Showing posts with label ULF फेस्टिवल 2019. Show all posts
Showing posts with label ULF फेस्टिवल 2019. Show all posts

Saturday, 26 October 2019

उदयपुर में ULF फेस्टिवल 2019 का आयोजन संपन्न



गत दिनों पिंकसिटी उदयपुर में ULF फेस्टिवल 2019 का आयोजन धूमधाम से शुरू किया गया.
हमारे प्रतिनिधि रोहित कोठरी के साथ बातचीत में उदयपुर में परफॉर्म करने आए बॉलीवुड सिंगर ऐश किंग ने बताया अगर कोई युवा बॉलीवुड लाइन में जाना चाहे तो टैलेंट और लिंक दोनों का होना जरूरी है | ऐश किंग बॉलीवुड में कई गाने गा चुके हैं | ऐश किंग ने कहा की उदयपुर उनके पसंदीदा शहरों में से एक हैं |
ULF २०१९ के आयोजन में उदयपुर के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | बॉलीवुड सिंगर ऐश किंग ने अपनी प्रस्तुति दी जिस पर युवाओं ने जमकर डांस किया और झूमे | यह डीजे नाइट इवेंट उदयपुर में खास रूप से दिवाली पर होता है |