Sunday, 31 May 2020

फिल्म के चौथे पोस्टर में जहर उगलता हुआ ये डायलॉग


फिल्म "ये है मेरा वतन'' का चौथा पोस्टर जिसमे "शकु राणा" नज़र आ रहे हैं 

"मुश्ताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन" के अनलॉक होते ही निकला चौथा पोस्टर, पोस्टर में  निकला "शकु राणा" और पाकिस्तानी शक्कू राणा के मुहं से निकला जहर उगलता हुआ ये डायलॉग -
"इस आग से पाकिस्तान को जलाओगे क्या ?,
"बचाके रखो इसे इंडिया को जलाने के लिए"

इस डायलॉग से फिल्म कि कहानी कि कड़ी कहाँ से कहा जुड़ रही है इसका पता तो मुश्ताक़ पाशा ही जानते होंगे !

अभी तक तो बॉलीवुड में किसी फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाया जाता था पर इस फिल्म से एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है जब किसी फिल्म के पोस्टर से लोग फिल्म के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है की आने वाले दिनों में ये एक नया ट्रेंड ही बन जाये की फिल्म निर्माता प्रोमो की बजाय पोस्टर से ही अपनी फिल्म का प्रमोशन करना शुरू कर दें।

अब देखते हैं कि आने वाले दिनों में इस फिल्म के लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" अब फिल्म के कौन से पोस्टर में कौन सा

जहर उगलता डायलॉग लेकर आते हैं ?

- अरुण कुमार कमल

लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा"

दीपक गुप्ता और फली नरीमन को गिरफ्तार करने की मांग !


सूत्रों द्वारा पता चला है की भारतीय सेना के जवानों, पुलिस और भारत सरकार के खिलाफ पाकिस्तानी सेना को समर्थन देनेवाले देशद्रोहियों को अपने भाषणों से प्रोत्साहित करने वाले सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज दीपक गुप्ता को  गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न संघटनो और देशभक्त नागरिकों ने मांग की है।
। 
- दीपक गुप्ता द्वारा की गयी चोरी और जालसाजी के 35 अपराधों के सबूत सी.बी आई और गृहमंत्री अमित शाह को पेश. 
- दीपक गुप्ता को देशद्रोह 124 (A) और 409 में हो सकती है उम्रकैद की सजा.
- भ्रष्ट जस्टिस दीपक गुप्ता ने देशद्रोह के आरोपी फली नरीमन को बचाने के लिए दिए गए भाषण में चुराए गए सुप्रीम कोर्ट के रिकॉर्ड और तैयार किये गए झूठे सुबूतों की जानकारी। 


दिल्ली:- 2016 में जे. एन. यु. के कन्हैया कुमार मामले में गुनाहो के समर्थन में फली नरीमन ने एक गैरकानूनी लेख इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित किया था और लोगो को यह दिखाने का प्रयास किया की आप भारतीय सेना, पुलिस के खिलाफ जाकर पाकिस्तानी सेना का समर्थन कर सकते है और भारत देश की बर्बादी के समर्थन में नारे लगाना यह देशद्रोह नहीं है।

उसके खिलाफ "इंडियन बार एसोसिएशन" के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. निलेश ओझा ने 16 फरवरी 2016 को मुंबई पुलिस के पास देशद्रोह की शिकायत दर्ज की थी।

     फली नरीमन का प्रकाशित लेख दिल्ली हायकोर्ट के कन्हैया कुमार के जमानत के आदेश में दिए गए विश्लेषण से झूठा और ग़ैरकानुनी साबित हो गया। 2016 SCC Online Del १३६२

        बाद में 19  फरवरी 2019 को फली नरीमन की गिरफ़्तारी के लिए "मानव अधिकार सुरक्षा परिषद्" के राष्ट्रीय सचिव रशीद खान पठान ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा. रशीद खान की शिकायत पर "बार कौन्सिल ऑफ़ इंडिया" ने भी एड. फली नरीमन के खिलाफ कारवाई के लिए मामला दिल्ली की 'बार कौन्सिल' को भेजा था।

