UVT CINEMAS की D2T टेक्नोलॉजी के द्वारा 'पुष्पा-२' को देशभर के सिनेमाघरों में सफलता पूर्वक रिलीज़ कर दिया गया है। उल्लेखनीय है की K SERA SERA ने UVT CINEMAS के साथ हाँथ मिलाया है। इससे पहले UVT CINEMAS की D2T टेक्नोलॉजी के द्वारा यश राज फिल्म्स की फिल्मों को सफलतापूर्वक रिलीज़ किया जा चुका है।
D2T टेक्नोलॉजी की सफल परीक्षण और यश राज फिल्म्स की फिल्मों को सफलता पूर्वक रैली करने के बाद अब UVT CINEMAS और K SERA SERA ने आपस में हाँथ मिलाया है और अब 'पुष्पा-२' को देश भर में सफलता पूर्वक रिलीज़ कर दिया गया है। ज्ञात हो कि ७ दिसंबर को 'पुष्पा-२' के ट्रेलर को रिलीज़ किया गया था और बड़े पैमाने पर 'पुष्पा-२' का प्रमोशन किया जा रहा था । 'पुष्पा-२' को ५ दिसंबर को रिलीज़ कर दिया गया जो की बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने भी इस फिल्म की तारीफ की है।
UVT CINEMAS के चेयरमैन कुमार आदर्श ने बताया है की UVT CINEMAS ने K SERA SERA के साथ मिलकर देश भर के काफी सिनेमाघरों में 'पुष्पा-२' को पहली बार D2T टेक्नोलॉजी के माध्यम से रिलीज़ किया है। कुमार आदर्श ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए भगवन को धन्यवाद दिया है।
- अरुण कुमार कमल
No comments:
Post a Comment