Showing posts with label मिशन सेवा संस्थान. Show all posts
Showing posts with label मिशन सेवा संस्थान. Show all posts

Friday, 3 July 2020

मिशन सेवा संस्थान ने वृक्षारोपण अभियान शुरू किया


सीकर / सामाजिक संगठन मिशन सेवा संस्थान की ओर से सीकर शहर में पर्यावरण शुद्धता के लिए वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है.. संस्थान के अध्यक्ष सोयब पंवार ने बताया कि संस्था की ओर से जगमालपुरा रोड पर वक्षारोपण कर शुभारंभ किया ..जिसके अंतर्गत संस्था के सदस्य इंजीनियर अब्दुल सत्तार खोखर ने अपनी बेटी के जन्म पर व सदस्य जमील चौहान ने बेटे के जन्मदिन पर पौधे लगाकर उसकी देखरेख का जिम्मा लिया .. वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया इस अवसर पर संस्था के पार्षद तौफीक बेहलीम, सैयद मकसूद , अल्ताफ भाटी, इंजीनियर सत्तार खोखर, जमील चौहान, वसीम कुरेशी, पूर्व पार्षद हैदर अली पायलट, मोहम्मद रफीक व सोयब पंवार उपस्थित रहे |