मुंबई ०८ मई २०२५, मुंबई सबर्बन में तेज तूफानी हवाओ के साथ साथ मुसला धार बारिश के कारण कई वृक्ष धराशायी हो गए। वृक्षों के गिरने से सड़क पर पार्क कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए अँधेरी वेस्ट के मिल्लत नगर क्षेत्र में स्थित बिल्डिँग लिंक गार्डन के निवासी अलोक सिन्हा की कार मारुती सियाज़ ऑटोमाटिक, वृक्ष गिरने से क्षतिग्रस्त हुई
अलोक सिन्हा ने बताया की मेरी बिल्डिँग में मरम्त का कार्य चल रहा है इस वजह से मैंने अपनी होण्डा सिटी कार MH 02 EK 8063 को निवास के समीप रोड पर पार्क कर दी थी , लेकिन कल सुबह जब मै अपनी कार के पास गया तो देखा की उसके ऊपर एक बहुत बड़ा वृक्ष गिरा हुआ है जिससे कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है इस बात लेकर मैं दुखी हूँ।
- बबलू रघुवंशी, मुंबई