत के साथ लीड रोल में फीमेल एक्ट्रेस प्रीत कौर है | एवं इस गाने में विलेन का किरदार रॉक राहुल निभा रहे हैं | इस गाने को आवाज फेमस पंजाबी सिंगर विक्की डीएसपी एवं रूबी गिरवाल ने दी है | इस गाने का डायरेक्शन राकेश शर्मा ने किया है | इस गाने की सिनेमैटोग्राफी सुमित सिद्धू ने की है | इस गाने की शूटिंग उदयपुर में हुई हैं | आशीष कुमावत कई वर्षों से एक्टिंग एवं लाइन प्रोडक्शन शूटिंग में कार्य कर रहे हैं | उन्होंने इससे पहले भी कहीं गाने एवं शूटिंग में लाइन प्रोडक्शन के रूप में कार्य किया है | आशीष कुमावत कई वर्षों से मुंबई में कड़ी मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं | वे जल्दी अपना एक म्यूजिक लेबल लॉन्च करने वाले हैं जिन से सभी कलाकारों को एक बड़ा मंच मिल सके |

'समानांतर रंग समूह' से जुड़ना - रंग कर्मियों का एक सपना है.


प्रसिद्ध रंगकर्मी अनिल रंजन भौमिक के नेतृत्व में चित्रनगरी संवाद मंच द्वारा एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में इलाहाबाद के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी अनिल रंजन भौमिक ने अपनी  रंगमंच यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। भौमिक जी ने जीवन में लिखने की आवश्यकता पर बल देते हुए इलाहाबाद के  प्रसिद्ध कवि श्लेष_गौतम की कुछ पंक्तियां सुनाई-

लिखा किया रह जाएगा, रहता नहीं शरीर।
इसीलिए तो रह गए,  तुलसी, सूर, कबीर

संवाद की इस श्रृंखला में  उन्होंने बताया कि समानान्तर रंग समूह का गठन उन्होंने कुछ रंगकर्मियों के साथ मिलकर 1977 में किया था। तब से अभी तक 44 साल हो गए उनकी रंग यात्रा निरंतर जारी है। वे अब तक 60  अधिक नाटकों में अभिनय एवं उसका मंचन करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद के दर्शक बहुत जागरूक हैं। इसलिए वहां संजीदा नाटक बहुत पसंद किए जाते हैं। लखनऊ और कानपुर के दर्शक कॉमेडी नाटक ज़्यादा पसंद करते हैं।

 इस चर्चा में कथाकार भारतेंदु विमल, कथाकार देवमणि पांडे, लेखक दीनदयाल मुरारका, कवि व्यंग्यकार संजीव निगम, डॉ रविंद्र कात्यायन, कवि प्रदीप गुप्ता, कवि राजेश ऋतुपर्ण, कवि आकाश सिंह और अभिनेता रवींद्र यादव ने सक्रिय भागीदारी की।

इस गोष्टी में समानान्तरनामा के नए अंक का लोकार्पण भी किया गया। व्यंग्यकार संजीव निगम ने अपनी नाट्य कृति' कहो _तथागत 'की एक प्रति भौमिक जी को भेंट की। गोष्टी का संचालन कवि देवमणि पांडे जी ने किया।

दीनदयाल मुरारका . 


"देव मेनारिया" की फिल्म "साजिश" की शूटिंग दशहरा को मुहूर्त के साथ शुरू

 

देव मेनारिया की फिल्म साजिश द conspiracy का मुहूर्त बड़ौदा फिल्म सिटी में दशहरा को हुआ जिसके डायरेक्टर हीरा लाल खत्री, प्रोड्यूसर एसएस पटनायक और को प्रोड्यूसर देव मेनारिया है, DOP शक्ति सोनी, राइटर अजय श्रीवास्तव, चीफ ad शिव पांडिया है।  

फिल्म का मुहूर्त चीफ गेस्ट बड़ौदा विधायक मधु श्रीवास्तव, कलेक्टर पंकज जी की मौजूदगी  में दशहरा के शुभ अवसर पर हुआ, देव मेनारिया इस फिल्म में लीड हीरो की भूमिका निभा रहे है जो एक बार फिर से पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे, सह कलाकार शाहबाज खान विलन का रोल कर रहे हैं ।  मुश्ताक खान-पुलिस कमिश्नर, नीरज भारद्वाज-एडवोकेट के अलावा फिल्म में रूतपना, ऐश्वर्या, अनु भाई, प्रिटी चेष्टा, गुलशन पांडे, प्रवीणा पटेल जैसे कई बड़े कलाकार काम कर रहे है। 

