Showing posts with label आशीष खांडल. Show all posts
Showing posts with label आशीष खांडल. Show all posts

Tuesday, 26 October 2021

लेकसिटी पहुंचे बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर आशीष खांडल

 

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के बाद सोमवार को बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर आशीष खांडल अपनी पत्नी गरिमा के साथ उदयपुर घूमने आए | एवं आशीष यहां पांच सितारा होटल में ठहरे हैं |

लेकसिटी घूमने आए म्यूजिक कंपोजर आशीष खांडल ने कहा कि ने लेकसिटी की खूबसूरती बहुत पसंद आई | यहां घूमने आने के बाद एक अलग ही पॉजिटिव फीलिंग आती हैं | उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें काम करने के लिए एवं घूमने के लिए उदयपुर आने का मौका मिलेगा तो वह जरूर आना चाहेंगे |

बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर आशीष खांडल ने बॉलीवुड के कई गानों का म्यूजिक कंपोज किया है | आशीष ने कई बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन, जुबिन नौटियाल, अर्जित सिंह, अरमान मलिक, जोनिता गांधी, शकर अंकित तिवारी, एवं कई सिंगर के गानो  का म्यूजिक कंपोज किया है | उनके द्वारा कंपोज किए गए गाने काफी वायरल हुए हैं जिसमें फितूर, राहत, दिल बुद्धु, धागा धागा, तू ये साथिया एवं पंजाबी  मराठी सॉन्ग समथिंग समथिंग, मन् उनड, है | इसके अलावा बड़े अच्छे लगते हैं सॉन्ग भी उनकी आवाज में काफी वायरल हो रहा है | उनके अगले प्रोजेक्ट  के बारे में आशीष ने बताया कि उनका अगला गाना  इस महीने एज कंपोजर बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी के साथ आ रहा है जिसमें लीड एक्टर की भूमिका लेकसिटी के कलाकार ने ही निभाई है | इसके अलावा पंजाबी फिल्म में एज कंपोजर उनके 3 गाने हैं | एवं उनका नया गाना फेमस एक्ट्रेस एवं सिंगर केतकी मातेगांवकर के साथ एज सिंगर एवं कंपोजर आ रहा है | आशीष वैसे तो जयपुर के रहने वाले हैं | वे चाहते हैं कि बॉलीवुड ,पंजाबी, मराठी गानों के साथ-साथ अब राजस्थानी सॉन्ग भी कंपोज करें | जिससे राजस्थानी कलाकारों को बढ़ावा मिले |