इसी बीच फली नरीमन की गिरफ़्तारी की आशंका बढ़ने लगी तो देशद्रोही गैंग के सदस्यों ने आपराधिक साजिश के तहत जस्टिस दीपक गुप्ता को रिश्वत देकर उनके पक्ष में भाषण देने को कहा।

 फली नरीमन के खिलाफ "दैनिक साहसिक" में रशीद खान की न्यूज़ 28 अगस्त 2019 को प्रकाशित होते ही तुरंत जस्टिस दीपक गुप्ता ने पुरानी साजिश के तहत 8 सितम्बर 2019 को फली नरीमन को समर्थन देने के उद्देश्य से और भारतीय सेना का, पुलिस का तथा सभी देशभक्त लोगों का मनोबल गिराने के उद्देश्य से भाषण दिया की नरिमन जैसे लोगों के लेख यह देशद्रोह नहीं हैं.

इसके अलावा दीपक गुप्ता ने फली नरिमन को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिकॉर्ड की चोरी, सबूत मिटाना, झूठे सबूत बनाना, भारतीय संविधान को ना मानना, ऐसे गैरकानूनी काम करते हुए संविधान पीठ के आदेशो के खिलाफ जाकर गैरकानूनी आदेश देकर फली नरिमन और जस्टिस रोहींटन नरिमन का भ्रष्टाचार उजागर करनेवाले श्री. रशीद खान पठान, एड. निलेश ओझा और एड. विजय कुरले को कोर्ट अवमानना में सजा सुनाई.

इस बारे में रशीद खान पठान ने आज दीपक गुप्ता के खिलाफ के 35 गुनाह के सारे सबूत पेश कर उसकी असलियत देश के सामने ला दी. यवतमाल के बीजेपी के महेश मिश्रा ने रशीद खान और मुर्सलीन शेख की निडरता और देशभक्ति के कार्यों की सराहना की है. इस मामले मे "सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट लिटिंगट एसोसिएशन" के सचिव मुर्सलीन शेख ने भी ऐसे देशद्रोहीयों को तुरंत सजा देने की मांग करते हुए चीफ जस्टीस ऑफ इंडिया के पास शिकायत दर्ज की है।

साथ मे "ऑल इंडिया एस. सी. एस. टी. एंड मायनोरिटी लॉयर्स एसोसिएशन" ने भी मामले मे तुरंत करवाई की मांग की है.  इस बारे मे जारी प्रेस विज्ञप्ती में बीजेपी के महेश मिश्रा, ओम शिंदे आदि लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दीपक गुप्ता को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

बीजेपी के महेश मिश्रा ने कहा की दीपक गुप्ता जैसे भ्रष्ट और देश द्रोहियों को सबक सिखाने के लिए भारत देश को ऐसे कई रशीद खान और मुर्सलीन शेख की आवश्यकता है।

- न्यूज़ एजेंसी

"अबू आसिम आज़मी" के धरने के बाद नागपाड़ा की सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर "शालिनी शर्मा" का तबादला


मुंबई के नागपाड़ा पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शालिनी शर्मा का तबादला कर दिया गया है, इसकी वजह है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार के विधायक "अबू आसिम आज़मी" के साथ अभद्रता और प्रवासी मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार।

बता दें की "अबु आसिम आज़मी" ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन की सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर "शालिनी शर्मा" द्वारा प्रवासी मजदूरों के साथ किये गए सौतेले व्यव्हार और उनके साथ की गयी अभद्रता के चलते नागपाड़ा में धरने पर बैठे थे।  इसके बाद "शालिनी शर्मा" का तबादला अब चेम्बूर पुलिस स्टेशन कर दिया गया है।

ख़बरों कि मानें तो महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी विधायक अबू आसिम आजमी पर नागपाड़ा पुलिस स्टेशन की सीनियर इंस्पेक्टर शालिनी शर्मा भी इससे पहले दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा लगा चुकी हैं। जिनका पक्ष भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया भी ले चुके है।