इस फिल्म में साउथ की फेमस हेरोइन "फिरदौस बानो" और बॉलीवुड के प्रसिद्ध पत्रकार और भारत में OTT के जनक माने जाने वाले ऑनलाइन इंडस्ट्री के बेताज बादशाह पत्रकार और लेखक "अरुण कुमार कमल" फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे। 

जो बच्चे गलत रास्ते पर चल रहे है, ये कहानी आज के दौर में चल रहे क्राइम पर आधारित है जिनको पुलिस का कोई खौफ नही, ये फिल्म होली 2022 तक भारत में रिलीज हो जाएगी। 

आपको बता दे की देव मेनारिया इससे पहले भी एक और फिल्म में पुलिस अधिकारी का रोल निभा चुके है जो वेब सीरीज जल्दी OOT PLATFROM पर आपको देखने को मिलेगी । इस फिल्म के लिए देव मेनारिया ने बहुत मेहनत की है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के बाद देव मेनारिया सिंघम फिल्म के नायक अजय देवगन कि तरह चर्चा में आने वाले हैं।

- अमित कुमार कमल 

 

 


Tuesday 12 October 2021

उदयपुर के उभरते एक्टर आशीष कुमावत पंजाबी सॉन्ग " जालम " में लीड रोल में निभाएंगे किरदार | शीघ्र रिलीज होगा गाना |

 

जय श्रीनाथ फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे सॉन्ग " जालम " में उदयपुर के उभरते एक्टर आशीष कुमावत लीड रोल में   भूमिका निभाएंगे | यह गाना शीघ्र ही पंजाबी म्यूजिक लेबल ब्लैक n वाइट म्यूजिक पर रिलीज होगा | इस गाने में आशीष कुमावत के साथ लीड रोल में फीमेल एक्ट्रेस प्रीत कौर है | एवं इस गाने में विलेन का किरदार रॉक राहुल निभा रहे हैं | इस गाने को आवाज फेमस पंजाबी सिंगर विक्की डीएसपी एवं रूबी गिरवाल ने दी है | इस गाने का डायरेक्शन राकेश शर्मा ने किया है | इस गाने की सिनेमैटोग्राफी सुमित सिद्धू ने की है | इस गाने की शूटिंग उदयपुर में हुई हैं | आशीष कुमावत कई वर्षों से एक्टिंग एवं लाइन प्रोडक्शन शूटिंग में कार्य कर रहे हैं | उन्होंने इससे पहले भी कहीं गाने एवं शूटिंग में लाइन प्रोडक्शन के रूप में कार्य किया है | आशीष कुमावत कई वर्षों से मुंबई में कड़ी मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं | वे जल्दी अपना एक म्यूजिक लेबल लॉन्च करने वाले हैं जिन से सभी कलाकारों को एक बड़ा मंच मिल सके | आशीष कुमावत का जन्म प्रतापगढ़ में हुआ वे कई वर्षों से उदयपुर में रहकर एक्टिंग एवं शूटिंग में लाइन प्रोडक्शन कि शुरुआत करी फिर उन्होंने मुंबई का रुख देखा कई वर्षों से मुंबई में कार्य कर रहे हैं वह अपने माता-पिता एवं उदयपुर का नाम रोशन कर रहे हैं |

Dev Menaria working his way out with his exceptional performance as an actor-producer

 

A film is a major hit for either an actor or a great director. A brilliant actor can be the dream man of an excellent director to make a blockbuster movie. Dev Menaria is an actor-producer who has been recognized in Dhollywood for his work in multiple projects. He has been working towards delivering exceptional work as a performer and also behind the scenes.

Dev is a 29-year-old man who was born and raised in Udaipur, Rajasthan and aspired to be a part of the entertainment industry. He has gained experience through a lot of struggle. Dev's father died when he was just a 7-year-old kid leaving behind a major struggle for their family. He worked hard to find the right opportunity and performed in many cities including Ahmedabad and Delhi. He also moved to Mumbai to find the right opportunity; however, ended up working for long hours to support his family.

