Thursday, 14 November 2019

मिस क्रिस्टल एंजेल इंटरनेशनल में "रनर अप" का खिताब जीता उदयपुर की जाया मीणा ने |

लेकसिटी की युवा मॉडल जया मीणा ने मिस क्रिस्टल एंजेल इंटरनेशनल 2019 में रनर अप का खिताब जीता | आपको बताते हुवे ख़ुशी हो रही है की प्रतियोगिता में जया मीणा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया | मिस क्रिस्टल एंजेल इंटरनेशनल 2019 प्रतियोगिता में सभी देशों से जिसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, फिलीपींस, चाइना, सभी देशों के मॉडल ने भाग लिया |  अक्षय मार्क ऑर्गनाइजेशन ने बताया कि उदयपुर शहर की जया  मीणा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया | यह शो Yangon Myanmar में हुआ | जिसमें लेकसिटी की जया मीणा ने भारत का प्रतिनिधित्व करके टॉप 5 में जगह बनाकर मिस क्रिस्टल एंजेल इंटरनेशनल 2019 में रनर अप का खिताब जीता | 

लेकसिटी की जया मीणा ने यह खिताब को जीतकर उदयपुर का नाम देश दुनिया में रोशन किया उदयपुर वासियों के लिए बड़े गर्व की बात है कि उदयपुर की लाडली बेटी जया मीणा ये खिताब जीता | जया मीणा ने बताया कि यह खिताब जितना उनके लिए सपने से कम नहीं है इस प्रतियोगिता में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व कर अपने विपक्षी सभी देशों के प्रतिभागी मॉडल को पछाड़कर इस प्रतियोगिता में रनर अप का खिताब जीता | उन्होंने बताया कि भारत में टैलेंट की कमी नहीं बस जरूरत है तो उन्हें आगे लाने की है | और वह लेकसिटी की हर मॉडल को आगे लाने में हमेशा सपोर्ट करेगी |


Monday, 11 November 2019

ईद उल मिलाद उल नबी की खुशियां मनाई गई मालवणी मालाड में |


   "चिल्ड्रन्स ड्रीम वर्ल्ड फाउंडेशन" की ओर से मुंबई के मालाड मालवणी में "ईद उल मिलाद उल नबी" की खुशियां मनाई गई. "चिल्ड्रन्स ड्रीम वर्ल्ड फाउंडेशन" की अध्यक्षा - नगमा खान और समाजसेविका शिरीन शेख ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर स्थानीय विधायक - असलम शेख सहित भरी तादात में लोग उपस्थित हुए.






Thursday, 7 November 2019

लेकसिटी के “लवेश व्यास” ने सेकंड रनर अप का खिताब किया अपने नाम |


 आरके कास्टिंग के मॉडल लवेश व्यास ने पुणे के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता मिस्टर \ मिस यूनिवर्स 2019 में लेकसिटी के लवेश व्यास ने मिस्टर यूनिवर्स 2019 का खिताब जीता | इस प्रतियोगिता में सभी शहर में ऑडिशन के बाद फिनाले के लिए टॉप 15 मॉडल को सेलेक्ट किया गया | और फिनाले में अच्छी परफॉर्म के आधार पर उन्होंने टॉप 5 में जगह बनाई एवं मिस्टर यूनिवर्स का सेकंड रनर अप का खिताब जीता | इसी के साथ लवेश व्यास को "मिस्टर परफेक्ट स्किन" का खिताब भी मिला | और  लवेश व्यास ने लेक सिटी का नाम ऊंचा किया | लेकसिटी के लवेश व्यास इससे पहले भी मिस्टर मॉडल ऑफ इंडिया  2019 का खिताब जीत चुके हैं और साथ ही साथ कई मॉडलिंग के शो और ऐड भी कर चुके हैं | इस शो के बाद वे दिसंबर में होने वाली मिस्टर ग्लोबल इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी में है | 









Monday, 4 November 2019

क्रिस्टल एंजेल इंटरनेशनल 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी उदयपुर की मिस जया मीणा |

क्रिस्टल एंजेल इंटरनेशनल 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी उदयपुर की मिस जया मीणा |

Right Mirror News Udaipur : उदयपुर की युवा मॉडल मिसइंडिया क्रिस्टल एंजेल 2019 जया मीणा ने बताया कि मिस इंटरनेशनल क्रिस्टल एंजेल 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी | यह शो Yangon Myanmar मैं 10 नवंबर को होगा जिसके लिए वह पहुंच चुकी हैं एवं 1 से 10 नवंबर तक ग्रूमिंग सेशन में भाग लेगी | Yangon Myanmar में  सभी देशों से मॉडल अपने देश को प्रतिनिधित्व करेंगे | जिसमें जया मीणा भारत का प्रतिनिधित्व करेगी | उदयपुर के लिए बड़े गौरव की बात है की उदयपुर की युवा मॉडल मिस इंडिया क्रिस्टल एंजेल 2019 जया मीणा इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी |जया मीणा ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है,कि वह इस खिताब को जीतकर उदयपुर का नाम देश दुनिया में रोशन करेगी |