Showing posts with label Bjp. Show all posts
Showing posts with label Bjp. Show all posts

Monday, 10 July 2023

कंचन श्रीकृष्णा ने मुंबई के "व्यंजन हॉल" में कराया "श्रीराम चरित्र मानस" (रामायण) का अखंड पाठ !


मुंबई, अँधेरी पश्चिम स्थित ओशिवरा पुलिस स्टेशन के पास व्यंजन हॉल में गत दिनों श्रीराम चरित्र मानस (रामायण) के अखंड पाठ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। "मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्रीराम" के आदर्शों पर चलने वाले फिलास्फर, पत्रकार और लेखक "अरुण कुमार कमल" ने २८ वर्षों के संघर्ष भरे "मुंबई वास" के बाद इस अखंड पाठ में शामिल हुए। 

इस अवसर पर कथाकार ऋतुअल द्वारा परफॉर्म "श्रीराम चरित्र मानस" (रामायण) के अखंड पाठ के कार्यक्रम का आयोजन फिल्म प्रोडूसर "कंचन श्रीकृष्ण सिंह"  द्वारा किया गया। जसमे "श्वेत निशा" तथा "उषा मौर्या" ने भी सहकार्य किया। 

इस मौके पर फैशन डिज़ाइनर "दिया तिवारी" के अलावा हॉलीवुड ट्रेंड अभिनेता और लेखक "राकेश आनंद", निर्माता "एहसान एम्. के".राजस्थानी फिल्मों के प्रसिद्द अभिनेता "विक्की हाडा", "राजकुमार कनोजिया", कॉमेडियन "सुनील पाल", आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में व्यंजन हाल के सर्वेसर्वा "प्रमोद जी" का विशेष योगदान रहा। श्रद्धालुओं ने अखंड पाठ के बाद आरती के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया और एक दूसरे के उज्जवल भविष्य की कामना की। 






Friday, 8 May 2020

कोरोना काल में आपसी भाई चारे और एकता की मिसाल विशाल भगत


 उत्तर मुंबई के बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन में मालाड के मढ जेट्टी में उत्तर भारतीय बीजेपी नेता समाजसेवक विशाल भगत के विशेष योगदान से समाज मे आपसी भाई चारे एकता का एक मिसाल रुप देखने को मिल रहा हैं ।

आप को बता दे की 2500 परिवारो को खाने बाटने का काम जो विशाल भगत की टीम कर रही हैं तो वही खाना बनाने वालो की बात करे तो जहा मुस्लिम सलीम भाई खाना बना रहे हैं तो वही खाना बाटने का काम क्रिसचियन जोशेफ भाई, जबकी बरतन इन्तजाम करने वाले भाई बलवीर सिंह सिक्ख कर रहे हैं तो वही भोजन व्यवस्था के प्रमुख व्यवस्थापक विशाल भगत हिन्दू हैं और उनके साथियों की बात करे तो नंदन सिंह मढ़ मे भोजन सेवाए दे रहे हैं तो कालिना मे सिंकदर साहू, खार मे संजय शर्मा, कोलाबा मे पंकज चौधरी सेवा दे रहे है ।

इन्होने सभी धर्मो को जोडने का संदेश भी इस भोजन बाटने से दिया हैं ताकी समाज मे कोरोना वायरस से लड़ने की मुहिम मे सभी लोग जाति पाति से ऊपर उठकर कार्य करे। और हिन्दू मुस्लिम सिक्ख इसाई आपस मे है भाई भाई का मेसेज भी समाज को दे। आप को बता दे की लॉकडाउन पार्ट 1 से ही विशाल भगत किसी भी जरुरतमंद की मदद आये दिंन कर रहे हैं ।

बता दे की पुरे मुंबई मे 2500 लोगो को प्रतिदिन भोजन वितरण का कार्य विशाल भगत की टीम कर रही तो वही विशाल भगत के कार्य की तारिफ म्युजिक डायरेक्टर दिलीप सेन ने भी की है । इसके अलावा कोरोना वायरस के कहर से जुझ रहे जरूरतमंद की मदद भी हर तरीके से कर रहे हैं उनका कहना है की हम बिहार ,झारखण्ड के मजदूरो को भूखा नही रहने देगे हर सम्भव मदद करेगे। इसके अलावा विशाल भगत प्रवासी मजदूरो को उनको गांव भेजने मे भी मदद कर रहे है ।
-Agency