Monday, 22 November 2021

लेकसिटी में पहुंचे बॉलीवुड डीजे सुमित सेठी


 लेकसिटी में बॉलीवुड सेलिब्रिट का रॉयल वेडिंग में लगातार आना हो रहा है इन दिनों सबसे पहले जानी मानी एक्ट्रेस जैकलीन, बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक, मीका सिंह, गुरु रंधावा एवं उनके बाद रविवार को बॉलीवुड डीजे सुमित सेठी उदयपुर पहुंचे | वे यहां एक शाही शादी में परफॉर्मेंस के सिलसिले में उदयपुर आए | शहर के उदयविलास होटल में उन्होंने अपने खास प्रस्तुति दी | बॉलीवुड डीजे सुमित सेठी  बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ काम किया है | डीजे सुमित सेठी ने कई बॉलीवुड गानों का डीजे रीमिक्स किया है और खास परफॉर्मेंस दी हैं | जो युवाओं को काफी प्रभावित कर रही है | डीजे सुमित सेठी ने हर बड़े सेलिब्रिटी के गानों को रिमिक्स किया है एवं उन्हें अलग अंदाज में प्रस्तुत किया है | वे कई इंटरनेशनल नेशनल शो कर चुके हैं | डीजे सुमित सेठी ने बताया कि उदयपुर बहुत खूबसूरत शहर है | यहां की खूबसूरती का अपना एक अलग ही अंदाज है मुझे जब जब मौका मिलेगा में यहां जरूर आना चाहूंगा |

लेकसिटी में पहुंचे बॉलीवुड सिंगर शादाब फरीदी


 लेकसिटी में बॉलीवुड सेलिब्रिट का रॉयल वेडिंग में लगातार आना हो रहा है इन दिनों सबसे पहले जानी मानी एक्ट्रेस जैकलीन, बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक, मीका सिंह, गुरु रंधावा एवं उनके बाद रविवार को बॉलीवुड सिंगर शादाब फरीदी उदयपुर पहुंचे | वे यहां एक शाही शादी में परफॉर्मेंस के सिलसिले में उदयपुर आए | शहर के उदयविलास होटल में उन्होंने अपने खास प्रस्तुति दी | बॉलीवुड सिंगर शादाब फरीदी बॉलीवुड में कई गाने गा चुके हैं जिसमें सुल्तान, दीवानी मस्तानी, जश्न ए इश्का, दगाबाज रे, फेविकोल से, आदि गाने है |

Tuesday, 16 November 2021

उदयपुर की मॉडल दिविषा पालीवाल ने एलिट मिस राजस्थान 2021 सेकंड रनर अप का खिताब जीता


राह में थी चुनौतियां, सहयोग मिला तो पाई मंजिल ~ दिविषा पालीवाल

उदयपुर की मॉडल दिविषा पालीवाल ने एलिट मिस राजस्थान 2021 सेकंड रनर अप का खिताब जीता | इस शो का फिनाले जयपुर में हुआ | इस शो का यह आठवां सीजन था | यह राजस्थान का सबसे चर्चित मॉडलिंग ब्यूटी पेजेंट शो माना जाता है | इस शो के डायरेक्टर गौरव गौर है जो कि पूरे राजस्थान के मॉडल को बड़े लेवल पर अपने शो के माध्यम से मंच प्रदान करते हैं |

इस शो में पूरे राजस्थान से टॉप 30 मॉडल का सिलेक्शन किया गया | जिसमें उदयपुर की मॉडल दिविषा पालीवाल ने अपने टैलेंट के दम पर टॉप 30 में जगह बनाई और इस शो में रनर अप का खिताब जीता | इस शो के ऑडिशन जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, एवं राजस्थान के विभिन्न शहरों मैं हुए | दिविषा पालीवाल ने बताया कि उन्होंने इस शो के ऑडिशन उदयपुर में दिए थे | इस शो में टॉप 30 एवं फिनाले में जगह बनाने के लिए दिविषा पालीवाल ने उनके मेंटर अजय नायर एवं जूही व्यास द्वारा ग्रुमिंग सेशन ली | उन्होंने बताया कि यह खिताब जीतना उनके लिए आसान नहीं था | यह खिताब जीतने के लिए उनके माता पिता का बहुत सपोर्ट रहा |दिविषा पालीवाल ने बहुत ही कम उम्र में कई खिताब जीते हैं जिसमें मिस उदयपुर रनर अप, मिस आईकॉनिक राजस्थान, फर्स्ट मिस इंडिया, मिस इंडिया इंटरनेशनल जैसे खिताब शामिल है | दिविषा पालीवाल ने बताया कि इसके बाद वे इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट के लिए तैयारी कर रही है | उन्होंने बताया कि उदयपुर में टैलेंट की कमी नहीं बस यहां के मॉडल को मौका मिले तो उदयपुर का नाम देश दुनिया में नाम रोशन करेगी |

