Thursday, 8 May 2025

वृक्ष गिरने से क्षतिग्रस्त हुई होन्डा सिटी कार



                                                वृक्ष गिरने से क्षतिग्रस्त हुई होन्डा  सिटी कार 

मुंबई। 08 may 2025 

कल मुंबई सबर्बन में तेज तूफानी हवाओ के  साथ साथ मुसला धार बारिश के कारण कई वृक्ष धराशायी हो गए। वृक्षों के गिरने से सड़क पर पार्क कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए अँधेरी वेस्ट के मिल्लत नगर क्षेत्र में स्थित बिल्डिँग लिंक गार्डन  के निवासी  श्रीमान अलोक  सिन्हा की होण्डा  सिटी कार पर पेड़ गिर गया जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। श्रीमान अलोक सिन्हा ने बताया की मेरी बिल्डिँग में मरम्त का कार्य चल रहा है इस वजह से मैंने अपनी होण्डा सिटी  कार MH 02 EK 8063  को निवास के  समीप रोड पर  पार्क कर दी थी ,  लेकिन कल  सुबह जब मै अपनी कार के पास गया तो देखा की उसके ऊपर एक बहुत बड़ा वृक्ष गिरा हुआ है जिससे  कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है  इस बात लेकर मैं  दुखी हूँ।

                                                   


बबलू रघुवंशी मुंबई 8 may 2025


Monday, 5 May 2025

सनी अग्रवाल की अगली फिल्म 'महासर माँ' की तैयारियाँ जोरों पर

                                                                    




धार्मिक फिल्म "महासर माँ" का मुहूर्त उनकी महिमा गीत के साथ ग्रेविटी स्टूडियो में संपन्न

मुंबई। मारवाड़ी समाज की कुलदेवी "महासर माँ" की महिमा और चमत्कारों को दर्शाती एक फीचर फिल्म का निर्माण शीघ्र ही होने जा रहा है। महासर मूवीज के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का शीर्षक "महासर माँ" ही रखा गया है ताकि समाज के साथ साथ अन्य भक्त भी माता के बारे में जान सकें। इस फिल्म का निर्देशन सनी अग्रवाल करेंगे जो कई वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं।हाल ही में इस फिल्म का मुहूर्त एक गीत के साथ ग्रेविटी स्टूडियो, गोरेगांव (मुंबई) में सम्पन्न हुआ। उसी अवसर पर बॉलीवुड के जाने माने डीओपी और प्रोड्यूसर असीम बजाज फिल्म की टीम को शुभकामना देने के लिए उपस्थित हुए। इस फिल्म का संगीत भीमेश द्विवेदी ने तैयार किया है तथा गीतकार रमन द्विवेदी हैं वहीं सिंगर दिव्य कुमार ने टाइटल सॉन्ग गाया है। फिल्म के निर्माता श्रीधर गुप्ता, दीपक अग्रवाल और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर संतोष पंसारी एवं राजकुमार सिंघल हैं।निर्देशक सनी अग्रवाल ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी और दीवाली के शुभ अवसर पर रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म में बॉलीवुड के कलाकारों सहित नए कलाकार भी अभिनय करेंगे। हेमा मालिनी और मुकेश खन्ना से संपर्क किया गया है लेकिन अभी उनके अनुमति मिलना शेष है।सनी ने आगे कहा कि मैंने लगभग 50 फिल्में बनाई है लेकिन यह फिल्म महासर माँ के आशीर्वाद से बहुत ही बेहतरीन बनेगी। श्रीधर गुप्ता जी ने माता का मंदिर बनवाया है साथ ही श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए धर्मशाला भी बनवाया है। मैं भी वहां गया हूँ माँ का दर्शन कर स्वयं को भाग्यशाली पाया हूं।निर्माता श्रीधर गुप्ता ने बताया कि महासर माँ का मंदिर हरियाणा राज्य के महेंद्रगढ़ जिले में स्थित है। माता जी मेरे घर के साथ साथ हजारों परिवार की कुलदेवी हैं और वहां प्रति वर्ष दोनों नवरात्रि में बड़ा मेले का आयोजन किया जाता है। मान्यता अनुसार माता के भक्त अपने बच्चों के मुंडन संस्कार और विवाह के समय नव दंपति उनका आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। हम सभी ने प्रत्यक्ष रूप से महासर माँ के चमत्कार को देखा है। मैं स्वयं मुंबई में संघर्ष कर रहा था और रुपए पैसे के अभाव में दिन गुजार रहा था लेकिन माता जी आशीर्वाद मिला और मैं संपन्न हो गया। इस फिल्म के बनने के बाद लोग महासर मां के बारे में भली भांति परिचित हो जाएंगे और मन्नत मांगने उनके दरबार में पहुंचेंगे।

