साउथ के ऐड फिल्ममेकर और चर्चित मराठी फिल्म
''ती कोरछी'' के निर्देशक विकास फडनिस बॉलीवुड में पहली बार
हीरोइनों पर एक बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं ।
पुरुषों की आजादी को अब तक इन दो फिल्मों
में देखा गया ''दिल चाहता है" और
"जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'' जैसी फिल्मों में दर्शाया
गया है। लेकिन हिंदी में अभी तक ऐसी कोई फिल्म नहीं बनी जिसमें महिलाओ की आजादी को पूरी तरह से दर्शाया गया
हो।
हिंदी में पहली बार एक ऐसी फिल्म बनने जा
रही है। जिसमें लड़कियां समाज की बेड़ियां तोड़कर बिंदास लाइफ इंजॉय करती हुई नजर
आएंगी। निर्देशक विकास फड़निस कॉमेडी एवं सस्पेंस से भरपूर मस्ती भरी फिल्म लेकर आ
रहे हैं। जिसमें चार खूबसूरत सेक्सी और हॉट बिंदास बालाएं। पुरुषों के साथ वो सब
करती नजर आएंगी । जो आज तक महिलाओं के साथ
पुरुष करते हुए नजर आए।
अमिताभ बच्चन संजय लीला भंसाली राजकुमार
हिरानी को अपना आदर्श मानने वाले निर्देशक विकास फडनिस ने इससे पहले कास्टिंग
डायरेक्टर और एग्जिक्यूटिव प्रोडूसर के तैयार पर काफी फिल्मों में काम किया है ।
लेकिन इस हिंदी फिल्म मे निर्देशक के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। विकास फडनिस महेश
नरूला की फिल्म "खेल तेरा अब शुरू होगा" के प्रोजेक्ट डिजाइनर कास्टिंग
डायरेक्टरऔर एग्जिक्यूटिव प्रोडूसर भी रह चुके हैं।
महिलाओं की मस्ती भरी आजादी वाली इस फिल्म
की शूटिंग मुंबई और गोवा में होने जा रही है ।अब दर्शकों बेसब्री से इंतजार रहेगा ।एक साथ चार हॉट
सेक्सी बोल्ड और बिंदास तरीके से अपना जलवा दिखाने वाली हसीनाओं का जिन्हें देखकर मर्द भी अपने दांतो
तले उंगली दबा लेंगे ।