Saturday, 23 May 2020

अपने डायलॉग से फिल्म की कहानी बयां कर रही है फिल्म "ये है मेरा वतन''

"ये है मेरा वतन'' के तीसरे पोस्टर में "विष्णु शर्मा" अपने डायलॉग के साथ


आमतौर पर बॉलीवुड में जो फ़िल्में बनती हैं उनके प्रोमो देखकर लोग फिल्म देखने जाते हैं और फिल्म की कहानी का अंदाजा भी प्रोमो को देखकर ही लगाया जाता है लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म बनकर तैयार है जिसके पोस्टर फिल्म की कहानी कहते नज़र आ रहे है। इस फिल्म के पोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। फिल्म "ये है मेरा वतन'' के पोस्टर जैसे जैसे रिलीज़ होते जा रहे हैं वैसे ही इस फिल्म की कहानी भी लोगों की समझ में आती जा रही है। 

"प्रमोद माउथो" अपने पोस्टर में कह रहे हैं...
"हम तो खुशकिस्मत थे कि पाकिस्तान आ गए उनके बारे में सोचो जो नहीं आ पाए…।" 

इसके बाद "यशपाल शर्मा" ने अपने पोस्टर में कहा...
"तुम पाकिस्तान तो चले गए ! मगर पाकिस्तानी आज तक नहीं कहलाये मुहाजिर कहलाते हो मुहाजिर" 

और अब तीसरे पोस्टर में "विष्णु शर्मा" कहते हुए नज़र आ रहे हैं...
"इससे पहले की टेरेरिस्ट अपना ट्रेनिंग कैंप छोड़ कर जाये हम अपने मिसाइल उनपर छोड़ देंगे"

इस फिल्म का तीसरा पोस्टर अभी रिलीज़ हुआ है जिसमे बॉलीवुड के एक बड़े कलाकार "विष्णु शर्मा" नज़र आ रहे हैं फिल्म "ये है मेरा वतन'' का निर्माण "मोशन पिक्चर्स" के बैनर तले किया गया है जिसके निर्माता-निर्देशक हैं "मुश्ताक़ पाशा"। 

आज एक तरफ जहाँ लॉकडाउन के चलते पूरी दुनिया परेशान है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की हरकतों की वजह से भारत के जवानों को मुहतोड़ जवाब देना पड़ रहा है ऐसे में इस फिल्म में देशप्रेम की भावना लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है यही कारण है की इस फिल्म के पोस्टर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और फिल्म के पोस्टर पर लिखे डायलॉग लोगों की जुबान पर हैं। 

ये बात तो तय है कि फिल्म में देशभक्ति कूट कूट कर भरी है पर इस फिल्म कि खासियत क्या है ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा।



No comments:

Post a Comment