Showing posts with label fashion art of rajasthan. Show all posts
Showing posts with label fashion art of rajasthan. Show all posts

Wednesday, 14 July 2021

"फैशन' आर्ट ऑफ राजस्थान 2021" मॉडलिंग शो के ऑडिशन शुरू


आरजे स्टूडियो द्वारा आयोजित "फैशन' आर्ट ऑफ राजस्थान 2021" मॉडलिंग शो के ऑडिशन  शुरू हुए | इस मॉडलिंग शो के ऑडिशन पहले जयपुर में होंगे | इसके अलावा इस शो के ऑडिशन राजस्थान, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर आदि शहरों में होंगे | इस शो में Mr., Miss, Mrs, Teen & Kid's इस शों का हिस्सा बन सकेंगे | इस शो के डायरेक्टर एवं ऑर्गेनाइजर राहुल पुरबिया है | राहुल पुरबिया ने बताया कि इस शो के ऑडिशन सभी शहरों में लेने के बाद शो का फिनाले जयपुर में किया जाएगा जिसमें पूरे राजस्थान से टॉप मॉडलका चयन किया जाएगा | इस शो को सेलिब्रिटी द्वारा जज किया जाएगा | इस शो में विजेता एवं उपविजेता को नकद पुरस्कार एवं टीवी सीरियल, मॉडलिंग शो मे काम दिया जाएगा | राहुल पुरबिया ने बताया कि उनका मकसद कलाकारों को मंच देना है |