Tuesday, 9 May 2023

"टारगेट इंडिया" के बाद "डॉन" की वापसी

२०२३ में रिलीज़ हुयी फिल्म "टारगेट इंडिया" की सफलता के बाद अब निर्माता, निर्देशक और अभिनेता विजय सक्सेना २०१२ में रिलीज़ सुपरहिट फिल्म "डॉन के बाद कौन" की सफलता के बाद "डॉन के बाद कौन-२ " बनाने जा रहे हैं।  इस फिल्म शूटिंग ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, चीन,  कश्मीर, चीन नार्थ ईस्ट इंडिया, मुंबई और गोवा में होगी।  

इस फिल्म की शूटिंग मई के लास्ट में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म की कास्टिंग शुरू हो चुकी है, कास्टिंग ख़तम होते ही इस फिल्म का मुहूर्त इसी महीने में होगा।  "टारगेट इंडिया" का लेखन, निर्देशन और निर्माण करने वाले "विजय सक्सेना" फिर से "डॉन के बाद कौन-२" का लेखन, निर्माण और  निर्देशन कर रहे हैं और अपनी पिछली फिल्मों की तरह इस "डॉन के बाद कौन-२ " में एक बार फिर वो मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे।