बकरा ईद को लेकर माजी नगरसेवक अहमद जमाल सौदागर की मीटिंग कुरार पुलिस स्टेशन में हुई। मीटिंग में यह तय हुआ के जो रोड पर बकरों की मंडी लगती थी वह इस बार नहीं लगेगी अगर कोई लगाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी और ईद की नमाज अपने अपने तरीके से घरों में अदा करेंगे और कुर्बानी करते वक्त कोई भी आदमी रोड पर खून वाले कपड़े या कोई भी चीज लेकर न फिरे।
तथा भाजी मार्केट का 4 दिन का रोजाना खोलने का परमिशन लिया हुआ है तो अपने तरीके से सोशल डिस्टेंस रखकर मुंह पर मास्क लगाकर कोई शिकायत का मौका ना हो किसी को ऐसा करेंगे बस्ती के जिम्मेदार और पुलिस के आदेश के अनुसार आप लोग अपना अपना कारोबार करोगे और किसी को शिकायत का मौका नहीं दोगे ऐसी हम आप सभी से उम्मीद रखते हैं।
इस मीटिंग में माजी नगरसेवक अहमद जमाल सौदागर के अलावा, सलीम भाटी, सगीर सैयद, रिजवान चारोलिया, फारुख मायालाल आदि लोग उपस्थित थे।
तथा भाजी मार्केट का 4 दिन का रोजाना खोलने का परमिशन लिया हुआ है तो अपने तरीके से सोशल डिस्टेंस रखकर मुंह पर मास्क लगाकर कोई शिकायत का मौका ना हो किसी को ऐसा करेंगे बस्ती के जिम्मेदार और पुलिस के आदेश के अनुसार आप लोग अपना अपना कारोबार करोगे और किसी को शिकायत का मौका नहीं दोगे ऐसी हम आप सभी से उम्मीद रखते हैं।
इस मीटिंग में माजी नगरसेवक अहमद जमाल सौदागर के अलावा, सलीम भाटी, सगीर सैयद, रिजवान चारोलिया, फारुख मायालाल आदि लोग उपस्थित थे।