Thursday, 30 April 2020

उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए विशेष ट्रेन चलाये जाने की मांग


केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन तथा महाराष्ट्र सरकार के सहयोगात्मक रूख का स्वागत करते हुए उत्तर भारतीय महासंघ के मुंबई अध्यक्ष डॉ मनोज दुबे  ने कहा कि अब लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र में फंसे लाखों प्रवासी मजदूरों, मरीजों, छात्रों तथा अन्य लोगों को अपने गांव लौटने का मार्ग प्रशस्त हो गया है लेकिन बसों द्वारा उन्हें भेजने के निर्णय को अपर्याप्त बताते हुए उन्होंने कहा कि लाखों दिहाड़ी मजदूरों को बसों द्वारा भेजना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए मालगाड़ी की तर्ज पर विशेष ट्रेनें चलाने की सख्त आवश्यकता है। डॉ मनोज दुबे ने विशेष ट्रेनें चलाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की अपील की है। डॉ मनोज दुबे ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की जांच करके उचित प्रबंध तथा उचित सुरक्षा के साथ उनके गांव भेजने की व्यवस्था की जाए।



No comments:

Post a Comment