bablu singh raghuwanshi (sankalp) mumbai .


Saturday, 19 April 2025

समाजसेवी श्रीमान दीनदयाल मुरारका दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड


 फिल्म जगत के पितामह दादासाहेब फाल्के जयंती के अवसर पर दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन द्वारा फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार और टेक्नीशियन को प्रत्येक वर्ष दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड प्रदान किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी फाउंडेशन द्वारा दादासाहेब फाल्के की १५६ वी जयंती ३ मई २०२५ को मनायी जा रही है। 

इस अवार्ड का मुख्य उद्देश्य टेक्नीशियन, एक्टर, जुनियर आर्टिस्ट, फाइटर्स, राइटर्स, आदि को अवार्ड देकर सराहना करना है। इस कार्यक्रम में हर साल फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। फिल्म जगत से जुड़ी हुई 32 असोसिएशन अपने द्वारा अपने बेस्ट सभासद को इस अवार्ड के लिए फाऊंडेशन को नॉमिनेट करवाते है।

३ मई २०२५ को होने वाले इस अवार्ड फंक्शन में स्क्रीन राइटर्स गिल्ड ने इस बार डाॅ दिनदयाल मुरारका को नोमिनेट किया है। श्री मुरारका, सामाजिक संस्थान दीनदयाल मुरारका फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष भी है। दीनदयाल मुरारका.राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन, मुंबई. के उपाध्यक्ष भी हैं।  

श्री मुरारका मुंबई महानगर के विभिन्न साहित्यिक एवं सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रिय रहते हैं। देश के विभिन्न न्यूज़पेपर्स श्री दीनदयाल मुरारका के बारे में नियमित लेख प्रकाशित करते हैं। नवभारत टाइम्स मुंबई के एकदा कॉलम में उनके स्तंभ प्रकाशित होते हैं। 

'दादा साहेब फाल्के फाऊंडेशन अवार्ड समिति' के अध्यक्ष श्री अशफाक खोपेकर हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबू भाई थीबा तथा उपाध्यक्ष अशोक शेखर है।

- बबलू सिंह रघुवंशी 

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किए राजभोग झांकी के दर्शन

रामनवमी पर ठाकुर जी के दो बार होते हैं राजभोग झांकी  के दर्शन, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने युवाचार्य विशाल बाबा से लिया आशीर्वाद। 

इस मौके पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह की पत्नी निवृत्ति कुमारी मेवाड़, सुपुत्री मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़, प्राणेश्वरी कुमारी मेवाड़ और सुपुत्र हरितराज सिंह मेवाड़ भी साथ में मौजूद थे। 



Friday, 4 April 2025

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को Udaipur के सिटी पैलेस में तिलक कर गद्दी पर बिठाया


मेवाड़ आज फिर महाराणा प्रताप के वंशजों की ऐतिहासिक परंपरा का गवाह बन रहा है, बुधवार सुबह मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का गद्दी उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस वक्त लख्यराज सिंह मेवाड़ धूणी दर्शन कर रहे हैं. यह उत्सव पूरे शाही अंदाज में मनाया गया।  जिसमें बड़ी संख्या में VVIP लोग शामिल हुए है। इस उत्सव में शामिल होने वाले पुरुषों के लिए सफेद कुर्ता-पायजामा और महिलाओं के लिए सफेद सूट या पारपरिक सफेद पोशाक निर्धारित की गई।  


