उल्लेखनीय है की यश राज फिल्म्स द्वारा काफी समय से कुमार आदर्श की कंपनी UVT CINEMAS की D2T टेक्नोलोजी को टेस्ट किया जा रहा था और पूरी तरह से ये जांचने के बाद की ये D2T टेक्नोलोजी पूरी तरह से सिक्योर है या नहीं आखिर में यश राज फिल्म्स ने अपनी ७ रोमांटिक फिल्मों को UVT CINEMAS को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने के लिए दिया है।
इसी कड़ी में यश राज रोमांटिक वीक में हर रोज़ एक रोमांटिक फिल्म को दिखाया जा रहा है। ये फिल्में है दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, दाग, डर, कभी कभी, चांदनी, मोहब्बतें और सिलसिला, जिन्हें भारत के कई सिनेमा घरों में एक साथ दिखाया जा रहा है।
भारत में पहली बार CDC यानी कंटेंट डिलीवरी चार्जेज और VPF यानी वर्चुअल प्रिंट फी के बिना अब फिल्म निर्माता अपनी फिल्मे घर बैठे फ्री में दुनिया भर में अपनी फिल्म रिलीज़ करा सकते हैं।
ये सुविधा UVT CINEMAS की D2T (DIRECT TO THEATRE) टेक्नोलोजी द्वारा भारत में पहली बार शुरू कर दी गयी है। कुमार आदर्श ने UVT CINEMAS की D 2 T टेक्नोलोजी के माध्यम से सिनेमा जगत के इको सिस्टम को बदल दिया है।
यही नहीं कुमार आदर्श फिल्म निर्माताओं, डिस्टीब्यूटर और थियेटर मालिकों के लिए थिएरटिकल एडवरटाइजिंग का नया बिजनेस मॉडल भी लेकर आये हैं जिससे सबको एक्स्ट्रा कमाई भी होगी।
कुमार आदर्श की इस क्रन्तिकारी शुरुआत से भारत के सिंगल सिनेमाघर मालिकों को अपनी दशा बदलने के लिए एक नयी दिशा मिली है। कुमार आदर्श का उद्देश्य है सिंगल सिनेमा घरों को प्रमोट कर सस्ते दरों में भारत की गरीब जनता को सिनेमा के माध्यम से मनोरंजन उपलब्ध करना।
पुराने सिनेमाघरों की काया पलट करने के लिए कुमार आदर्श CINE RETAIL PLEX नाम से एक और नया बिज़नेस मॉडल भी लेकर आये हैं जिससे सिनेमा जगत से जुड़े लोगों के अलावा निम्न और माध्यम वर्गीय विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को भी रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे।
दशहरा के अवसर पर फिल्म उद्योग के लिए वरदान साबित हुए कुमार आदर्श कई सालों से UVT CINEMAS की D 2 T टेक्नोलोजी के लिए काम कर रहे थे और आखिर इस दसहरा के मौके पर यश राज फिल्म की फिल्मो से उन्होंने इसे बॉलीवुड को एक सौगात के रूप में अर्पण कर दिया।
- अरुण कुमार कमल
No comments:
Post a Comment