अबुआसिम का कहना है कि वो आरोप बेबुनियाद थे और नतीजा ये है कि अब शालिनी शर्मा का तबादला हो चूका है और शालिनी शर्मा की जगह अब नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में एक ईमानदार पुलिस अधिकारी "जय कुमार भोसले" कि नियुक्ति की गयी है।

उल्लेखनीय है कि लोकडाउन के चलते अबुआसिम आज़मी ने शालिनी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके चलते उनका तबादला कर दिया गया है।

- इरशाद खान

Saturday, 30 May 2020

लॉकडाउन में फँसी फिल्म "ये है मेरा वतन" से निकला "शकु राणा" का चौथा पोस्टर

फिल्म "ये है मेरा वतन'' का चौथा पोस्टर जिसमे "शकु राणा" नज़र आ रहे हैं 

लॉकडाउन में फंसी फिल्म "ये है मेरा वतन'' का चौथा पोस्टर अभी रिलीज़ हुआ है जिसमे अभिनेता "शकु राणा" एक और नए डायलॉग के साथ नज़र आ रहे हैं, फिल्म "ये है मेरा वतन" के सस्पेंस भरे लॉक डाउन से निकले इस नए पोस्टर में "शकु राणा" क्या कहते हुए नज़र आ रहे हैं और इस डायलॉग से फिल्म कि कहानी कि कड़ी कहाँ जुड़ रही है इसका अंदाजा अब आप ही लगाइये !

जैसे की हम पहले ही बता चुके हैं कि इस फिल्म का हर पोस्टर कुछ कहानी कहते हुए नज़र आ रहा है, इसी कि अगली कड़ी में इस फिल्म का चौथा पोस्टर भी कुछ कह रहा है।  इस पोस्टर से हमें बस इतना ही पता चल रहा है जितना डाइरेक्टर बताना चाह रहे है।

प्रमोद माउथो, यशपाल शर्मा, विष्णु शर्मा और अब शक्कू राणा जैसे मंजे हुए कलाकारों के चार पोस्टर अपने बवाल मचाने वाले डायलॉग के साथ अब तक रिलीज़ हो चुके है। फिल्म का हर पोस्ट कुछ न कुछ कह रहा है जिससे फिल्म प्रेमियों कि उत्सुकता बढ़ती जा रही है। अब देखते हैं कि आने वाले दिनों में इस फिल्म के निर्माता निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" अब फिल्म के कौन से पोस्टर में कौन सा डायलॉग लेकर आते हैं।

- पूनम शर्मा

Tuesday, 26 May 2020

डॉन सिनेमा रिलीज करेगा ऑस्कर नामित निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म 'मुहम्मद द मैसेंजर ऑफ गॉड'


 डॉन सिनेमा द्वारा ऑस्कर नामित ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म ‘मुहम्मद - द मैसेंजर ऑफ गॉड’ को रिलीज़ किया जा रहा है, जो जून के इसी महीने में डॉन सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म का संगीत ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक ए आर रहमान द्वारा दिया गया है। इस फ़िल्म का ट्रेलर 25 मई को ईद के मौके पर डॉन सिनेमा रिलीज करेगी।

आपको बता दें कि माजिद मजीदी जाने-माने निर्देशक में से एक हैं, उन्होंने कई ईरानी, ​​अंग्रेजी और हिंदी फिल्मों का निर्देशन किया है। हाल ही में उन्होंने शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर को लेकर हिंदी फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' निर्देशित की थी।

डॉन सिनेमा के संस्थापक महमूद अली कहते हैं कि यह एक ईरानी फिल्म है जो एक असाधारण कॉन्सेप्ट पर बनी है और 300 करोड़ इस फ़िल्म का बजट है। महमूद अली ने कहा कि इस समय कई आगामी हिंदी, अंग्रेजी और रीजनल ब्लॉकबस्टर फिल्में और वेब सीरीज हैं जो रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण विलंबित हो गई है। जल्द ही यह एक बड़े धमाके के साथ रिलीज होगी।