With time he was able to invest in opening his venture with the name of 'DM Film Production.' He produced two songs under his banner called ‘Chaahaton Ki Baarish’ and ‘Wo Teri Yaadein.’ 2018 brought him luck and he was seen in his first lead role in Epic TV Channel in a show called ‘Nukkad Ek Chouppal.’ In the year 2020, he was also awarded 'India Super Model.' He shall soon be seen in ‘Saajish the conspiracy,’ web series lead ‘The Lost  Night’, and recently he also finished shooting for a film called ‘Is Kadar Pyar Hai.’ Dev mentioned, 'I want to work as much as I can. I have always knocked on doors to get work and I won't stop now in any way. One thing that I have learned is to keep yourself focused and things shall fall in place.'


अपनी नई फिल्म SAAJISH THE conspiracy पर बोले अभिनेता देव मेनारिया


 DM FILM PRODUCTION व TREDENT FILM ENTERTAINMENT के बैनर तले  व डायरेक्टर हीरा लाल खत्री के निर्देशन में बन रही ट्रिपल मर्डर क्राइम फिल्म SAAJISH THE CONSPIRACY का शूट अक्टूबर दशहरा  पर गुजरात में होने वाला है अभिनेता देव मेनारिया ने बताया है की ये प्रोजेक्ट उनका सपना है और इसमें देव मुख्य किरदार आई पी एस पुलिस की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे ये कहानी एक बड़े शहर की है जहां एक दिन में एक ही टाइम पर 3 मर्डर एक साथ एक ही चाकू से हो जाता है जिससे पूरे शहर में तहलका मच जाता है क्युकी मरने वाले शहर के 3 दबंग नेता हैं और देश में चल रहे भ्रष्टाचार और गरीब परिवार पर ये कहानी है बॉलीवुड विलन एक्टर शाहबाज खान इस फिल्म में विलन की भूमिका निभा रहे है अभिनेता मुश्ताक खान पुलिस कमिस्नर का रोल अदा कर रहे साथ ही गुलशन पांडे , रूतपना , अनु भाई ,प्रीति चेष्टा, जारा खान, और भी कई बड़े कलाकार काम कर रहे है इस फिल्म के प्रोड्यूसर एसएस पटनायक है और को प्रोड्यूसर देव मेनारिया है  आपको बता दे की देव मेनारिया इससे पहले पुलिस का रोल निभा चुके है जो वेब सीरीज जल्दी OOT PLATFROM पर आपको देखने को मिलेगी । इस फिल्म के लिए देव मेनारिया ने बहुत मेहनत करी है

Wednesday 14 July 2021

"फैशन' आर्ट ऑफ राजस्थान 2021" मॉडलिंग शो के ऑडिशन शुरू


आरजे स्टूडियो द्वारा आयोजित "फैशन' आर्ट ऑफ राजस्थान 2021" मॉडलिंग शो के ऑडिशन  शुरू हुए | इस मॉडलिंग शो के ऑडिशन पहले जयपुर में होंगे | इसके अलावा इस शो के ऑडिशन राजस्थान, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर आदि शहरों में होंगे | इस शो में Mr., Miss, Mrs, Teen & Kid's इस शों का हिस्सा बन सकेंगे | इस शो के डायरेक्टर एवं ऑर्गेनाइजर राहुल पुरबिया है | राहुल पुरबिया ने बताया कि इस शो के ऑडिशन सभी शहरों में लेने के बाद शो का फिनाले जयपुर में किया जाएगा जिसमें पूरे राजस्थान से टॉप मॉडलका चयन किया जाएगा | इस शो को सेलिब्रिटी द्वारा जज किया जाएगा | इस शो में विजेता एवं उपविजेता को नकद पुरस्कार एवं टीवी सीरियल, मॉडलिंग शो मे काम दिया जाएगा | राहुल पुरबिया ने बताया कि उनका मकसद कलाकारों को मंच देना है |
 

