Wednesday, 22 November 2023

मैन ऑफ़ द मिलेनियर, भारत शाह ने किया "मोदी राज में हार्दिक" का विमोचन

भारतीय हीरा बाजा़र के मैन ऑफ़ द मिलेनियर,भवन निर्माता एंव फिल्म फायनेंसर भरत शाह के हाथों से स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया द्वारा प्रकाशित स्टार रिपोर्ट के ११वें व्यंग चित्र "मोदी राज में हार्दिक" का विमोचन 

भारतीय हीरा बाजा़र के डायमंड किंग, जाने-माने भवन निर्माता एंव भारतीय फिल्म फायनेंसर भरतभाई शाह ने स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी जी के कारण आज विश्व में भारतीय लोगों का मान सम्मान बढा है । 

भारत देश की आज़ादी के 75 वे साल में आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इस अमृत महोत्सव काल में में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी के 75 निर्णायक कार्यों को प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन के द्वारा प्रकाशित किये जा रहे "मोदी राज में हार्दिक" व्यंग चित्र का मेन ओफ दी मिलेनियर एंव डायमंड किंग भरतभाई शाह के हाथों से ११वें कार्टून का विमोचन किया गया। 

इस अवसर पर स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया ने भरत भाई शाह  को तिरंगा दुप्पटा, सुवर्ण पुष्प के साथ स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन देकर  सम्मानित किया।  

इस मौके पर स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया, गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार और गांधीनगर टुडे डेली अखबार के मालिक राजुभाई मणीयार, वरिष्ठ पत्रकार एवं पी.आर.ओ. अरुण कुमार कमल, व्यंग चित्रकार राज पाटील, स्टार रिपोर्ट की सब एडिटर रश्मि दवे, जागरण जंक्शन के संपादक आशुतोष गुप्ता एवं श्रद्धा रायबान उपस्थित थे।


 

Wednesday, 8 November 2023

हार्दिक हुंडिया का यशस्वी कदम, "मोदी राज में हार्दिक" व्यंगचित्र का चाय की दुकान पर जूनियर मोदी ने किया विमोचन

अरुण कुमार कमल / मुंबई 

गत दिनों मुंबई के अँधेरी में एक चाय की दुकान पर जूनियर मोदी ने प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के स्टार रिपोर्ट व्यंग चित्र *मोदी राज में हार्दिक" के अगले व्यंग्यचित्र का विमोचन किया। जूनियर मोदी को देखकर यहाँ पब्लिक उनकी एक झलक देखने लिए उमड़ पड़ी। 

ज्ञात हो की जूनियर मोदी की कारों का काफिला स्टार रिपोर्ट मैगज़ीन कार्यालय से मुंबई के अँधेरी स्टेशन स्थित एक चाय की दुकान पर जाकर रुका, जहाँ *मोदी राज में हार्दिक" के अगले व्यंग्य चित्र का विमोचन जूनियर मोदी ने किया। इस मौके पर वहां बड़ी तादाद में मीडिया के लोग मौजूद थे। 

जूनियर मोदी ने व्यंग्यचित्र का विमोचन करते हुए हार्दिक हुंडिया को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि- हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत किये जाने के यशस्वी कदम की सराहना करता हूँ। इससे पहले भी मैं काफी सालों से देख रहा हूँ की हार्दिक हुंडिया हमेशा मोदी जी के हर अच्छे और निर्णायक कार्यों को हमेशा प्रमोट करते रहते हैं। 

उन्होंने आगे कहा की भारत देश के 75वें अमृत महोत्सव के चलते मैं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के 75 निर्णायक कार्यों को प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत किये जाने के यशस्वी कदम की सराहना करता हूँ। 

इस अवसर पर स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया एवं सुनीता हुंडिया सहित सब एडिटर रश्मि दवे तथा जागरण जंक्शन के संपादक आशुतोष गुप्ता भी उपस्थित थे।