Showing posts with label Mushtaq Pasha. Show all posts
Showing posts with label Mushtaq Pasha. Show all posts

Thursday, 2 July 2020

फिल्म "ये है मेरा वतन" के सातवें पोस्टर से आयी बेपनाह मोहब्बत में जान देने की आवाज़

फिल्म "ये है मेरा वतन" के सातवें पोस्टर में "मृदुला महाजन"

लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन" के आज तक हमने जितने भी पोस्टर देखे हैं उनमे हमेशा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सामने वाले की जान लेने की कोशिश जाती रही है।

अभी तक हम पोस्टर पर लिखे डायलॉग से कुछ ना कुछ कहानी बनाने की कोशिश कर ही रहे थे कदम दर कदम मंजिल की ओर बढ़ ही रहे थे रास्ते पर चलते जा रहे थे कि अचानक हमारे सामने एक टी पॉइंट आ गया जहाँ से या तो हम या तो लेफ्ट जा सकते थे, या फिर राइट, लेकिन तभी फिल्म के अगले पोस्टर के डायलॉग से एक लड़की की आवाज आती है। पर यहाँ पहले की तरह जान लेने नहीं बल्कि जान देने की आवाज है, फिल्म के सातवें पोस्टर का डायलॉग है ...
"कसम खुदा की आपके इंतज़ार में कभी हमारी जान निकल जाएगी"
ये आवाज़ है फिल्म के सातवें पोस्टर के किरदार की, इस पोस्टर में नज़र आ रही हैं अभिनेत्री "मृदुला महाजन" जिन्होंने इस फिल्म में "फ़िदा" का किरदार निभाया है।

फिल्म में अब तक कहानी की डायलॉग में ही बात हो रही थी वो भी तलवार, गोली, बन्दूक, बारूद और शोलों की लेकिन पहली बार फिल्म में शोलों के ऊपर शबनम बरसती दिखी, जैसे अचानक पतझड़ के बाद बहार आ गयी हो।

फिल्म के पोस्टरों से नफरत पैदा करने वाले डायलॉग के बाद अचानक बेपनाह मोहब्बत वाले डायलॉग ने फिल्म की कहानी को लेकर और भी कौतूहल पैदा कर दिया है, अब पता नहीं अगले पोस्टर से क्या निकलता है। अब तो बस इंतज़ार है अगले पोस्टर का। अब देखते हैं फिल्म के डायरेक्टर हमें कहानी का कौन सा चौराहा दिखाते हैं .

- अरुण कुमार कमल
"मृदुला महाजन" के साथ लेखक, निर्माता, निर्देशक- "मुश्ताक़ पाशा"

Wednesday, 17 June 2020

फिल्म "ये है मेरा वतन" के छठे पोस्टर से पाकिस्तान के नापाक इरादों को तहस नहस करते "शैलेन्द्र श्रीवास्तव"


फिल्म "ये है मेरा वतन" के छठे पोस्टर में "शैलेन्द्र श्रीवास्तव"

जैसे की आप जानते ही हैं लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन" के पोस्टर जैसे जैसे रिलीज़ होते जा रहे है वैसे वैसे लोगों की जिज्ञासा  फिल्म के प्रति बढ़ती जा रही है। शुरू से अब तक हम रिलीज़ हो चुके हम पांच पोस्टरों के बारे में जान चुके हैं …

अनलॉक के बाद अब छठा पोस्टर भी आ गया है और छठे पोस्टर से निकले हैं "शैलेन्द्र श्रीवास्तव" जिनका डायलॉग पाकिस्तान के नापाक इरादों को तहस नहस करता नज़र आ रहा है इस डायलॉग ने पाकिस्तान की वाट लगा दी
"वेलडन सर हमने पाकिस्तानी टेरेरिस्ट ट्रेनिंग कैम्प को तहस नहस कर दिया "

"शैलेन्द्र श्रीवास्तव" के इस डायलॉग से ये तो पता चलता है कि फिल्म में पाकिस्तानी टेरेरिस्ट ट्रेनिंग कैम्प को तहस नहस कर दिया गया पर कहानी को अब भी पूरी तरह से समझ पाना मुमकिन नहीं। क्यों कि पोस्टर अभी बाकी हैं मेरे दोस्त
देखते है मुस्ताक पाशा अब आगे के पोस्टर में किस कलाकार को कौन से किरदार में लेकर आते हैं और कौन सा डायलॉग अब कौन सी कहानी कहता है।
लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा"

Monday, 8 June 2020

फिल्म "ये है मेरा वतन" के पांचवे पोस्टर से खड़ा हुआ ये बवाल !


फिल्म "ये है मेरा वतन'' के चौथे पोस्टर में "राणा जुंग बहादुर"

जैसे की आप जानते ही हैं लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन" के पोस्टर जैसे-जैसे रिलीज़ होते जा रहे है वैसे-वैसे लोगों की जिज्ञासा फिल्म के प्रति बढ़ती जा रही है। शुरू से अगर हम रिलीज़ हो चुके पोस्टरों पर नज़र डालें तो...

