Tuesday, 25 February 2020

"द बोर" में लीड रोल में नज़र आएँगी "सभ्यतागिरी"



रशिया के सब से फेमस लेखक antonchekhob की कहानी को ले कर एक कॉमेडी प्ले तैयार है जिसमे अभिनेत्री सभ्यतागिरी मुख्य भूमिका में नज़र आएँगी जिसके निर्देशक हैं शकील सयानी. इस प्ले में तीन कलाकार मुख्याभूमिका ओं मेंनज़र आएंगे और ये तीनों मिलकर प्ले के द्वारा भरपूर मनोरंजन देने वाले हैं

उल्लेखनीय है सभ्यता इससे पहले लगभग ३० से भी ज्यादा थियेटर शो कर चुकी हैं .इसके अलावा वे टीवी सीरियल, एडफिल्म, वेबसीरीस, म्यूजिक वीडियो के द्वारा लोगों का मनोरंजन कर चुकी हैं.और सभ्यता जल्दी ही फिल्मो में भी नज़र आएँगी.

सभ्यता का मानना है की एकएक्ट्रेस के लिए ख़ूबसूरती ही काफी नहीं है .बल्कि एक्टिंग स्किल भी जरूरी है. सभ्यता वैसे नेपाल के काठमांडू की हैं और उन्होंने नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी काम किया है, सभ्यता का कहना है की एक एक्टर को एक्टिंग के अलावा टेक्नीकल चीजों की जानकारी भी जरूरी है.

सभ्यतागिरी ने फेस्टिवल फिल्मों में भी काम किया है  जिसमे उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए कई अवार्ड से भी नवाज़ा गया है .सभ्यता सिर्फ दिखने में ही खूबसूरत नहीं हैं बल्कि एक हार्ड वर्किंग कलाकार हैं. और उनका मानना है की जो अपने सपनों को साकार करने के लिए लगातार प्यासरत रहते हैं और हार्ड वर्क करते हैं एक न एक दिन सफलता उनके कदम चूमती है.

गत २७ फ़रवरी को ७.४५ बजे परिचय थिएटर ग्रुप द्वारा "द बोर" का मंचन आरामनगर अँधेरी मुंबई के "वेदा फक्टरी आर्ट स्टुडिओं" में किया जाएगा जिसमे सभ्यतागिरी की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिलेगी.

इसके अलावा उनका "पसंद आया" टाइटल से एक नया म्यूजिक वीडियो भी जल्द ही रिलीज़ होगा.


चर्चगेट में वात्स्ला पांडे द्व्रारा आयोजित किया गया मानस -४ आर्ट एक्सहिबिशन का कार्यक्रम


चर्चगेट स्थित आर्ट गेट गैलरी में सोमवार को 24 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक चलने वाला एक्सहिबिशन का आयोजन मानस ग्रुप आर्ट एक्सहिबिशन की ओर से किया गया,इस एक्सहिबिशन मे अलग अलग राज्य से आये आर्टिस्ट डॉ स्वपनजा मोहिते,रमेश चंद्र शर्मा,मीनल रानाडे, राजेन्द्र सिंह ठाकुर,सुनीला राजे,कुलदीप वर्मा, फरीदा सुतेरवाला,अमित भंडारी,शोभा पतकी,श्रेयस श्रीकांत कुलकर्णी, सीमा केडिया,अलका पांडे,इन महान कलाकरो  के पेंटिंग को प्रस्तुत किया गया,
इस एक्सहिबिशन की खास बात ये रही कि,बिलकुल नेचुरल,नैसर्गिक,नेचर को दिखाया गया,जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है,आयोजक वत्सला पाण्डेय ने बताया कि मानस सीजन 4 है,इसके पहले तीन सीजन सफलता पूर्वक हो चुका है,वत्सला पांडे ने कहा,मानस सीजन 4 को लोगो का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है,उन्होंने अपने सभी कलाकारों का धन्यवाद किया,कहा इनके बगैर ये एक्सहिबिशन सम्भव नही था,
आपको बता दे कि इस एक्सहिबिशन का मकसद था कि हर जीव,पशु,पक्षी,हमारे साथी है,इनसे हमारा संपर्क खत्म होता जा रहा है,इनके बिना सृष्टि अधूरी है,हमारा संवाद हमारा भाईचारा नेचर के साथ खत्म होता जा रहा है,यही इस इस एक्सहिबिशन के माध्यम से लोगों में संदेश देने का काम किया गया,

Monday, 17 February 2020

फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन सोमवार सुबह उदयपुर भास्कर उत्सव में शामिल हुए |

फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन सोमवार  सुबह  उदयपुर भास्कर उत्सव में शामिल हुए लेकसिटी वासी  यहां रितिक की एक झलक पाने को बेताब दिखे इस दौरान रितिक ने कहा कि कोई भी कैरेक्टर हो मैं अपने बालों को जरूर देखता हूं कि वह कैरेक्टर के साथ कैसे जाएंगे इसलिए कभी-कभी सोचता हूं कि गंजा हो जाऊं तो कैसे होगा
। लोग मुझसे काफी बार पूछते हैं आप इतने अच्छे कैसे दिखते हैं। मेरा जवाब होता है अच्छा दिखना क्या कॉन्फिडेंस है। अगर आपके वॉक, टॉक में डाउट है। तो आप अच्छा कैसे दिखेंगे। आपका वॉक-टॉक अच्छा कैसे होगा। जब आप अच्छा काम करेंगे। हार्ड वर्क करेंगे तो अच्छा काम करेंगे। जिससे आप कॉन्फिडेंट रहेंगे और अच्छा दिखेंगे।ऐसी कुछ अच्छी और खास बातें रितिक रोशन ने आज उदयपुर वासियों से की उदयपुर में भास्कर उत्सव के दौरान 8 से 11 जनवरी तक  कई कार्यक्रम हुए इसमें रितिक का कार्यक्रम प्रस्तावित था लेकिन स्वास्थ्य कारणों  से वे  शामिल नहीं हो सके थे सोमवार को  इंद्रलोक गार्डन मैं फैंस से मुखातिब हुए।