Saturday, 23 May 2020

अपने डायलॉग से फिल्म की कहानी बयां कर रही है फिल्म "ये है मेरा वतन''

"ये है मेरा वतन'' के तीसरे पोस्टर में "विष्णु शर्मा" अपने डायलॉग के साथ


आमतौर पर बॉलीवुड में जो फ़िल्में बनती हैं उनके प्रोमो देखकर लोग फिल्म देखने जाते हैं और फिल्म की कहानी का अंदाजा भी प्रोमो को देखकर ही लगाया जाता है लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म बनकर तैयार है जिसके पोस्टर फिल्म की कहानी कहते नज़र आ रहे है। इस फिल्म के पोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। फिल्म "ये है मेरा वतन'' के पोस्टर जैसे जैसे रिलीज़ होते जा रहे हैं वैसे ही इस फिल्म की कहानी भी लोगों की समझ में आती जा रही है। 

"प्रमोद माउथो" अपने पोस्टर में कह रहे हैं...
"हम तो खुशकिस्मत थे कि पाकिस्तान आ गए उनके बारे में सोचो जो नहीं आ पाए…।" 

इसके बाद "यशपाल शर्मा" ने अपने पोस्टर में कहा...
"तुम पाकिस्तान तो चले गए ! मगर पाकिस्तानी आज तक नहीं कहलाये मुहाजिर कहलाते हो मुहाजिर" 

और अब तीसरे पोस्टर में "विष्णु शर्मा" कहते हुए नज़र आ रहे हैं...
"इससे पहले की टेरेरिस्ट अपना ट्रेनिंग कैंप छोड़ कर जाये हम अपने मिसाइल उनपर छोड़ देंगे"

इस फिल्म का तीसरा पोस्टर अभी रिलीज़ हुआ है जिसमे बॉलीवुड के एक बड़े कलाकार "विष्णु शर्मा" नज़र आ रहे हैं फिल्म "ये है मेरा वतन'' का निर्माण "मोशन पिक्चर्स" के बैनर तले किया गया है जिसके निर्माता-निर्देशक हैं "मुश्ताक़ पाशा"। 

आज एक तरफ जहाँ लॉकडाउन के चलते पूरी दुनिया परेशान है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की हरकतों की वजह से भारत के जवानों को मुहतोड़ जवाब देना पड़ रहा है ऐसे में इस फिल्म में देशप्रेम की भावना लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है यही कारण है की इस फिल्म के पोस्टर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और फिल्म के पोस्टर पर लिखे डायलॉग लोगों की जुबान पर हैं। 

ये बात तो तय है कि फिल्म में देशभक्ति कूट कूट कर भरी है पर इस फिल्म कि खासियत क्या है ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा।



Friday, 22 May 2020

आर के कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट द्वारा इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर दानिश अल्फ़ाज़ की खास प्रस्तुति


आरके कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित लोक डाउन में लोगों के मनोरंजन के लिए लाइव सेशन किए जा रहे हैं | उसी के अंतर्गत कल के लाइव सेशन में शाम 9:00 बजे दानिश अल्फ़ाज़ बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर * अपनी आवाज से लोगों तक रूबरू होंगे एवं इस शो को होस्ट *दिव्यानी गोस्वामी करेगी | 

दानिश अल्फ़ाज़ बॉलीवुड में कई गाने गा चुके है | दानिश अल्फाज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 लाख से अधिक फोलाइंग हैं | बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले दानिश अल्फ़ाज़ ने बॉलीवुड एल्बम में कहीं फेमस सॉन्ग गाए हैं | दानिश अल्फ़ाज़ आरके कास्टिंग कंपनी के इंस्टाग्राम पेज @rk_cme_company पर अपनी खास प्रस्तुति देंगे | 