सबसे पहले "प्रमोद माउथो" अपने पोस्टर में कह रहे हैं...
"हम तो खुशकिस्मत थे कि पाकिस्तान आ गए उनके बारे में सोचो जो नहीं आ पाए…।"

इसके बाद "यशपाल शर्मा" ने अपने पोस्टर में कहा...
"तुम पाकिस्तान तो चले गए ! मगर पाकिस्तानी आज तक नहीं कहलाये मुहाजिर कहलाते हो मुहाजिर"

तीसरे पोस्टर में "विष्णु शर्मा" ने कहा...
"इससे पहले की टेरेरिस्ट अपना ट्रेनिंग कैंप छोड़ कर जाये हम अपने मिसाइल उनपर छोड़ देंगे"

जहर उगलते चौथे पोस्टर में शक्कू राणा ये कहते हुए नज़र आये...
"इस आग से पाकिस्तान को जलाओगे क्या ?, बचाके रखो इसे इंडिया को जलाने के लिए"

अनलॉक के बाद अब पांचवा पोस्टर आ गया है और पांचवे पोस्टर से निकले हैं "राणा जंग बहादुर" जिनके मुंह से निकला ये डायलॉग वतनपरस्ती पर खड़ा करता है कई सवाल ! राणा के मुँह से निकला ये विवादित सवाल...
"ओये कबूतरा !! ईद के दिन गले मिलने से घबरा रहा है कहीं तूने कमर पे बम तो नहीं बांध रखा है ? "

श्रोतागण हम तो सचमुच कन्फुज हो गए है इस घडी,
देखते है मुस्ताक पाशा कहाँ से कहाँ जोड़ते हैं वतनपरस्ती की कड़ी।

- अरुण कुमार कमल 
लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा"

Sunday, 31 May 2020

फिल्म के चौथे पोस्टर में जहर उगलता हुआ ये डायलॉग


फिल्म "ये है मेरा वतन'' का चौथा पोस्टर जिसमे "शकु राणा" नज़र आ रहे हैं 

"मुश्ताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन" के अनलॉक होते ही निकला चौथा पोस्टर, पोस्टर में  निकला "शकु राणा" और पाकिस्तानी शक्कू राणा के मुहं से निकला जहर उगलता हुआ ये डायलॉग -
"इस आग से पाकिस्तान को जलाओगे क्या ?,
"बचाके रखो इसे इंडिया को जलाने के लिए"

इस डायलॉग से फिल्म कि कहानी कि कड़ी कहाँ से कहा जुड़ रही है इसका पता तो मुश्ताक़ पाशा ही जानते होंगे !

अभी तक तो बॉलीवुड में किसी फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाया जाता था पर इस फिल्म से एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है जब किसी फिल्म के पोस्टर से लोग फिल्म के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है की आने वाले दिनों में ये एक नया ट्रेंड ही बन जाये की फिल्म निर्माता प्रोमो की बजाय पोस्टर से ही अपनी फिल्म का प्रमोशन करना शुरू कर दें।

अब देखते हैं कि आने वाले दिनों में इस फिल्म के लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" अब फिल्म के कौन से पोस्टर में कौन सा

जहर उगलता डायलॉग लेकर आते हैं ?

- अरुण कुमार कमल

लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा"

Saturday, 30 May 2020

लॉकडाउन में फँसी फिल्म "ये है मेरा वतन" से निकला "शकु राणा" का चौथा पोस्टर

फिल्म "ये है मेरा वतन'' का चौथा पोस्टर जिसमे "शकु राणा" नज़र आ रहे हैं 

लॉकडाउन में फंसी फिल्म "ये है मेरा वतन'' का चौथा पोस्टर अभी रिलीज़ हुआ है जिसमे अभिनेता "शकु राणा" एक और नए डायलॉग के साथ नज़र आ रहे हैं, फिल्म "ये है मेरा वतन" के सस्पेंस भरे लॉक डाउन से निकले इस नए पोस्टर में "शकु राणा" क्या कहते हुए नज़र आ रहे हैं और इस डायलॉग से फिल्म कि कहानी कि कड़ी कहाँ जुड़ रही है इसका अंदाजा अब आप ही लगाइये !

जैसे की हम पहले ही बता चुके हैं कि इस फिल्म का हर पोस्टर कुछ कहानी कहते हुए नज़र आ रहा है, इसी कि अगली कड़ी में इस फिल्म का चौथा पोस्टर भी कुछ कह रहा है।  इस पोस्टर से हमें बस इतना ही पता चल रहा है जितना डाइरेक्टर बताना चाह रहे है।

प्रमोद माउथो, यशपाल शर्मा, विष्णु शर्मा और अब शक्कू राणा जैसे मंजे हुए कलाकारों के चार पोस्टर अपने बवाल मचाने वाले डायलॉग के साथ अब तक रिलीज़ हो चुके है। फिल्म का हर पोस्ट कुछ न कुछ कह रहा है जिससे फिल्म प्रेमियों कि उत्सुकता बढ़ती जा रही है। अब देखते हैं कि आने वाले दिनों में इस फिल्म के निर्माता निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" अब फिल्म के कौन से पोस्टर में कौन सा डायलॉग लेकर आते हैं।