रात 9 बजे तक चला कार्यक्रम 

सबसे पहले सिटी पैलेस के आंगन में यज्ञ हुआ. इसके बाद सुबह 9.30 बजे गद्दी उत्सव शुरू हुआ, जो दोपहर 1.30 बजे तक जारी रहा।  यह कार्यक्रम राजमहल यानी सिटी पैलेस में हो रहा है. इसके बाद दोपहर 3.15 बजे अश्व पूजन की परंपरा होगी. फिर शाम 4.20 बजे मेवाड़ की परंपरा के अनुसार एकलिंगजी महादेव के दर्शन किये गए। इस कार्यक्रम के बाद शाम 7 बजे शहर स्थित हाथीपोल गेट पर पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके बाद रात 8.15 बजे भाईपा और सरदारों की रंग पलटाई दस्तूर का आयोजन किया गया। रात 9 बजे लोग जगदीश मंदिर के दर्शन के लिए गए। 

-रोहित कोठरी 

(राजस्थान ब्यूरो )

Friday, 31 January 2025

सुरक्षा हेल्थ एंड एजुकेशन वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा २०२५ के ११वे अवार्ड का सफल आयोजन

सुरक्षा हेल्थ एंड एजुकेशन वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा 11वे चैरिटी प्रोग्राम व सेवा खबर न्यूज़ पेपर की आठवीं एनिवर्सरी के दौरान एम् वी देसाई ग्राउंड और  ग्रीन विलेज रिसोर्ट मार्वे  रोड, मलाड, मुंबई में सभी जरूरतमंद बच्चों और उनके परिवारों के साथ अवार्ड वितरण समारोह बड़े ही धूमधाम से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया 

कार्यक्रम में  जनता के प्रतिनिधि, स्कूल - प्रिंसिपल, हॉस्पिटल के मालिक, फिल्म स्टार, संस्था ट्रस्ट के अध्यक्ष सेक्रेटरी, मीडिया कर्मी, पुलिस अधिकारी, बिजनेसमैन, अन्य कई बड़ी हस्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।  मुख्य अतिथि के तौर पर शिवसेना विभाग क्रमांक-2 के लालसिंह राजपुरोहित, कांग्रेस नेता श्रीमती कमरजहां सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सेवा खबर न्यूज़ पेपर की आठवीं एनिवर्सरी के दौरान हर साल की तरह २०२५ के कैलेंडर को भी लांच किया गया। 

२ दिन के इस कार्यक्रम में २६ जनवरी को सुरक्षा हेल्थ एंड एजुकेशन वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा  मार्वे रोड एम् बी देसाई ग्राउंड मैं झंडावंदन, बच्चों का ड्राइंग कंपटीशन और खेल प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया, 

27 जनवरी को मलाड के ग्रीन विलेज रिसॉर्ट में बड़े पैमाने पर अवार्ड शो का आयोजन किया गया जहाँ समाज के विभिन्न छेत्रों के कार्यसम्राटों को अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया।  

वहां उपस्थित अवार्डी और सम्माननीय व्यक्तियों के हांथों से सभी गरीब बच्चों को उनके माता-पिता को बुलाकर उन्हें ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गए। 

मेहमानों में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग-२ के शिवसेना नेता लाल सिंह राजपुरोहित के अलावा कांग्रेस नेता श्रीमती कमरजहां सिद्दीकी व मोईन सिद्दीकी, शिवसेना नेता मलाड विधानसभा अध्यक्ष रत्नाकर वाल्व, शिवसेना के कई नेता व सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट वी के दुबे, साजिद वोरा, तथा कई बड़े फिल्म कलाकारों के अलावा म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन, बॉलीवुड के ऑलराउंडर डा. केवल कुमार (लियो मीडिया डिजीटल), तथा नारी सेवा सम्मान संगठन की अध्यक्ष डाॅ. सुंदरी ठाकुर आदि को अवार्ड से नवाजा गया। 