इससे पिछले लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर स्वरूप खान , बॉलीवुड सिंगर यश वडाली , बॉलीवुड सिंगर, शिबानी कश्यप , बॉलीवुड सिंगर अल्तमश फरीदी , इंडियन आइडल विनर अंजना , प्लेबैक सिंगर चित्रलेखा सेन, सिंगर सरवर खान , सिंगर अमृता भारती , सिंगर हैयात खान ,  सिंगर सोनू पहाड़ी , पवनीत बग्गा  ने खास प्रस्तुति दी | आरके कास्टिंग कंपनी का लाइव सेशन कराने का मकसद लोगों का मनोरंजन हो |

Saturday, 16 May 2020

अपने डायलॉग को लेकर चर्चा में है भारत-पाकिस्तान पर बनी फिल्म "ये है मेरा वतन''



फिल्म "ये है मेरा वतन'' का दूसरा पोस्टर जिसमे प्रमोद माउथो नज़र आ रहे हैं

लॉकडाउन के चलते हमारी बॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम फ़िल्में भी लॉकडाउन में हैं। ऐसे में भारत और पाकिस्तान को लेकर फिल्म बनकर तैयार है जिसका नाम है "ये है मेरा वतन''

"मोशन पिक्चर्स" के बैनर तले बनकर तैयार निर्माता-निर्देशक तथा लेखक "मुशताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन'' की चर्चा इन दिनों बॉलीवुड में ज़ोरों पर हो रही है इसका कारण है इस फिल्म के पोस्टर, जो अपने आप में एक अलग ही कहानी कहते हैं। जैसे की पहले पोस्टर का डायलॉग…

देश भक्ति से ओतप्रोत फिल्म "ये है मेरा वतन'' का पहला पोस्टर पिछले दिनों सोशल मीडिया में बेहद पसंद किया गया

इस फिल्म के पहले पोस्टर में थे बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता यशपाल शर्मा जिनका डायलॉग है…
"तुम पाकिस्तान तो चले गए ! मगर पाकिस्तानी आज तक नहीं कहलाये मुहाजिर कहलाते हो मुहाजिर"

इस फिल्म का दूसरा पोस्टर अभी रिलीज़ हुआ है जिसमे बॉलीवुड के फेमस कलाकार प्रमोद माउथो नज़र आ रहे हैं जिनका डायलॉग है …

"हम तो खुशकिस्मत थे कि पाकिस्तान आ गए उनके बारे में सोचो जो नहीं आ पाए…।"

फिल्म के ये डायलॉग युवा वर्ग में काफी पसंद किये जा रहे हैं। फ़िलहाल हर देशप्रेमी को इस फिल्म का पोस्टर और देशभक्ति वाला डायलॉग बेहद पसंद आ रहा है। बॉलीवुड के फिल्म मेकर इस फिल्म की सशक्त कहानी को लेकर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं। इस फिल्म में आखिर ऐसा क्या है कि इस फिल्म की इतनी चर्चा हो रही है। ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा ।
- ONI Agency
फिल्म "ये है मेरा वतन'' का पहला पोस्टर जिसमे यशपाल शर्मा नज़र आ रहे हैं

विशाल भगत ने जरूरतमंदों को अनाज बांटा

मालाड में समाजसेवक और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विशाल भगत एवं उनके कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना प्रभावित जरूरत मंद सैकड़ों परिवारों  को अनाज वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम में श्री महा शक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा रेखा त्रिपाठी, नंदन सिंह, अनुष्का चौहान, जोसेफ डिसूजा, सिकंदर साहू, संजय शर्मा ने हिस्सा लिया और जरूरतमंदों तक ये सुविधा पहुचायी।





Friday, 15 May 2020

कोरोनावायरस में भी मॉडल एवं जिम ट्रेनर भावेश पालीवाल घर से डाइट प्लान के दे रहे हैं टिप्स


