इस अवार्ड का मुख्य उद्देश्य टेक्नीशियन, एक्टर, जुनियर आर्टिस्ट, फाइटर्स, राइटर्स, आदि को अवार्ड देकर सराहना करना है। इस कार्यक्रम में हर साल फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। फिल्म जगत से जुड़ी हुई 32 असोसिएशन अपने द्वारा अपने बेस्ट सभासद को इस अवार्ड के लिए फाऊंडेशन को नॉमिनेट करवाते है।
३ मई २०२५ को होने वाले इस अवार्ड फंक्शन में स्क्रीन राइटर्स गिल्ड ने इस बार डाॅ दिनदयाल मुरारका को नोमिनेट किया है। श्री मुरारका, सामाजिक संस्थान दीनदयाल मुरारका फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष भी है। दीनदयाल मुरारका.राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन, मुंबई. के उपाध्यक्ष भी हैं।
श्री मुरारका मुंबई महानगर के विभिन्न साहित्यिक एवं सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रिय रहते हैं। देश के विभिन्न न्यूज़पेपर्स श्री दीनदयाल मुरारका के बारे में नियमित लेख प्रकाशित करते हैं। नवभारत टाइम्स मुंबई के एकदा कॉलम में उनके स्तंभ प्रकाशित होते हैं।
'दादा साहेब फाल्के फाऊंडेशन अवार्ड समिति' के अध्यक्ष श्री अशफाक खोपेकर हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबू भाई थीबा तथा उपाध्यक्ष अशोक शेखर है।
- बबलू सिंह रघुवंशी
No comments:
Post a Comment