भारत के पहले ऑनलाइन न्यूज़ चैनल की शुरुवात करने इंडिया ब्यूरो के फाउंडर और सी.ई.ओ.अरुण कुमार कमल को हमेशा की तरह इस साल भी बेस्ट मीडिया पर्सनालिटी तथा बॉलीवुड के पहले प्रोगेसिव वेब ऍप "टैलेंट 4 फिल्म" ( www.talent4film.com ) के फाउंडर आलोक सिन्हा को सुरक्षा फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा निर्माता अलोक सिन्हा और अरुण कमल ने अपनी नयी म्यूजिक कंपनी 'इंडिया म्यूजिक' के पहले गाने गणतंत्र दिवस २०२५ के स्वाग सांग के ऑडियो को भी रिलीज़ किया। इस मौके पर नए ज़माने की उभरती हुयी मॉडल- सिमरन जोन्स, सेजल शर्मा तथा सिंगर- पूजा बसनेट, डेविड डिसूजा, और निर्देशक मोसेस मोहंती को भी सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया। जैसे अरमान ताहिल एक्टर, डा प्रतिभा के सैनी- प्लेबैक सिंगर और एडिटर मूवीयोग्राफी, जारा खान मॉडल-एक्टर, वैशाली बी कशिश मॉडल-एक्टर, फिरदौस खान मॉडल-एक्ट्रेस, पूजा पांडे एक्ट्रेस, शहनाज खान सोशल मीडिया एनजीओ, मुस्कान चोपड़ा एक्टर-मॉडल यू के, कमल कुमार, सचिन अमिताभ एक्टर, सोनी तिवारी एडवोकेट एंड मीडिया, विकास महंती कॉपी ओफ ( मोदी जी ), ताहिर कमाल एक्टर, अभिषेक खन्ना एक्टर, डॉ टाटा प्रकाश इंटरनेशनल आयुर्वेद काया कल्प, राइटर डायरेक्टर हैरी फर्नांडिस, डॉ कृष्ण के शर्मा स्टार मैक्स चैनल, अश्वनी ठक्कर विज मैनेजर और मीडिया, संगीता कपूर मॉडल सिंगर एंकर,अली हुसैन मुला - चीफ एडिटर एबीपी न्यूज़, रमेश गोयनका म्यूजिक डायरेक्टर सिंगर, सुरेंद्र नामदेव चीफ एडिटर बिज़नेस ऑफ़ बॉलीवुड, प्रेम नाथ गुलाटी सीजनेड एक्टर, मधु भारती एक्ट्रेस, निलेश श्रीसागर ज्योति मीडिया, तेजुबा एस जडेजा क्राइम ज्योति न्यूज़ जामनगर गुजरात, डॉ राजेश श्रीवास्तव मैनेजिंग डायरेक्टर फिल्म टुडे, विक्की नगर राइटर बॉलीवुड, अरविंद कुमार नचवलीय फिल्म स्टार प्लस राजस्थान फिल्म स्टार हीरो, उजमा खान जर्नलिस्ट और कॉमेडियन निर्मल गुनेरिया !

कार्यक्रम में नेताओं के अलावा, स्कूल कॉलेज के प्रिंसिपल, डॉक्टर अस्पताल के ओनर, पत्रकार, एनजीओ ट्रस्ट के अध्यक्ष, बिजनेसमैन, सभी आए हुए मेहमानों के हाथ से सभी बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया गया। लाइव म्यूजिकल प्रोग्राम में कई कलाकारों ने परफॉर्मेंस किया और देशभक्ति के गीत सुना कर लोगों का दिल जीत लिया। प्लेबैक सिंगर प्रतिभा के. सैनी ने अपने गीतों से समां बाँध दिया। 

बच्चों के लिए ग्रीन विलेज रिसॉर्ट में कई प्रकार के खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी। संस्था गरीब बच्चों के लिए हमेशा से ही कुछ ना कुछ अच्छा काम करने की कोशिश करती रहती है जिससे कोई भी गरीब परिवार किसी भी खुशी या जरुरत से वंचित ना रह जाये और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को खुशियां मिल सकें तथा बच्चों के माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान ला सके। इसके लिए पूरी टीम कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। संस्था के अध्यक्ष फाउंडर और प्रेसिडेंट  विनय कुमार सिंह का कहना है की संस्था की पूरी कोशिश रहती है की ज्यादा से ज्यादा बच्चों को हमारी और से लाभ और प्रोत्साहन मिल पाए। 

