Saturday 14 March 2020

प्रमोटिंग सलूशन प्रेजेंट्स कर रहे है मॉडल सुपर स्टार- 2 मुंबई के अँधेरी में आयोजित



प्रमोटिंग सलूशन  प्रेजेंट्स कर रहे है मॉडल  सुपर  स्टार- 2 मुंबई के अँधेरी में आयोजित किया गया है
 यह कॉम्बिनेशन  फैशन  शो इस शो की टोपर  एक्ट्रेस  सभ्यता   गिरी रही कोरियोग्राफर   :  रोजिन  शाक्य
इवेंट  डायरेक्टर  :  रमेश  शाही ऑर्गनिज़ेर्स : प्रमिला  सिलवाल  एंड  दीपक  सुरेश   सोनवणे पॉवरेद  बी: one ऑय  डेस्टिनी सपोर्ट  बी  : सभ्यता  एंटरटेनमेंट .सपोर्टेड  बी :  गोल्डन  गेट  ग्रुप   ५८ ड्रेस  डेसिंगेर्स " साजिना '  क्रिएशन  .एंड  अनु  डिजाइन  दवारा डिजाइन किया गया,आप को बता दे की सभ्यता गिरी इससे पहले लगभग ३० से भी ज्यादा थियेटर शो कर चुकी हैं. इसके अलावा वे टीवी सीरियल, एडफिल्म, वेबसीरीस, म्यूजिक वीडियो के द्वारा लोगों का मनोरंजन कर चुकी हैं.और सभ्यता जल्दी ही फिल्मो में भी नज़र आएँगी.
सभ्यता वैसे नेपाल के काठमांडू की हैं और उन्होंने ने पाली फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी काम किया है, सभ्यता का कहना है की एक एक्टर को एक्टिंग के अलावा टेक्नीकल चीजों की जानकारी भी जरूरी है.

सभ्यता गिरी ने फेस्टिवल फिल्मों में भी काम किया है जिसमे उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए कई अवार्ड से भी नवाज़ा गया है.   सभ्यता एक हार्ड वर्किंग कलाकार हैं. और उनका मानना है की जो अपने सपनों को साकार करने के लिए लगातार प्यासरत रहते हैं और हार्डवर्क करते हैं एकन एक दिन सफलता उनके कदम चूमती है.
इसके अलावा उनका "पसंदआया" टाइटल से एकनया म्यूजिकवीडियो भी जल्द ही रिलीज़ होगा.
      अँधेरी में आयोजित यह शो  कमीबिने    इंटरनेशनल   फैशन   शो  फ्रॉम  नेपाल  एंड  इंडिया के नेतृत्त में आयोजित किया गया है,



Sunday 1 March 2020

रोहित कोठारी को उदयपुर रत्न यंग अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया


राजस्थान संस्कृति एवं साहित्य संस्थान द्वारा आयोजित उदयपुर रत्न सम्मान समारोह में उदयपुर के रोहित कोठारी को उदयपुर रत्न यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया | इस अवॉर्ड शो में कई कैटेगरी मैं अवार्ड दिए गए |
जिसमें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, स्पेशल अचीवमेंट अवॉर्ड, यंग अचीवर्स अवॉर्ड, बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, बेस्ट एजुकेशन अवॉर्ड, बेस्ट टैलेंट अवार्ड थे जिसमें रोहित कोठारी को उदयपुर रत्न सम्मान यंग अचीवर्स के रूप में मिला | रोहित कोठारी को यह अवॉर्ड उनके द्वारा किए गए कार्य उदयपुर के कलाकारों को एक मंच देने एवं इसी सोच से उन्होंने अपनी एक कंपनी स्थापित की जिसका नाम आरके कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी है
यह कंपनी उन्होंने आज से 2 साल पहले डाली जिसका मकसद उदयपुर के कलाकारों को एक बड़े लेवल पर मंच प्रदान करना उन्हें नेशनल इंटरनेशनल लेवल के शो टीवी शो प्रदान करना एवं उदयपुर में कई सेलिब्रिटी को बुलाना | रोहित कोठारी प्रोफेशन से इंटीरियर डिज़ाइनर है एवं जैनम इंटीरियर के नाम से उनकी फर्म है | रोहित कोठारी को इससे पहले भी कई अवार्ड से नवाजा गया है |