Saturday 29 May 2021

नटखट कंसर्ट के इतिहास का पहला विजेता निर्भय सिंह राठौड़ ने रचा इतिहास


 कोविड-19 के इस भयावह दौर  आमजन में  कोरोना का डर बढ़ता जा रहा है इसी डर को कम करने के औचित्य से बंधन ग्रुप ने नटखट प्रतियोगिता का आयोजन किया है यह प्रतियोगिता ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हो रही है जो कि इंस्टाग्राम एप पर होगी इस प्रतियोगिता में अब तक 300 से अधिक प्रतिभागी भाग ले चुके हैं और 7 दिन में इंस्टाग्राम चैनल पर रिकॉर्ड 4300 से ज्यादा वोट किए जा  चुके हैं इस कार्यक्रम की संयोजक गरिमा माथुर ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए अपनी तरह का अनूठा कार्यक्रम है| बच्चे काफी लंबे समय से घर में हैं और अब वह शायद परेशान हो रहे होंगे इस कंपटीशन से माता पिता को उन्हें घर में रोके रखने में मदद मिलेगी| इसमें तीन राउंड होंगे पहला राउंड फोटोजेनिक फेस राउंड दूसरा वीडियो राउंड तीसरा फिनाले राउंड होगा अभी पहले राउंड का रिजल्ट डिक्लेअर हुआ है जिसमें प्रथम राउंड का विजेता निर्भय सिंह राठौड़ को घोषित किया गया है इसी क्रम में निर्भय ने नटखट प्रतियोगिता में इतिहास रचा है निर्भय ने रिकॉर्ड 470 वोट एवं जज द्वारा 160 नंबर प्राप्त किए इस कार्यक्रम के जज क्रमशः पिंकी मंडावत, नेहा राणा (दिल्ली), सोनम गोयल (पंजाब) एंकर भारती (मुंबई) प्रतीक्षा ठाकुर (भीलवाड़ा) एंकर जिया (दिल्ली) कोरियोग्राफर मीनल (राजसमंद) स्वागता शाह (मुंबई) रिंकू जैन (राजस्थान) एंकर अनामिका चारण(गुजरात) विजेता (बेंगलुरु), एंकर एशली आकांक्षा गुप्ता, एंकर प्रीति सक्सेना (जयपुर) आरजे श्रेया (गुजरात), माधुरी कलाल (जी हिंदुस्तान), सुरभि धींग (रोटरी क्लब ) आदि रहेंगे|

इस इवेंट के ब्रांड एंबेसडर क्रमशः तड़का आरजे अंकित, भरत मिश्रा न्यूज़ 27, सूर्य प्रकाश जी सुवालका है

इस प्रोग्राम के होस्ट एंकर नितिन दशोरा रहेंगे| इस इवेंट मैं फ्यूचर माइंड एजुकेशन एंड प्रयास इन्नोवेशंस भी साथ हैं

 द्वितीय राउंड में फ्यूचर माइंड एजुकेशन द्वारा कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी रखी गई है  रजिस्ट्रेशन के लिए आप संपर्क कर सकते हैं 722 98 51 333

 इसी के साथ बंधन ग्रुप लेकर आ रहे हैं आपके लिए मिस्टर एंड मिस इंडिया झील पूरे भारतवर्ष में एंट्री चालू है आप लोग अपने आप को रजिस्टर्ड करवा सकते हैं सिर्फ अपने दो फोटो नाम उम्र हाइट और सिटी स्टेट के साथ लिखकर 7229999210 पर भेज दे

Friday 26 February 2021

सानिया कादरी ने अनाथ बच्चों को राशन बांटा

 

भारत की मशहूर महिला उद्योगपति और समाजसेविका "सानिया कादरी" ने मुंबई के गोरेगाव स्थित भगत सिंह नगर में २६ फरवरी २०२१ को "अबन्डन्टलाइफ असेम्ब्लीज़" NGO के अनाथ बच्चों को अपने हाथों से राशन और खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर "अबन्डन्टलाइफ असेम्ब्लीज़" NGO के प्रेसिडेंट सुन्दर भी मौजूद थे। 

इस कार्यक्रम के दौरान "सानिया कादरी" ने यहाँ मौजूद अनाथ बच्चों को गाना भी गाकर सुनाया। उल्लेखनीय है कि "सानिया कादरी" एक अच्छी गायिका के साथ साथ एक अच्छी चित्रकार भी हैं। सानिया कादरी का अपनापन देख कर कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों में उत्साह कि लहर दौड़ गयी।

संवाददाता- भोला शर्मा 

Wednesday 17 February 2021

रूद्र सेवा प्रतिष्ठान द्वारा आयो जीत माघी गणेश उत्सव इस वर्ष सादगी के साथ बनाया गया


देवो में श्री गणेश जी का प्रथम स्थान माना जाता है, रूद्र सेवा प्रतिष्ठान एक सामाजिक संस्था है और संस्था द्वारा गणेश जयंती बना कर इसे गतिमान किया था, और आज 4 साल पूरे होने आए और इस साल भी श्री गणेश जयंती बनाई गई पर इस वर्ष कोराना के चलते पोलिस एवं प्रशासन के निर्देश अनुसार इस वर्ष 10 दिन की जगह डेढ़ दिन ही उत्सव रखा गया था,