कोरोनावायरस में भी मॉडल एवं जिम ट्रेनर भावेश पालीवाल घर पर कर रहे हैं एक्सरसाइज एवं डाइट प्लान | और लोगों को भी सलाह दे रहे हैं एक्सरसाइज करने की एवं फिट रहने की | जिम ट्रेनर भावेश पालीवाल ने बताया कि अभी वह घर से ही लोगों को एक्सरसाइज एवं डाइट प्लान के टिप्स वीडियो के माध्यम से दे रहे हैं | एवं फिट रहने की सलाह दे रहे हैं |

भावेश पालीवाल खुद कोरोना वायरस के चलते घर पर ही एक से दो घंटा रोजाना एक्सरसाइज एवं खाने-पीने का डाइट प्लान फॉलो करते हैं | वह बताते हैं कि हमेशा वे अपने एक्सरसाइज एवं डाइट प्लान को फॉलो करते हैं उसे किसी भी दिन छोड़ते नहीं है | उन्होंने बताया कि फिट रहने के लिए डिसिप्लिन , वर्कआउट , डाइट प्लान एवं डेडीकेशन का होना बहुत जरूरी है |

भावेश पालीवाल ने मॉडलिंग में भी कई खिताब जीते हैं | एवं भावेश पालीवाल पर्सनल सर्टिफाइड ट्रेनर एवं न्यूट्रेशन कोच है |

भावेश पालीवाल ने कई लोगों के फिटनेस गोल में एवं लोगों के वेट लॉस, फिट रहने में, डाइट प्लान में काफी मदद करी है | वह सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को कई प्रकार के वर्कआउट , एक्सरसाइज , डाइट प्लान बताते हैं | भावेश पालीवाल ने अभी लोगों को फिट रखने के लिए कोरोना बीमारी के चलते  लोगों के लिए एक फ्री ऑनलाइन वर्कआउट , डाइट प्लान , वेट लॉस की क्लास शुरु की हैं जिसमें वह आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार यह सभी चीजें करके शरीर को फिट रख सकते हैं इसके लिए आप उनके इंस्टाग्राम आईडी @iambhaveshpaliwal संपर्क कर सकते हैं | जहां उनके द्वारा आपको बिल्कुल फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी |

Monday, 11 May 2020

"विश्व सनातन वाहिनी" ने की कोरोना संकटकाल में लोगों की मदद


"विश्व सनातन वाहिनी" के उपाध्यक्ष "अमर सिंह पिंगोलिया" ने बताया है कि उनका संग़ठन कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति में लाचार लोगों कि मदद कर रहा है, जिन लोगों को मदद नहीं पहुंच पा रही है उनको राशन मुहैया कराया गया वहीँ दूसरी तरफ "विश्व सनातन वाहिनी" की  तरफ से ५ मई को १५ मजदूरों को उनके घर वापसी कि व्यवस्था की गयी ।

"विश्व सनातन वाहिनी" के राष्ट्रीय अध्यक्ष- बृजमोहन शर्मा और संस्थापक तथा मुख्य संरक्षक "धर्माचार्य पं जगदीश भरद्वाज" कि तरफ से ब्लड कैंप का भी आयोजन किया गया।

इस मौके पर "अमर सिंह पिंगोलिया" ने कहा कि वे संघठन द्वारा निर्देशित उद्देश्यों एवं दिए हए दायित्वों का निर्वहन शुद्ध अन्तःकरण और सम्पूर्ण निष्ठा के साथ करने में जुटे हैं।

विश्व सनातन वाहिनी की टीम प्रत्येक जिले में अपने स्तर पर कार्य कर रही है।

Friday, 8 May 2020

कोरोना काल में आपसी भाई चारे और एकता की मिसाल विशाल भगत


 उत्तर मुंबई के बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन में मालाड के मढ जेट्टी में उत्तर भारतीय बीजेपी नेता समाजसेवक विशाल भगत के विशेष योगदान से समाज मे आपसी भाई चारे एकता का एक मिसाल रुप देखने को मिल रहा हैं ।