Wednesday, 5 February 2020

लालबाग में ६,७,८,और ९ फरवरी को बिरयानी महोत्स्व का आयोजन,


वर्तमान में, कोंकण महोत्सव, मालवणी जात्रा और मिसल महोत्सव मुंबई में फैले हुए हैं। कई राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन त्योहार के आयोजन में आगे रहते है। लेकिन विशेष महोत्सव की नींव आराध्य फ़ाउंडेशन ने रखी, जिसने पिछले दो वर्षों में खाने के महोत्सव में भारी धूम मचाई है।
तो वही अब तक, आराध्य फाउंडेशन ने 16 फूड फेस्टिवल, शॉपिंग फेस्टिवल सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं,और मुंबई में पहला मेगा मिसल फेस्टिवल, कोल्हापुर फेस्टिवल, कोंकण कोल्हापुर फेस्टिवल, मातन मसोली फेस्टिवल और महाराष्ट्र फेस्टिवल ने मुंबई पर एक अलग छाप छोड़ी है। जनवरी, 2020 में, आराध्य फाउंडेशन ने सपनो की नगरी यानि मुंबई में पहला बिरयानी महोत्सव सफलतापूर्वक आयोजित किया।
तो वही अब दूसरी बार ,,,और ,फरवरी को आराध्य फाउंडेशन बिरयानी महोत्सव का आयोजन करने जा रही है,
लालबाग के हाट खड्ड  मैदान में शाम 5 बजे से 9 बजे तक बिरयानी फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। मुंबई और महाराष्ट्र में 45 बिरियानी प्रदर्शनी होंगी।
अब तक हम मुख्य रूप से चिकन बिरयानी, मटन बिरयानी की तलाश में रहे हैं, लेकिन इस बिरयानी महोत्सव में चिकन टिक्का बिरयानी, डम बिरयानी, राजकुमार बिरयानी, बांस बिरयानी, ग्वार बिरयानी, चूलिवर बिरयानी, मावल बिरयानी, हयदरलाबी बिरयानी, अगिलानी,आदि हैं। बिरयानी, मुगलई बिरयानी, दूध बिरयानी, अवधि बिरयानी, अंडा बिरयानी, व्  बिरयानी पासफ़्रेज़ प्रस्तावों की 45 अलग अलग प्रकार के मुंबई के लिए रखा जाएगा।,
इसके साथ ही कबाब, तंदूरी, लॉलीपॉप, कटलेट, टिक्का, चिली, फिश तंदूरी, झींगे, ड्राई फ्राइड चिकन, पनीर टिक्का जैसे विभिन्न स्टार्टर मेन्यू उपलब्ध होंगे। गुलाबी ठंड में इन पदार्थों का स्वाद थोड़ा अलग तरीके से लिया जा सकता है।
इसके अलावा, वेजी नॉन डिश पर टॉस करने के बाद आपके प्रियजनों को विभिन्न प्रकार की मिठाइयां उपलब्ध होने वाली हैं।
इसमें तवा आइसक्रीम, नाइट्रोजन आइसक्रीम, छुर्ब, फलौदा, खरवास, गुलाबजाम, गाजर का हलवा, पत्ता, माउथवॉश, फ्रूट सलाद, कैंडी फ्लॉस, आइस गोला के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
पूरे परिवार के साथ इस त्योहार का आनंद लेने के लिए गृहिणियों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए, कांजीवरम साड़ी, डिजाइनर साड़ी, डिजाइनर कुर्ती, मैक्सी, पर्स, कोंकण की चीजे, खिलौने, कॉस्मेटिक, आयुर्वेदिक उत्पाद, नाश्ता बिस्कुट, वेफर्स, विपणन उत्पाद, पाश्चर नियंत्रण, कई उत्पाद के स्टाल लगाए गए हैं। बच्चों के पास उनकी पसंद का किड्स जोन होगा।
इस बिरयानी महोत्स्व के माध्यम से, लालबाग के मध्यम वर्ग को अपने सभी परिवार और दोस्तों के साथ एक शानदार शाम बिताने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
महाराष्ट्र मेजबानी जैसे कार्यक्रम दो सालो से सफल होता रहा है। उसकी तर्ज पर इस साल भी महाराष्ट्र के लोवर परेल में बिरयानी फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जो कि १६, १७, १८ और १९ जनवरी कुल चार दिनों तक चला और लोगो ने उसे खूब पसंद भी किया। उनमें से कई लोगो की मांग भी थी कि, ऐसे कार्यक्रम हमेशा होने चाहिए।
                लोगो की मांग पर एक बार फिर से बिरयानी महोत्सव का आयोजन नितेश पवार के नेतृत्व में होने जा रहा है,
 मुंबई के लालबाग में गरम खाड़ा मैदान, लालबाग का राजा, लालबाग में , , और फरवरी को फिरसे बिरयानी महोत्सव का आयोजन होने जा रहा जिसमे वेज नॉन-वेज दोनों तरह की बिरयानी शामिल होगी।
इस बिरयानी महोत्सव का आयोजन नितेश पवार के नेत्तृत में होगा, जिसमें शॉपिंग के ३० स्टॉल लगे होंगे, वहीं हर बार की तरह इस बिरयानी महोत्सव में ४५ प्रकार की बिरयानी होगी। छोटे बच्चों के खेलने के लिए गेम भी होंगे, साथ ही बिरयानी महोत्सव में शामिल होने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम भी होंगे। इस बार यह बिरयानी महोत्सव और भी शानदार होनेवाला है।
आराध्य फाउंडेशन के सभी सदस्य व्यक्तिगत रूप से त्योहार की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, उत्कृष्ट विपणन, प्रभावी वक्तव्य और सबसे महत्वपूर्ण, हाउसकीपिंग के आयोजन में पहल कर रहे हैं। इस आराध्य नींव के काम की मान्यता में, ऐशी टूर्स एलएलसी यूएसए को विशेष रूप से जून 2020 में अमेरिका के टेक्सास शहर में महाराष्ट्र भोजन उत्सव का आयोजन करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में  150 से अधिक स्टॉल धारकों को अमेरिका में नए प्लेटफॉर्म, नई पहचान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
आराध्य फाउंडेशन महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में छोटे व्यवसाय के मालिकों के लिए बड़े मंच बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करता है।
लालबाग राजा का दिल इस आराध्य फाउंडेशन की पहल के लिए कामना करता है। आप भी सभी परिवार के साथ इस महोत्स्व में जाएं।

Saturday, 1 February 2020

उदयपुर में होने जा रहा है मशहूर पंजाबी सिंगर जस मानक का लाइव कंसर्ट ,


आर के एस प्रोडक्शन द्वारा आयोजित किया गया जस मानक लाइव कंसर्ट फरवरी को उदयपुर के शुभ केसर गार्डन में होने वाला है,आर के एस प्रॉडकशन के डायरेक्टर राहुल कुमार सिंह सिंघोलिया ने बताया की उदयपुर में हो रहे लाइव कंसर्ट में जाने-माने बॉलीवुड पंजाबी सिंगर जस मानक अपनी खास प्रस्तुति देंगे,इस लाइव कंसर्ट के लिए उदयपुर के लिए युवाओ में काफी जोश एवं उत्साह दिखाई दे रहा रहा है, पंजाबी सिंगर जस मानक लहंगा पराड़ा एवं उनके द्वारा कई हिट गाने पर अपनी  खास प्रस्तुति देंगे ,