Monday, 13 May 2019

"आईडिया मैन राजेश मोदी" को ऑनररी डॉक्टरेट" की उपाधि से सम्मानित किया गया

11 मई 2019 को 5 सितारा हॉलीडे इन् होटलअँधेरी मुंबई में "ऐशियाज इमर्जिंग ब्रांड्स 2019" में नेशनल वर्चुअल यूनिवर्सिटी फॉर पीस एंड एजुकेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 10 व्यक्तियों को डॉक्टरेट की मानद डिग्री से विभूषित किया गया जिनमें "आईडिया मैन राजेश मोदी"  भारत के बार्टर बिज़नेस  के एक्सपर्ट को अवार्ड शो के दौरान यह सम्मान 100 लोगों के बीच दिया गया.

ये उपाधि नेशनल वर्चुअल यूनिवर्सिटी फॉर पीस एंड एजुकेशन के डीन व डायरेक्टर डॉ. संजीव बंसल जी व
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के एडवाइजर व इंडो ग्लोबल चैम्बर ऑफ़ इंडस्ट्री के डायरेक्टर श्री जयेश खड़े जी के हाथो से "आईडिया मैन राजेश मोदी" को इनोवेटिव बिज़नेस डेवलपमेंट एंड सोशल साइंस के लिए "ऑनररी डॉक्टरेट" की उपाधि से सम्मानित किया गया.

जब भी राजेश मोदी जी से बातो बातो में अगर कोई व्यक्ति कोई समस्या बताता है तो तुरंत राजेश मोदी जी के दिमाग में आइडिया आ जाता है और तुरंत वह आईडिया बता देते हैं और वह आइडिया ऐसा होता है जो जिंदगी में कभी सुना नहीं होता है

आईडिया मैन राजेश मोदीजी ने 20 साल पहले प्रॉपर्टी पोर्टल चालू किया था जो धीमी गति के इंटरनेट व नयी योजना व २ नंबर के सौदों के कारन सक्सेस नहीं मिली बाद में बहुत सरे प्रॉपर्टी पोर्टल चालू हो गए

आईडिया मैन राजेश मोदीजी ने 10 साल पहले पुरे भारत में 3000 रनवे व हेलिपैड बनाने के लिए सरे मिनिस्टरों को लेटर लिखा था जिसे सरकार इम्प्लीमेंट भी कर रही है 

आईडिया मैन राजेश मोदीजी ने 5 साल पहले भारत के पहले आर्गेनिक फार्म की सुरुवात रुइया एग्रो फार्म के माध्यम से की जिस को बहुत लोगो ने सराहया।

अभी आईडिया मैन राजेश मोदी ने भारत की  सारी बेंको के नॉन परफार्मिंग एसेट्स NPA को 1,60,000 करोड़ का डूबा हुवा रूपया वापस लाने के प्लान को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को भेजा है

अभी आईडिया मैन राजेश मोदी ने भारत की सारी प्रोडक्ट एंड सर्विसेज कंपनियों को धंधा बढ़ाने का काम बार्टर सिस्टम से चालू कर रहे है

इस मौके पर राजेश मोदी जी के बेटे श्री अंशुल मोदी कहते हैं.... मैं तो बचपन से इनके हर समस्या पर नए-नए आइडियाज सुनते आ रहा हूं और मैं भी हमेशा आश्चर्यचकित होता था कि इन्हें इतने सारे आईडियाज कैसे आते हैं

मंच संचालन अंजलीबेंगलोर ने कियाप्रतिवेदन डॉ. संजीव बंसल ने किया और श्री पवन भूत पुलिस पब्लिक प्रेस के अधयक्ष ने अतिथियों के परिचय के साथ स्वागत किया ओर हार्दिक बधाई व शुभेक्षाएँ दी।