आप को बता दे की 2500 परिवारो को खाने बाटने का काम जो विशाल भगत की टीम कर रही हैं तो वही खाना बनाने वालो की बात करे तो जहा मुस्लिम सलीम भाई खाना बना रहे हैं तो वही खाना बाटने का काम क्रिसचियन जोशेफ भाई, जबकी बरतन इन्तजाम करने वाले भाई बलवीर सिंह सिक्ख कर रहे हैं तो वही भोजन व्यवस्था के प्रमुख व्यवस्थापक विशाल भगत हिन्दू हैं और उनके साथियों की बात करे तो नंदन सिंह मढ़ मे भोजन सेवाए दे रहे हैं तो कालिना मे सिंकदर साहू, खार मे संजय शर्मा, कोलाबा मे पंकज चौधरी सेवा दे रहे है ।

इन्होने सभी धर्मो को जोडने का संदेश भी इस भोजन बाटने से दिया हैं ताकी समाज मे कोरोना वायरस से लड़ने की मुहिम मे सभी लोग जाति पाति से ऊपर उठकर कार्य करे। और हिन्दू मुस्लिम सिक्ख इसाई आपस मे है भाई भाई का मेसेज भी समाज को दे। आप को बता दे की लॉकडाउन पार्ट 1 से ही विशाल भगत किसी भी जरुरतमंद की मदद आये दिंन कर रहे हैं ।

बता दे की पुरे मुंबई मे 2500 लोगो को प्रतिदिन भोजन वितरण का कार्य विशाल भगत की टीम कर रही तो वही विशाल भगत के कार्य की तारिफ म्युजिक डायरेक्टर दिलीप सेन ने भी की है । इसके अलावा कोरोना वायरस के कहर से जुझ रहे जरूरतमंद की मदद भी हर तरीके से कर रहे हैं उनका कहना है की हम बिहार ,झारखण्ड के मजदूरो को भूखा नही रहने देगे हर सम्भव मदद करेगे। इसके अलावा विशाल भगत प्रवासी मजदूरो को उनको गांव भेजने मे भी मदद कर रहे है ।
-Agency


इंस्टाग्राम लाइव सेशन में सिंगर शिबानी कश्यप देंगी अपनी खास प्रस्तुति



आर के कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित कल के इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप अपनी खास प्रस्तुति देगी |

आरके कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित लोक डाउन में लोगों के मनोरंजन के लिए लाइव सेशन किए जा रहे हैं | उसी के अंतर्गत कल के लाइव सेशन में शाम 8:00 बजे बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप अपनी आवाज से लोगों तक रूबरू होगी एवं इस शो को होस्ट दिव्यानी गोस्वामी करेगी | शिबानी कश्यप बॉलीवुड में कई गाने गा चुकी है | बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली शिबानी कश्यप ने बॉलीवुड में कहीं फेमस सॉन्ग गाए हैं | शिबानी कश्यप आरके कास्टिंग कंपनी के इंस्टाग्राम पेज @rk_cme_company पर अपनी खास प्रस्तुति देगी |

इससे पिछले लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर स्वरूप खान , बॉलीवुड सिंगर यश वडाली , बॉलीवुड सिंगर अल्तमश फरीदी , इंडियन आइडल विनर अंजना , प्लेबैक सिंगर चित्रलेखा सेन , सिंगर सरवर खान , सिंगर अमृता भारती , सिंगर हैयात खान ,  सिंगर सोनू पहाड़ी ने खास प्रस्तुति दी | शिबानी कश्यप के लाइव सेशन में पर्ल आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी सपोर्टिंग पार्टनर है | आरके कास्टिंग कंपनी का लाइव सेशन कराने का मकसद लोगों का मनोरंजन हो |
-Agency ONI

Thursday, 7 May 2020

कोरोना वीर योद्धाओ को कोरोना फाइटर्स वीडियो के माध्यम से दिया गया सलाम एवं सम्मान


आर के कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले बने कोरोना फाइटर्स वीडियो के माध्यम से कलाकारों एवं मॉडल द्वारा कोरोना बीमारी में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के वीर योद्धाओं को सम्मान दिया गया | इस वीडियो के एसोसिएट पार्टनर एसएम क्रिएटिव्स है |