Tuesday, 9 November 2021

A eve man production अब फिल्म "I'm sorry 'PAPA' के माध्यम से देगा सन्देश

यू ट्यूब चैनल "A eve man production"I'm sorry 'PAPA' फिल्म के माध्यम से सामाजिक सन्देश पूरी दुनिया तक पहुचायेगा। 

"I Am Sorry Papa" फिल्म के निर्माता- 'संजीव श्रीवास्तव' ऑलरेडी एक फेमस सिंगर हैं जिनके ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल "A eve man" पर १०० करोड़ दर्शक हैं। संजीव श्रीवास्तव अपने गानों के माध्यम से हमेशा बेटी को लेकर एक भावनात्मक सन्देश देते रहे हैं लेकिन उनके चैनल पर पिछला एक गाना बेटे को लेकर एक सन्देश देते हुए दिखा। 

ये तो थी गाने द्वारा सन्देश कि बात लेकिन अब "A eve man production" अब उसी सन्देश देने वाले विचार को लेकर फिल्म कि तरफ रुख कर रहा है। और इस फिल्म का नाम है "I'm sorry 'PAPA'

'अलोक कुमार' जो कि एक अभिनेता और लेखक हैं जो कि यहाँ "I'm sorry 'PAPA' को निर्देशित करते हुए नज़र आ रहे हैं। अलोक कुमार अपने एक्टिंग कॅरियर को लेकर हमेशा सीरियस रहे हैं लेकिन साथ ही साथ लेखन भी करते रहे हैं।  उनकी दूसरी उपन्यास "World war" के बाद उनसे उनकी लेखनी के बारे में बात करने पर वो बताते हैं कि - "लेखन कार्य करने से मेरे अंदर कि भावनाओं को मुझे खुद को महसूस करने का मौका मिलता है"

- अमित कुमार 

 

Monday, 8 November 2021

बॉलीवुड डायरेक्टर 'हीरा लाल खत्री' की फिल्म "साजिश-द कांस्पीरेसी" का दशहरा को हुआ मुहूर्त

 

'देव मेनारिया' और डायरेक्टर 'हीरा लाल खत्री' की फिल्म "साजिश-द कांस्पीरेसी" का मुहूर्त "ट्राइडेंट फिल्म एंटरटेनमेंट" के बैनर तले बड़ौदा फिल्म सिटी में दशहरा को हुआ जिसके डायरेक्टर हीरा लाल खत्री, प्रोड्यूसर- कर्नल एसएस पटनायक और को- प्रोड्यूसर- देव मेनारिया है। को- प्रोड्यूसर 'मिनेद्र पागी', एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर- अनु भाई तथा फिल्म के लेखक 'अजय श्रीवास्तव' है।

फिल्म मुहूर्त प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के तौर पर बड़ौदा 'विधायक- मधु श्रीवास्तव', कलेक्टर- 'पंकज ओधिंया' और आकोला थानाधिकारी 'ओंकार सिंह' की मौजूदगी में हुआ, 'ओंकार सिंह' ने कैमरा का स्टार्ट बटन दबाकर शुभ मुहूर्त किया । 

'देव मेनारिया' इस फिल्म में लीड रोल यानी हीरो की भूमिका में नज़र आएंगे। जो एक बार फिर से पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे। 

'हीरा लाल खत्री' ने पिछले कई सालों में बॉलीवुड में एक से एक हिट दी हैं। और आपको बता कि 'हीरा लाल खत्री' चित्तौड़गढ़ जिले के छोटे से गाँव कानड़खेड़ा से निकल कर आज गुजराती फिल्म इन्डस्ट्री और बॉलीवुड फिल्म इन्डस्ट्री मे एक बड़ा मुकाम हासिल किया है । 'देव मेनारिया' हीरा लाल खत्री साथ मिलकर आगे कई बड़े प्रोजेक्ट करने वाले हैं।  

"साजिश-द कांस्पीरेसी" फिल्म में सह कलाकार शाहबाज खान मेन विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। 'मुश्ताक खान' पुलिस कमिश्नर, 'नीरज भारद्वाज'  एडवोकेट का, साथ फिल्म की हीरोइन 'रूतपना ऐश्वर्य' रिपोर्टर, गुजराती सुपर स्टार 'अनु भाई' पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड जाने माने बड़े कलाकार नज़र आएंगे। 

'जारा खान', 'प्रिटी चेष्टा', 'गुलशन पांडे', 'प्रवीणा पटेल' और भी कई कलाकार काम कर रहे है ये कहानी आज के दौर में चल रही वेब सीरीज से बहुत अलग है। आपको बता दें कि 'हीरा लाल खत्री' और 'देव मेनारिया' इससे पहले बड़ी फिल्म में साथ काम कर चुके है और मल्टीस्टारर फिल्म "साजिश-द कांस्पीरेसी" में भी एक साथ काम कर रहे है। मेवाड़ के इन दोनो गौरव रत्न पर सबको गर्व है और ये फिल्म सस्पेंस से भरी है। ये फिल्म होली 2022 तक भारत में रिलीज हो जाएगी। 

- अमित कुमार