"आरके कास्टिंग संस्था" द्वारा आयोजित उदयपुर में फोटोजेनिक फेस ऑफ़ उदयपुर 2019 का ख़िताब मयूर जोशी एवं ज्योति शर्मा ने जीता और उपविजेता निहारिका भांभनी रहे I आरके कास्टिंग संस्था के डायरेक्टर रोहित कोठारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उदयपुर से 200 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया जिसमें से उदयपुर के 20 मॉडल का फिनाले के लिए चयन किया गया | इस प्रतियोगिता में युवाओं में गजब का उत्साह दिखा एवं इस प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | मैनेजिंग डायरेक्टर सुप्रीत चपलोत ने बताया की इस प्रतियोगिता में इंस्टाग्राम पर ज्यादा लाइक के आधार पर मयूर जोशी एवं ज्योति शर्मा इस प्रतियोगिता के विजेता रहें एवं निहारिका भांभनी इस प्रतियोगिता के रनरअप रहें। रोहित कोठारी बताते हैं कि उनकी संस्था द्वारा पहले भी कई मॉडल आगे जा चुके हैं उनकी संस्था का उद्देश्य आर्टिस्ट को आगे बढ़ाना है, जिससे कि वे अपने शहर उदयपुर व देश का नाम रोशन कर सकें |
Monday, 30 December 2019
ईवा मिस इंडिया 2019 का खिताब उदयपुर की आराध्या राव ने जीता |
उदयपुर की आराध्या राव ने दिल्ली के नोएडा में आयोजित ईवा मिस इंडिया 2019 का खिताब जीता | इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर से एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था, एवं फिनाले के लिए इन प्रतिभागियों में से 22 मॉडल को फिनाले के लिए चयन किया गया और इसके बाद नोएडा में 6 दिन तक इन्हें ग्रूमिंग क्लासेस दी गई | इसके बाद फिनाले हुआ जिसमें उदयपुर की आराध्या राव ने इस प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाकर मिस ईवा इंडिया 2019 का खिताब जीत लिया |
Tuesday, 24 December 2019
सृजन प्रेरक अवार्ड 2019 बड़े धूम-धाम से मनाया गया
"सृजन द स्पार्क" ग्रुप की ओर से "एक सुकून जशन ए परवाह" म्यूजिकल नाइट हुई एवं साथ ही साथ सृजन प्रेरक अवार्ड 2019 का आयोजन हुआ, "एक सुकून जशन ए परवाह" म्यूजिकल नाइट मे प्रसिद्द गायिका उषा मंगेशकर ने लता मंगेशकर के देश भक्ति गीत "ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी" फिल्म संतोषी माता गीत को अपनी आवाज दी तो दर्शकों ने उनका तालियों से अभिवादन किया | इसी के साथ सिंगर कविता सेठ ने भी अपनी खास प्रस्तुति दी | और साथ ही साथ सृजन प्रेरक अवार्ड 2019 भी हुआ जिसमें कई हस्तियों ने शिरकत की इसमें उषा मंगेशकर को "लाइव टाइम अचीवमेंट" अवॉर्ड से नवाजा गया, इस अवॉर्ड शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शैलेश लोढ़ा, उषा मंगेशकर, कविता सेठ, सुरेंद्र पाल सिंह इन सभी बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की |
Monday, 23 December 2019
"एक सुकून - जशन - ए परवाह" म्यूजिकल नाइट एवं सृजन प्रेरक अवार्ड २०१९ सम्पन्न
सृजन द स्पार्क
ग्रुप की ओर
से "एक सुकून
जशन ए परवाह"
म्यूजिकल नाइट संपन्न
हुई साथ ही
साथ सृजन प्रेरक
अवार्ड 2019 का आयोजन
भी किया गया.
एक सुकून जशन
ए परवाह म्यूजिकल
नाइट मे बॉलीवुड
एवं सूफी सिंगर
कविता सेठ ने
अपनी खास प्रस्तुति
दी | कविता
सेठ बॉलीवुड में
अपनी अलग पहचान
बना चुकी हैं
सिंगर कविता सेठ
ने अपने गानों
की प्रस्तुति से
म्यूजिकल नाइट में
एक अलग ही
माहौल और समा
बांध दिया |
इंडिया ब्यूरो न्यूज़ से
खास बातचीत में
बॉलीवुड एवं सूफी
सिंगर कविता सेठ
ने बताया कि
वह कई बॉलीवुड
एवं सूफी गाने
गा चुकी हैं.
उन्होंने बताया कि उनका फेमस
बॉलीवुड सॉन्ग ...गुंजा जा
सा कोई इकतारा
है... जिसके
लिए उन्हें बेस्ट
फीमेल सिंगर फिल्म
फेयर अवार्ड से
भी नवाजा गया
है | लोगो
द्वारा उनके गानों
को बहुत पसंद
किया जाता है
| उन्होंने बताया कि उदयपुर
में वह कहीं
बाहर आ चुकी
है | झीलों के
शहर उदयपुर में
प्रस्तुति देना उनके
लिए खास
बात है उदयपुर
उनके पसंदीदा शहरों
में से एक
शहरों में से
एक हैं |
Wednesday, 18 December 2019
गुजरात टूरिज्म द्वारा पीयूष जी पंड्या को CAMA (सिनेमैटिक आर्ट्स म्यूजिक एप्रिसिएशन अवार्ड) बेस्ट बॉलीवुड एस्ट्रोलॉजर से सम्मानित किया गया
CAMA सिनेमैटिक आर्ट्स म्यूजिक एप्रिसिएशन अवार्ड और गुजरात टूरिज्म द्वारा अहमदाबाद मैं अवार्ड शो आयोजित किया गया | जिसमें अलग-अलग फील्ड में कहीं अवॉर्डी को सम्मानित किया गया | जिसमें पीयूष जी पंड्या को बेस्ट सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर अवार्ड से सम्मानित किया गया | इस अवार्ड शो में कहीं बॉलीवुड के हस्तिया उपस्थित थे |
Subscribe to:
Posts (Atom)