इस वीडियो के डायरेक्टर रोहित कोठारी ने बताया कि विश्व इस समय वैश्विक कोरोना महामारी से  झूझ रहा है, और इस लड़ाई में सबसे आगे रहे हमारे डॉक्टर, पुलिस फोर्स , और सफाई कर्मचारी , गवर्नमेंट ऑफ इंडिया किसान , समाजसेवी , सेनीटाइजर टीम , मीडिया , टीचर , जैसे लोग आज हमें इस महामारी की चपेट में आने से बचा रहे है। उन सभी वीर योद्धाओं को जाने माने कलाकार एवं मॉडल द्वारा वीडियो के माध्यम से सलाम एवं सम्मान दिया जाएगा | एवं इस वीडियो के माध्यम संदेश दिया जाएगा कि जिस तरह वीर योद्धा कोरोना बीमारी से लड़कर हम बचा रहे हैं | तो हमें भी घर में रहना है एवं स्वस्थ रहना है |

इस वीडियो में कास्ट राजकुमार कनौजिया बॉलीवुड एक्टर , स्वरूप खान बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर, चित्रलेखा सेन प्लेबैक सिंगर , मॉडल निशांत परमार , दिविषा पालीवाल , राज मलकीत सिंह , मनीष राजावत , कनिष्का तलेसरा , राजेंद्र सिंह राव , क्वीन चंडालिया , हर्षवर्धनी जोशी , लवेश भंडारी , राहुल शर्मा , लवेश व्यास है |
इस वीडियो के प्रोड्यूसर रोहित कोठारी एवं समीर मोगरा हैं और इस वीडियो को एडिट समीर मोगरा ने किया है | और इस वीडियो में सुप्रीत चपलोत एवं निशान परमार का सपोर्ट रहा है |

Monday, 4 May 2020

लॉकडाउन में है बॉलीवुड की ये चर्चित फिल्म


"ये है मेरा वतन''

कोरोना महामारी के चलते आज जहाँ पूरी दुनिया लॉकडाउन में है वहीँ हमारा वतन भी लॉकडाउन में है, इस लॉकडाउन के चलते हमारी बॉलीवुड और बॉलीवुड की तमाम फ़िल्में भी लॉकडाउन में हैं। ऐसे में हमारे वतन को लेकर फिल्म बनकर तैयार है जिसका नाम है "ये है मेरा वतन''

"मोशन पिक्चर्स" के बैनर तले बनकर तैयार निर्माता-निर्देशक तथा लेखक "मुशताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन'' की चर्चा इन दिनों बॉलीवुड में ज़ोरों पर हो रही है इसका कारण है इस फिल्म के पोस्टर, जो अपने आप में एक अलग ही कहानी कहते हैं। 

देश भक्ति से ओतप्रोत इस फिल्म का टाइटल ट्रैक "ये है मेरा वतन'' और खासकर पहला पोस्टर इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म लॉकडाउन पर आधारित है या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन फिल्म का सस्पेंस अभी बरकरार है

फ़िलहाल हर देशप्रेमी को इस फिल्म का पोस्टर और देशभक्ति वाला डायलॉग बेहद पसंद आ रहा है खासकर फिल्म का डायलॉग बच्चों में बहुत फेमस हो रहा है । बॉलीवुड के फिल्म मेकर इस फिल्म की सशक्त कहानी को लेकर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं। इस फिल्म में आखिर ऐसा क्या है कि इस फिल्म की इतनी चर्चा हो रही है। ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा ।

निर्देशक "मुशताक़ पाशा" इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि ये फिल्म लॉकडाउन के बाद जबरदस्त धमाल मचाने वाली है। "दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन" द्वारा  बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित निर्देशक "मुशताक़ पाशा" इन दिनों फिल्म "ये है मेरा वतन'' को लेकर चर्चा में है ।

- अरुण कुमार कमल




निर्माता-निर्देशक तथा लेखक "मुशताक़ पाशा"