Tuesday 9 April 2024

मिशन पत्रकारिता संस्था में 'कला एवं सास्कृतिक विभाग' के अध्यक्ष बने फिल्म लेखक एवं निर्देशक चित्रेश मेहरा

 

मिशन पत्रकारिता की ओर से एक नई संगठनिक पहल करते हुए चैत्रीय नवरात्र के पहले दिन संस्था के कला एवं सास्कृतिक विभाग (आर्ट एंड कल्चर विंग) का शुभारंभ किया गया। इस नयी विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में फिल्म लेखक एवं निर्देशक चित्रेश मेहरा की नियुक्ति के साथ कलाकारों के सम्मान में यह विशेष पहल हुई।"

मिशन पत्रकारिता संस्था की इस नवीनतम पहल के रूप में यह विंग लेखकों, कलाकारों, फिल्मकारों, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक मंच प्रदान करेगा। इस विंग के अध्यक्ष चित्रेश मेहरा के नेतृत्व में, आर्ट एंड कल्चर विंग द्वारा अद्वितीय कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने का एक मंच बनेगा।

मिशन पत्रकारिता के अध्यक्ष शैलेश जायसवाल ने चित्रेश मेहरा को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा की इस विंग की स्थापना चैत्रीय नवरात्री के पहले दिन, यानी हिंदू नववर्ष के शुभारंभ पर की गई है । यह उत्सव एक नए आरंभ की घोषणा के रूप में माना जा रहा है, जो हमारी संस्था के साथी और समर्थकों के लिए एक नया प्रेरणास्त्रोत बनेगा और हमारे देश के सभी ऐसे कलाकार जो कभी अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाए या कभी उन्हें विपरीत परिस्थितिवश कोई मौका नहीं मिल पाया हो तो ऐसे छुपे एवं दबे हुए कलाकारों इस दुनिया के सामने आने का एक आसान एवं विश्वसनीय मंच प्रदान करेगा |

इस विंग के माध्यम से, हम उन्नत और विविध कलाओं को प्रमोट करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें समाज की विभिन्न वर्गों, संस्कृतियों और स्थानों की समृद्ध विरासत शामिल है। यह एक सांस्कृतिक सफर की शुरुआत है, जो अनगिनत रंगों और समृद्धि की भूमि में हमें ले जाएगा।

हम उम्मीद करते हैं कि आप इस नई पहल के समर्थन में हमारे साथ खड़े होंगे एवं अपने सपनों को भी साकार करेंगे ।

Sunday 31 March 2024

Felicitation ceremony for Bollywood wig designer Jeetendra S Salvi and Ramakant Munde President (CSTMPA) begins 


 The felicitation ceremony of Bollywood wig designer Jeetendra S Salvi and Ramakant Munde President (CSTMPA) began and ended. Jeetendra Salvi, who made Ranveer Kapoor's wig for the film Animal, received the Akhand Bharat Gaurav Award and Ramakant Munde received the Akhand Bharat Gaurav Award from the hands of famous Bollywood actors at the Peninsula Club in Mumbai. Musician Dilip Sen, Bollywood actor Tej Sapru, Bollywood actress Aarti Nagpal were present at the felicitation ceremony. And all the officials of CSTMPA were present in organizing the party when Balasaheb Gaikwad and Ramakant Munde became the President.

            Shri Jitendra Salvi i.e. Bala Bhai, under the guidance of his elder brother and guru Shri Surendra Salvi ji, has been working in Hindi, Marathi, Gujarati, Tamil, Telugu, Kannada film industry for the last 22 years. Shri Amitabh Bachchan, Shri Anupam Kher, Shri Boman Irani, Shri Hair wigs for big actors like Sanjay Dutt, Sri Chiranjeevi, Sri Mohanbabu and other veteran actors like Shahrukh, Salman, Aamir, Saif Ali, Prabhas, Ram Charan, Juni NTR, Vicky Kaushal, Ranbir Kapoor, and Ranveer Singh. , beard, moustache, all this is being done very well. He has recently worked on making wigs and hair extensions for lead actors in superhit films like Animal, Donkey, Salaar, Sambahadur, RRR, PS 1 & 2, Baahubali 1 & 2, KGF 2 and a total of more than 150 films. Have done.

