Showing posts with label nagpada police mumbai. Show all posts
Showing posts with label nagpada police mumbai. Show all posts

Sunday, 31 May 2020

"अबू आसिम आज़मी" के धरने के बाद नागपाड़ा की सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर "शालिनी शर्मा" का तबादला


मुंबई के नागपाड़ा पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शालिनी शर्मा का तबादला कर दिया गया है, इसकी वजह है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार के विधायक "अबू आसिम आज़मी" के साथ अभद्रता और प्रवासी मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार।

बता दें की "अबु आसिम आज़मी" ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन की सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर "शालिनी शर्मा" द्वारा प्रवासी मजदूरों के साथ किये गए सौतेले व्यव्हार और उनके साथ की गयी अभद्रता के चलते नागपाड़ा में धरने पर बैठे थे।  इसके बाद "शालिनी शर्मा" का तबादला अब चेम्बूर पुलिस स्टेशन कर दिया गया है।

ख़बरों कि मानें तो महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी विधायक अबू आसिम आजमी पर नागपाड़ा पुलिस स्टेशन की सीनियर इंस्पेक्टर शालिनी शर्मा भी इससे पहले दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा लगा चुकी हैं। जिनका पक्ष भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया भी ले चुके है।

अबुआसिम का कहना है कि वो आरोप बेबुनियाद थे और नतीजा ये है कि अब शालिनी शर्मा का तबादला हो चूका है और शालिनी शर्मा की जगह अब नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में एक ईमानदार पुलिस अधिकारी "जय कुमार भोसले" कि नियुक्ति की गयी है।

उल्लेखनीय है कि लोकडाउन के चलते अबुआसिम आज़मी ने शालिनी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके चलते उनका तबादला कर दिया गया है।

- इरशाद खान