चर्चगेट स्थित आर्ट गेट गैलरी में
सोमवार को 24 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक चलने वाला एक्सहिबिशन का आयोजन मानस ग्रुप
आर्ट एक्सहिबिशन की ओर से किया गया,इस एक्सहिबिशन मे अलग अलग राज्य से आये आर्टिस्ट
डॉ स्वपनजा मोहिते,रमेश चंद्र शर्मा,मीनल रानाडे, राजेन्द्र सिंह ठाकुर,सुनीला राजे,कुलदीप
वर्मा, फरीदा सुतेरवाला,अमित भंडारी,शोभा पतकी,श्रेयस श्रीकांत कुलकर्णी, सीमा केडिया,अलका
पांडे,इन महान कलाकरो के पेंटिंग को प्रस्तुत
किया गया,
इस एक्सहिबिशन की खास बात ये रही कि,बिलकुल
नेचुरल,नैसर्गिक,नेचर को दिखाया गया,जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है,आयोजक वत्सला पाण्डेय
ने बताया कि मानस सीजन 4 है,इसके पहले तीन सीजन सफलता पूर्वक हो चुका है,वत्सला पांडे
ने कहा,मानस सीजन 4 को लोगो का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है,उन्होंने अपने सभी कलाकारों
का धन्यवाद किया,कहा इनके बगैर ये एक्सहिबिशन सम्भव नही था,
आपको बता दे कि इस एक्सहिबिशन का मकसद
था कि हर जीव,पशु,पक्षी,हमारे साथी है,इनसे हमारा संपर्क खत्म होता जा रहा है,इनके
बिना सृष्टि अधूरी है,हमारा संवाद हमारा भाईचारा नेचर के साथ खत्म होता जा रहा है,यही
इस इस एक्सहिबिशन के माध्यम से लोगों में संदेश देने का काम किया गया,
No comments:
Post a Comment