         Shri Ramakant Munde became the President, Cine Still TV and Motion Photographers Association elected members - Ramakant Munde - (President), Vinod Deshpande - (Vice President), Atul Rajkule - (Secretary), Ashok Kanojia - (Joint Secretary), Satish Ghusale - ( Treasurer), Atul Singh - (Co-Treasurer), and (Committee Member) - Firoz Hashmi, Himanshu Vyas, Shyam Salvekar, Rambachan Soni, Girish Verma, Kartik Das, Devendra Sarkar, Vinayak Vetkar, and Pappu Gupta were the committee members present.

- by Arun Kumar Kamal




Innovative Artist Welfare Association ( IAWA) organised ATMANIRBHAR FACE OF BHARAT and SDP ICONIC INTERNATIONAL WOMEN AWARD 2024


 Padamshri Anup Jalota jee, Isckon Head  Dr. Sur Das jee, Princess Asha Raje Gaikwad, Actor Producer Director Dheeraj kumar jee of Creative Eye  P roduction with many other Dignitaries from different sectors  attended the super success Event of Atmanirbhar Face of Bharat Award .The Event was curated, Directed, presented and Hosted by Dr.Daljeet Kaur an actress and President of IAWA NGO.This Event was Managed by Amar Bedi and Angell Dabral of  Amarcine Production .

Atmanirbhar is the Slogan of our Honorable Prime Minister Narendra Modi jee  to make India Atmanirbhar.

IAWA NGO Felicitated Awardees from different fields who have worked towards Sustainable Development of India.

ICONIC international Women Award was also conducted where  in women from different parts of the world were felicitated in different sectors who have proved to be iconic and working towards women empowerment and motivating other women in the society to work on their talents.

Dignitaries present in the event were  SWARDHEESH Bharat Ballavlli, Singer Arvinder Singh , RK Mishra GST Commissioner, Vipul Mitra RTD. IAS from Gujrat,Dr.Jasjit Suri Scientist AI specialist from United States of America, Naushad Ali Rtd,IAS ,Kamal Gupta Chairman of Lala lajpat Rai College,SP Ahuja , Dr Samir S Jage, Singer Jasvinder Singh , Singer kuldeep Singh and Choreographer Sandeep Soprakar.

The awardees for Atmanirbhar Face of Bharat Awards are Legal Advisor Hiten Mehta, Music Director Sanjayraj  Gaurinand,Mamta Namdev Tambe,Vinod Anand, Uma Modi,Jay Karia,kuldeep Soni ,Mampi Nair and many more.

Iconic Awardees  Dr Archana Prabhu from England, saniya Sharma ,Adv Kruti Bhavsar,Apurva Khandelwal Social influencer Dr. Pranti Sharma.

Gifts were sponsored by  La Cosmex, Lk Colour Cosmetics, Ayushmaan Bhave .Global Advertising Media was outdoor Media Special felicitation was given to Ramakant munde President of Photography Association as Bollywood photographer.

 Ramakant Munde Mumbai Representative

गिरिदेव राज अपनी नई फ़िल्म "वेदवती" पर काम कर रहे हैं


 निर्देशक गिरिदेव राज, जिनकी पहली बॉलीवुड फ़िल्म "द वाई" 82 दिनों के थिएटर वितरण और अमेज़ॅन प्राइम पर सफलता के बाद ब्लॉकबस्टर हिट बन गई, जनवरी 2023 में देश भर में फ़िल्म की रिलीज़ पर उन्हें जनता से शानदार प्रतिक्रिया मिली। वह अपनी दूसरी बॉलीवुड फ़िल्म "वेदवती" शुरू करने के लिए तैयार हैं, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हैं। उनकी नई फ़िल्म की शूटिंग जून 2024 में मुंबई में शुरू होने की उम्मीद है। संभावना है कि "द वाई" फ़िल्म के तकनीशियन इस फ़िल्म पर भी काम करेंगे।


Girideva Raaj is working on his new flick "Vedavati"


