सुरक्षा हेल्थ एंड एजुकेशन वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा 11वे चैरिटी प्रोग्राम व सेवा खबर न्यूज़ पेपर की आठवीं एनिवर्सरी के दौरान एम् वी देसाई ग्राउंड और ग्रीन विलेज रिसोर्ट मार्वे रोड, मलाड, मुंबई में सभी जरूरतमंद बच्चों और उनके परिवारों के साथ अवार्ड वितरण समारोह बड़े ही धूमधाम से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया
कार्यक्रम में जनता के प्रतिनिधि, स्कूल - प्रिंसिपल, हॉस्पिटल के मालिक, फिल्म स्टार, संस्था ट्रस्ट के अध्यक्ष सेक्रेटरी, मीडिया कर्मी, पुलिस अधिकारी, बिजनेसमैन, अन्य कई बड़ी हस्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर शिवसेना विभाग क्रमांक-2 के लालसिंह राजपुरोहित, कांग्रेस नेता श्रीमती कमरजहां सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सेवा खबर न्यूज़ पेपर की आठवीं एनिवर्सरी के दौरान हर साल की तरह २०२५ के कैलेंडर को भी लांच किया गया।
२ दिन के इस कार्यक्रम में २६ जनवरी को सुरक्षा हेल्थ एंड एजुकेशन वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा मार्वे रोड एम् बी देसाई ग्राउंड मैं झंडावंदन, बच्चों का ड्राइंग कंपटीशन और खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
27 जनवरी को मलाड के ग्रीन विलेज रिसॉर्ट में बड़े पैमाने पर अवार्ड शो का आयोजन किया गया जहाँ समाज के विभिन्न छेत्रों के कार्यसम्राटों को अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया।
वहां उपस्थित अवार्डी और सम्माननीय व्यक्तियों के हांथों से सभी गरीब बच्चों को उनके माता-पिता को बुलाकर उन्हें ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गए।
मेहमानों में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग-२ के शिवसेना नेता लाल सिंह राजपुरोहित के अलावा कांग्रेस नेता श्रीमती कमरजहां सिद्दीकी व मोईन सिद्दीकी, शिवसेना नेता मलाड विधानसभा अध्यक्ष रत्नाकर वाल्व, शिवसेना के कई नेता व सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट वी के दुबे, साजिद वोरा, तथा कई बड़े फिल्म कलाकारों के अलावा म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन, बॉलीवुड के ऑलराउंडर डा. केवल कुमार (लियो मीडिया डिजीटल), तथा नारी सेवा सम्मान संगठन की अध्यक्ष डाॅ. सुंदरी ठाकुर आदि को अवार्ड से नवाजा गया।
भारत के पहले ऑनलाइन न्यूज़ चैनल की शुरुवात करने इंडिया ब्यूरो के फाउंडर और सी.ई.ओ.अरुण कुमार कमल को हमेशा की तरह इस साल भी बेस्ट मीडिया पर्सनालिटी तथा बॉलीवुड के पहले प्रोगेसिव वेब ऍप "टैलेंट 4 फिल्म" ( www.talent4film.com ) के फाउंडर आलोक सिन्हा को सुरक्षा फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा निर्माता अलोक सिन्हा और अरुण कमल ने अपनी नयी म्यूजिक कंपनी 'इंडिया म्यूजिक' के पहले गाने गणतंत्र दिवस २०२५ के स्वाग सांग के ऑडियो को भी रिलीज़ किया। इस मौके पर नए ज़माने की उभरती हुयी मॉडल- सिमरन जोन्स, सेजल शर्मा तथा सिंगर- पूजा बसनेट, डेविड डिसूजा, और निर्देशक मोसेस मोहंती को भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया। जैसे अरमान ताहिल एक्टर, डा प्रतिभा के सैनी- प्लेबैक सिंगर और एडिटर मूवीयोग्राफी, जारा खान मॉडल-एक्टर, वैशाली बी कशिश मॉडल-एक्टर, फिरदौस खान मॉडल-एक्ट्रेस, पूजा पांडे एक्ट्रेस, शहनाज खान सोशल मीडिया एनजीओ, मुस्कान चोपड़ा एक्टर-मॉडल यू के, कमल कुमार, सचिन अमिताभ एक्टर, सोनी तिवारी एडवोकेट एंड मीडिया, विकास महंती कॉपी ओफ ( मोदी जी ), ताहिर कमाल एक्टर, अभिषेक खन्ना एक्टर, डॉ टाटा प्रकाश इंटरनेशनल आयुर्वेद काया कल्प, राइटर डायरेक्टर हैरी फर्नांडिस, डॉ कृष्ण के शर्मा स्टार मैक्स चैनल, अश्वनी ठक्कर विज मैनेजर और मीडिया, संगीता कपूर मॉडल सिंगर एंकर,अली हुसैन मुला - चीफ एडिटर एबीपी न्यूज़, रमेश गोयनका म्यूजिक डायरेक्टर सिंगर, सुरेंद्र नामदेव चीफ एडिटर बिज़नेस ऑफ़ बॉलीवुड, प्रेम नाथ गुलाटी सीजनेड एक्टर, मधु भारती एक्ट्रेस, निलेश श्रीसागर ज्योति मीडिया, तेजुबा एस जडेजा क्राइम ज्योति न्यूज़ जामनगर गुजरात, डॉ राजेश श्रीवास्तव मैनेजिंग डायरेक्टर फिल्म टुडे, विक्की नगर राइटर बॉलीवुड, अरविंद कुमार नचवलीय फिल्म स्टार प्लस राजस्थान फिल्म स्टार हीरो, उजमा खान जर्नलिस्ट और कॉमेडियन निर्मल गुनेरिया !