- पूनम शर्मा

Saturday, 23 May 2020

अपने डायलॉग से फिल्म की कहानी बयां कर रही है फिल्म "ये है मेरा वतन''

"ये है मेरा वतन'' के तीसरे पोस्टर में "विष्णु शर्मा" अपने डायलॉग के साथ


आमतौर पर बॉलीवुड में जो फ़िल्में बनती हैं उनके प्रोमो देखकर लोग फिल्म देखने जाते हैं और फिल्म की कहानी का अंदाजा भी प्रोमो को देखकर ही लगाया जाता है लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म बनकर तैयार है जिसके पोस्टर फिल्म की कहानी कहते नज़र आ रहे है। इस फिल्म के पोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। फिल्म "ये है मेरा वतन'' के पोस्टर जैसे जैसे रिलीज़ होते जा रहे हैं वैसे ही इस फिल्म की कहानी भी लोगों की समझ में आती जा रही है। 

"प्रमोद माउथो" अपने पोस्टर में कह रहे हैं...
"हम तो खुशकिस्मत थे कि पाकिस्तान आ गए उनके बारे में सोचो जो नहीं आ पाए…।" 

इसके बाद "यशपाल शर्मा" ने अपने पोस्टर में कहा...
"तुम पाकिस्तान तो चले गए ! मगर पाकिस्तानी आज तक नहीं कहलाये मुहाजिर कहलाते हो मुहाजिर" 

और अब तीसरे पोस्टर में "विष्णु शर्मा" कहते हुए नज़र आ रहे हैं...
"इससे पहले की टेरेरिस्ट अपना ट्रेनिंग कैंप छोड़ कर जाये हम अपने मिसाइल उनपर छोड़ देंगे"

इस फिल्म का तीसरा पोस्टर अभी रिलीज़ हुआ है जिसमे बॉलीवुड के एक बड़े कलाकार "विष्णु शर्मा" नज़र आ रहे हैं फिल्म "ये है मेरा वतन'' का निर्माण "मोशन पिक्चर्स" के बैनर तले किया गया है जिसके निर्माता-निर्देशक हैं "मुश्ताक़ पाशा"। 

आज एक तरफ जहाँ लॉकडाउन के चलते पूरी दुनिया परेशान है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की हरकतों की वजह से भारत के जवानों को मुहतोड़ जवाब देना पड़ रहा है ऐसे में इस फिल्म में देशप्रेम की भावना लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है यही कारण है की इस फिल्म के पोस्टर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और फिल्म के पोस्टर पर लिखे डायलॉग लोगों की जुबान पर हैं। 

ये बात तो तय है कि फिल्म में देशभक्ति कूट कूट कर भरी है पर इस फिल्म कि खासियत क्या है ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा।



Monday, 4 May 2020

लॉकडाउन में है बॉलीवुड की ये चर्चित फिल्म


"ये है मेरा वतन''

कोरोना महामारी के चलते आज जहाँ पूरी दुनिया लॉकडाउन में है वहीँ हमारा वतन भी लॉकडाउन में है, इस लॉकडाउन के चलते हमारी बॉलीवुड और बॉलीवुड की तमाम फ़िल्में भी लॉकडाउन में हैं। ऐसे में हमारे वतन को लेकर फिल्म बनकर तैयार है जिसका नाम है "ये है मेरा वतन''

"मोशन पिक्चर्स" के बैनर तले बनकर तैयार निर्माता-निर्देशक तथा लेखक "मुशताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन'' की चर्चा इन दिनों बॉलीवुड में ज़ोरों पर हो रही है इसका कारण है इस फिल्म के पोस्टर, जो अपने आप में एक अलग ही कहानी कहते हैं। 

देश भक्ति से ओतप्रोत इस फिल्म का टाइटल ट्रैक "ये है मेरा वतन'' और खासकर पहला पोस्टर इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म लॉकडाउन पर आधारित है या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन फिल्म का सस्पेंस अभी बरकरार है

फ़िलहाल हर देशप्रेमी को इस फिल्म का पोस्टर और देशभक्ति वाला डायलॉग बेहद पसंद आ रहा है खासकर फिल्म का डायलॉग बच्चों में बहुत फेमस हो रहा है । बॉलीवुड के फिल्म मेकर इस फिल्म की सशक्त कहानी को लेकर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं। इस फिल्म में आखिर ऐसा क्या है कि इस फिल्म की इतनी चर्चा हो रही है। ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा ।

निर्देशक "मुशताक़ पाशा" इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि ये फिल्म लॉकडाउन के बाद जबरदस्त धमाल मचाने वाली है। "दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन" द्वारा  बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित निर्देशक "मुशताक़ पाशा" इन दिनों फिल्म "ये है मेरा वतन'' को लेकर चर्चा में है ।

- अरुण कुमार कमल




निर्माता-निर्देशक तथा लेखक "मुशताक़ पाशा"