Tuesday, 5 June 2018

स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य


अमावा ब्लाक एवं संपूर्ण भारत में जो लोग स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। उनको हृदय से आभार व्यक्त करता हूं ।
गौरतलब  है कि संपूर्ण भारत में कुछ ऐसी राजनीतिक पार्टियां हैं। जो स्वच्छता के कार्य को सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का कार्य समझती है। स्वच्छता के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो नेतृत्व किया है। यह भारत के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।प्रधानमंत्री की हैसियत को ध्यान में रखते हुए।
प्रधानमंत्री जी की आज्ञा का  पालन करें। और स्वच्छता के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए समस्त भारतवासी नागरिकों को जागरुक करने का कार्य करें। ताकि पूरे भारत को स्वच्छ और साफ सुथरा किया जा सके।

समाजसेवी
आशीष शुक्ला


Saturday, 2 June 2018

हीरोइनों पर दांव खेलने को तैयार निर्देशक विकास फडनिस


     साउथ के ऐड फिल्ममेकर और चर्चित मराठी फिल्म ''ती कोरछी'' के निर्देशक विकास फडनिस बॉलीवुड में पहली बार हीरोइनों पर एक बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं ।
     पुरुषों की आजादी को अब तक इन दो फिल्मों में देखा गया ''दिल चाहता है" और "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'' जैसी फिल्मों में दर्शाया गया है। लेकिन हिंदी में अभी तक ऐसी कोई फिल्म नहीं बनी जिसमें  महिलाओ की आजादी को पूरी तरह से दर्शाया गया हो।
     हिंदी में पहली बार एक ऐसी फिल्म बनने जा रही है। जिसमें लड़कियां समाज की बेड़ियां तोड़कर बिंदास लाइफ इंजॉय करती हुई नजर आएंगी। निर्देशक विकास फड़निस कॉमेडी एवं सस्पेंस से भरपूर मस्ती भरी फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसमें चार खूबसूरत सेक्सी और हॉट बिंदास बालाएं। पुरुषों के साथ वो सब करती नजर आएंगी । जो आज तक  महिलाओं के साथ पुरुष करते हुए नजर आए।
     अमिताभ बच्चन संजय लीला भंसाली राजकुमार हिरानी को अपना आदर्श मानने वाले निर्देशक विकास फडनिस ने इससे पहले कास्टिंग डायरेक्टर और एग्जिक्यूटिव प्रोडूसर के तैयार पर काफी फिल्मों में काम किया है । लेकिन इस हिंदी फिल्म मे निर्देशक के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। विकास फडनिस महेश नरूला की फिल्म "खेल तेरा अब शुरू होगा" के प्रोजेक्ट डिजाइनर कास्टिंग डायरेक्टरऔर एग्जिक्यूटिव प्रोडूसर भी रह चुके हैं।
     महिलाओं की मस्ती भरी आजादी वाली इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और गोवा में होने जा रही है ।अब दर्शकों  बेसब्री से इंतजार रहेगा ।एक साथ चार हॉट सेक्सी बोल्ड और बिंदास तरीके से अपना जलवा दिखाने वाली  हसीनाओं का जिन्हें देखकर मर्द भी अपने दांतो तले उंगली दबा लेंगे ।

Director Vikas Phadnis Ready to gamble on heroines



South Ad filmmaker and director of renowned Marathi film "Tee Korchi" Vikas Phadnis, first time in Bollywood is all geared up to put high bets on heroines.
We have seen male freedom earlier in films like "Dil Chahta Hai" and "Zindagi Na Milegi Dobara" but complete female freedom is yet to be seen by the audience in Indian cinema.
First time in Indian cinema we are going to witness a film wherein Girls will break all social rules and norms. This gang of girls will be seen enjoying their life boldly.
Dir. Vikas Phadnis is going to bring before us a film full of comefy and suspense together with loads of fun.
There will be 4 beautiful, sexy and hot girls who will be doing all those stuff with guys which only guys used to do with girls till now.