इस वर्ष माघी गणेश जयंती 15 जनवरी 2021 के दिन स्थापना और श्री श्री सत्यनारायण पूजा और महा आरती का आयोजन किया गया था,

 कोरोना काल में सेवा करने वाले लोगों  के लिए रेप सोंग द्वारा  उन्हें सन्मनित किया गया था,
 रूद्र सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष रितेश वाघेला अपनी टीम के साथ काफी सालो से सामाजिक कार्य में सकसह्म है,
 रूद्र सेवा प्रतिष्ठान के प्रमुख मार्ग दर्शक एड नीरव मैनकर, किशोर मयेकर, हेमंत बिर्जे, कुणाल सांगोई, एड राजेश दाभोलकर ने रूद्र सेवा प्रतिष्ठान को हर कार्य क्षेत्र में मार्ग दर्शन किया है,

इस वर्ष के माघी गणेश उत्सव में स्थानिक बीजेपी के अमदार अमीत साटम, उत्तर पश्चिम जिला उपाध्यक्ष किशोर मयेकर, सांताक्रुज विधान सभा के एड राजेश दाभोलकर , अंधेरी के अध्यक्ष दीपक कोतेकर , MNS के उप विभाग शंघटक परमेश देवेन्द्र, 65 शाखा अध्यक्ष नायर, जनजागृति के संपादक सोनावने, मुंबई अमरदीप के संपादक उपेन्द्र पंडित, पत्रकार भालचंद्र नेमाने, पत्रकार नागेश कलगुंदगे, पत्रकार धीरेन्द्र खन्ना, सुरेश गुड्से, स्थानिक पोलिस स्टेशन डीएन नगर के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक भारत गायकवाड जैसे कई मान्यवर बाप्पा के दर्शन के लिए आए।

16 फरवरी की शाम बाप्पा का विसर्जन हुआ,
आज हिन्दू धर्मा की परंपरा के अनुसार इस माघी गणेश उत्सव अंधेरी प में 1 जहां 10 दिन बाप्पा के साथ बाप्पा के भक्तो में एकता , हिंदुतवता दिखाए देती है, पूरे अंधेरी पश्चिम के इस मंडल में विभिन्न जाती धर्म के लोग आते हैं, दर्शन करते हैं, और अपनी अपनी विचार धारा रखते हैं की समाज को किस तरह प्रगति का रास्ता दिखाया जाए।
































Friday 29 January 2021

निर्माता "संतोष मुदगल" लेकर आ रहे हैं कॉमेडी वेबसीरीस "सॉरी ब्रदर"


 "पिक्सल मैजिक" फिल्म प्रोडक्शन के बैनर पर एक कॉमेडी वेबसीरीस "सॉरी ब्रदर" की शूटिंग मुंबई में मड आइलैंड स्थित मनीषा बंगलो में की गयी जिसके निर्देशक है "विनोद कुमार सिंह" और निर्माता हैं "संतोष मुदगल"

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन "जानी लीवर" के भाई "जिमी मोजेस" इस वेबसीरीस में "भंवर लाल" की भूमिका में लोगों को हंसाते हुए नज़र आएंगे। "सॉरी ब्रदर" में शिवम् अग्रवाल, राम, गरिमा मौर्या, आलिया नाज़ जैसे मजे हुए कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे।  "सॉरी ब्रदर" के डी ओ पी हैं अनूप शर्मा। 

इस कॉमेडी वेबसीरीस "सॉरी ब्रदर" को आने वाले वैलेंटाइन डे १४ फरवरी 2021 को "गरम मसाला" ओ टी टी ऐप पर रिलीज किया जायेगा। 

उल्लेखनीय है कि ये ऐप मशहूर निर्देशक "केसर मथारू" लांच कर रहे हैं।

"सॉरी ब्रदर" निर्माता "संतोष मुदगल" कि पहली वेबसीरीस है जिसका निर्माण उनकी प्रोडक्शन कंपनी "पिक्सल मैजिक" के बैनर तले किया जा रहा है। इसके अलावा निर्माता "संतोष मुदगल" एक हॉरर फिल्म "भूमि" का निर्माण भी करने जा रहे हैं जिसके निर्देशक हैं "द ट्रैन", "द किलर" जैसी फिल्मो के मशहूर निर्देशक हसनैन हैदरबादवाला।