संस्था के सेक्रेटरी जावेद अहमद खान, और संस्था के जम्मू के अध्यक्ष श्री रामपाल चौधरी, संस्था की महिला अध्यक्ष श्रीमती रुपाली बिनय सिंह, डॉक्टर प्रणव काबरा, संस्था के युवा श्री विक्की ओहल, श्री ईशान विनय सिंह, श्री अजिंक्य के चौहान, संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री लालाराम पटेल, श्री ओमा राम पटेल, श्री परमेश्वर तागड़े, श्री सचिन साल्वी, संस्था के कार्यकर्ता रवि, मलिंगा, सुमित, राजू,अमर, दीपेश, दत्ता, और कई सारे लोगों ने अपनी मेहनत से इस प्रोग्राम को सफल बनाया। 

संस्था आगे भी ऐसे प्रोग्राम और कार्यक्रम करते रहेगी ऐसा आए हुए मेहमानों ने अपना आशीर्वाद और सपोर्ट संस्था को देने का वादा किया संस्था 26 जनवरी और 15 अगस्त पर काफी बड़े पैमाने पर गरीब परिवार को राशन, गरीब बच्चों को पढ़ने की सामग्री, गरीब परिवार का हेल्थ का ध्यान रखती है। 

इसके अलावा संस्था टाइम टू टाइम फ्री मेडिकल कैंप, फ्री दवाइयां वितरण जैसे काम करती है जिसमें कई सारे हॉस्पिटलों का योगदान संस्था को मिलता है जिसमें ऑस्कर हॉस्पिटल, रक्षा हॉस्पिटल का समावेश है। 

सुरक्षा हेल्थ एंड एजुकेशन वेल्फेयर एसोसिएशन ने अपने क्षेत्र के सांसद पीयूष गोयल, आमदार असलम शेख, मालवानी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस ऑफिसर शैलेंद्र नागरेकर, पी नॉर्थ वार्ड के ऑफिसर मकरंद दगडख़ैर, पूर्व नगर सेविका श्रीमती कमर्जा सिद्दीकी, ग्रीन विलेज रिसॉर्ट का आभार व्यक्त किया है। 

- ओ एन आई 


Wednesday, 1 January 2025

Shailja Kamal Awarded Ph.D. in Human Development and Family Studies from MPUAT, Udaipur


Udaipur, January 1, 2025 – In a moment of academic triumph, Shailja Kamal has been conferred a Doctorate of Philosophy (Ph.D.) in Human Development and Family Studies by the College of Community and Applied Science, Maharana Pratap University of Agriculture and Technology (MPUAT), Udaipur.

The degree was formally awarded during a grand convocation ceremony by MPUAT Vice-Chancellor Dr. A.K. Karnataka, Rajasthan Governor Shri Haribhau Bagde, and the former Vice-Chancellor of Assam Agriculture University, Dr. Amarnath Mukhopadhyay. Shailja's groundbreaking research, titled "A Study on Juvenile Delinquents," delves into the complex interplay of familial, social, and psychological factors that influence juvenile behavior. Her study provides fresh insights that have the potential to inform policies and practices aimed at rehabilitation and prevention.

Reflecting on her achievement, Shailja expressed heartfelt gratitude to her mentors, colleagues, and loved ones for their unwavering support. "This journey has been both challenging and transformative," she remarked. "I am deeply honored to contribute to a field that holds immense relevance for building a just and equitable society."

The College of Community and Applied Science at MPUAT has long been a beacon of excellence, fostering impactful research in human development, family dynamics, and community welfare. Shailja's work exemplifies this legacy, offering actionable insights into pressing societal issues like juvenile delinquency.

Her dedication to addressing these critical challenges has positioned her as a thought leader in her field. With plans to further her research and drive practical solutions, Shailja is committed to advocating for the well-being of vulnerable populations and strengthening family and community systems.

This remarkable accomplishment not only underscores Shailja’s academic brilliance but also serves as an inspiration to scholars and practitioners alike. It is a testament to the power of perseverance, innovation, and a vision for positive societal change.