कार्यक्रम में नेताओं के अलावा, स्कूल कॉलेज के प्रिंसिपल, डॉक्टर अस्पताल के ओनर, पत्रकार, एनजीओ ट्रस्ट के अध्यक्ष, बिजनेसमैन, सभी आए हुए मेहमानों के हाथ से सभी बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया गया। लाइव म्यूजिकल प्रोग्राम में कई कलाकारों ने परफॉर्मेंस किया और देशभक्ति के गीत सुना कर लोगों का दिल जीत लिया। प्लेबैक सिंगर प्रतिभा के. सैनी ने अपने गीतों से समां बाँध दिया।
बच्चों के लिए ग्रीन विलेज रिसॉर्ट में कई प्रकार के खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी। संस्था गरीब बच्चों के लिए हमेशा से ही कुछ ना कुछ अच्छा काम करने की कोशिश करती रहती है जिससे कोई भी गरीब परिवार किसी भी खुशी या जरुरत से वंचित ना रह जाये और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को खुशियां मिल सकें तथा बच्चों के माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान ला सके। इसके लिए पूरी टीम कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। संस्था के अध्यक्ष फाउंडर और प्रेसिडेंट विनय कुमार सिंह का कहना है की संस्था की पूरी कोशिश रहती है की ज्यादा से ज्यादा बच्चों को हमारी और से लाभ और प्रोत्साहन मिल पाए।
संस्था के सेक्रेटरी जावेद अहमद खान, और संस्था के जम्मू के अध्यक्ष श्री रामपाल चौधरी, संस्था की महिला अध्यक्ष श्रीमती रुपाली बिनय सिंह, डॉक्टर प्रणव काबरा, संस्था के युवा श्री विक्की ओहल, श्री ईशान विनय सिंह, श्री अजिंक्य के चौहान, संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री लालाराम पटेल, श्री ओमा राम पटेल, श्री परमेश्वर तागड़े, श्री सचिन साल्वी, संस्था के कार्यकर्ता रवि, मलिंगा, सुमित, राजू,अमर, दीपेश, दत्ता, और कई सारे लोगों ने अपनी मेहनत से इस प्रोग्राम को सफल बनाया।
संस्था आगे भी ऐसे प्रोग्राम और कार्यक्रम करते रहेगी ऐसा आए हुए मेहमानों ने अपना आशीर्वाद और सपोर्ट संस्था को देने का वादा किया संस्था 26 जनवरी और 15 अगस्त पर काफी बड़े पैमाने पर गरीब परिवार को राशन, गरीब बच्चों को पढ़ने की सामग्री, गरीब परिवार का हेल्थ का ध्यान रखती है।
इसके अलावा संस्था टाइम टू टाइम फ्री मेडिकल कैंप, फ्री दवाइयां वितरण जैसे काम करती है जिसमें कई सारे हॉस्पिटलों का योगदान संस्था को मिलता है जिसमें ऑस्कर हॉस्पिटल, रक्षा हॉस्पिटल का समावेश है।
सुरक्षा हेल्थ एंड एजुकेशन वेल्फेयर एसोसिएशन ने अपने क्षेत्र के सांसद पीयूष गोयल, आमदार असलम शेख, मालवानी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस ऑफिसर शैलेंद्र नागरेकर, पी नॉर्थ वार्ड के ऑफिसर मकरंद दगडख़ैर, पूर्व नगर सेविका श्रीमती कमर्जा सिद्दीकी, ग्रीन विलेज रिसॉर्ट का आभार व्यक्त किया है।
- ओ एन आई