 Director Girideva Raaj, whose first Bollywood film, "The Y," became a blockbuster hit after 82 days of theatrical distribution and success on Amazon Prime, He received a resounding reception from the public upon the film's January 2023 release nationwide. He is set to start his second Bollywood film, "Vedavati" featuring a cast of Bollywood stars. His new film is expected to begin filming in Mumbai in June 2024. It's likely that the technicians from "The Y" movie will work on this one as well.

by- Arun Kumar Kamal

Wednesday 22 November 2023

मैन ऑफ़ द मिलेनियर, भारत शाह ने किया "मोदी राज में हार्दिक" का विमोचन

भारतीय हीरा बाजा़र के मैन ऑफ़ द मिलेनियर,भवन निर्माता एंव फिल्म फायनेंसर भरत शाह के हाथों से स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया द्वारा प्रकाशित स्टार रिपोर्ट के ११वें व्यंग चित्र "मोदी राज में हार्दिक" का विमोचन 

भारतीय हीरा बाजा़र के डायमंड किंग, जाने-माने भवन निर्माता एंव भारतीय फिल्म फायनेंसर भरतभाई शाह ने स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी जी के कारण आज विश्व में भारतीय लोगों का मान सम्मान बढा है । 

भारत देश की आज़ादी के 75 वे साल में आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इस अमृत महोत्सव काल में में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी के 75 निर्णायक कार्यों को प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन के द्वारा प्रकाशित किये जा रहे "मोदी राज में हार्दिक" व्यंग चित्र का मेन ओफ दी मिलेनियर एंव डायमंड किंग भरतभाई शाह के हाथों से ११वें कार्टून का विमोचन किया गया। 

इस अवसर पर स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया ने भरत भाई शाह  को तिरंगा दुप्पटा, सुवर्ण पुष्प के साथ स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन देकर  सम्मानित किया।  

इस मौके पर स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया, गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार और गांधीनगर टुडे डेली अखबार के मालिक राजुभाई मणीयार, वरिष्ठ पत्रकार एवं पी.आर.ओ. अरुण कुमार कमल, व्यंग चित्रकार राज पाटील, स्टार रिपोर्ट की सब एडिटर रश्मि दवे, जागरण जंक्शन के संपादक आशुतोष गुप्ता एवं श्रद्धा रायबान उपस्थित थे।


 

Wednesday 8 November 2023

हार्दिक हुंडिया का यशस्वी कदम, "मोदी राज में हार्दिक" व्यंगचित्र का चाय की दुकान पर जूनियर मोदी ने किया विमोचन

अरुण कुमार कमल / मुंबई 

गत दिनों मुंबई के अँधेरी में एक चाय की दुकान पर जूनियर मोदी ने प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के स्टार रिपोर्ट व्यंग चित्र *मोदी राज में हार्दिक" के अगले व्यंग्यचित्र का विमोचन किया। जूनियर मोदी को देखकर यहाँ पब्लिक उनकी एक झलक देखने लिए उमड़ पड़ी। 

ज्ञात हो की जूनियर मोदी की कारों का काफिला स्टार रिपोर्ट मैगज़ीन कार्यालय से मुंबई के अँधेरी स्टेशन स्थित एक चाय की दुकान पर जाकर रुका, जहाँ *मोदी राज में हार्दिक" के अगले व्यंग्य चित्र का विमोचन जूनियर मोदी ने किया। इस मौके पर वहां बड़ी तादाद में मीडिया के लोग मौजूद थे। 

जूनियर मोदी ने व्यंग्यचित्र का विमोचन करते हुए हार्दिक हुंडिया को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि- हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत किये जाने के यशस्वी कदम की सराहना करता हूँ। इससे पहले भी मैं काफी सालों से देख रहा हूँ की हार्दिक हुंडिया हमेशा मोदी जी के हर अच्छे और निर्णायक कार्यों को हमेशा प्रमोट करते रहते हैं। 

उन्होंने आगे कहा की भारत देश के 75वें अमृत महोत्सव के चलते मैं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के 75 निर्णायक कार्यों को प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत किये जाने के यशस्वी कदम की सराहना करता हूँ। 

इस अवसर पर स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया एवं सुनीता हुंडिया सहित सब एडिटर रश्मि दवे तथा जागरण जंक्शन के संपादक आशुतोष गुप्ता भी उपस्थित थे।