Wednesday, 19 September 2018

जन्मास्टमी के मौके पर क़ानूड़ो का ट्रेलर और पोस्टर लांच

जन्मास्टमी के मौके पर अभिनेता विकी हाडा के द्वारा अभिनीत राजस्थानी फिल्म क़ानूड़ो का ट्रेलर और पोस्टर मुंबई के प्रीवियु थियेटर में फर्स्ट लुक   लांच किया गया |
    निर्देशक विष्णु  विक्रम की फिल्म क़ानूड़ो जिसकी कहानी ,पटकथा,संवाद ,तथा गीत एवम संगीत खुद विष्णु विक्रम ने ही लिखा है, जबकि क़ानूड़ो का निर्देसन विष्णु विक्रम ने ही किया है |
         राजस्थानी फिल्म के अभिनेता विकी हाडा इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे |
क़ानूड़ो के निर्माता है ललित मोहन दुबे और अम्बिका दुबे |
   जबकि सह-निर्माता है भवानी संकर योगी ,रेखा राव और ओम शर्मा |
      क़ानूड़ो में विकी हाडा मुख्य भूमिका में है जबकि रेखा मेवाड़ा,सिद्धार्थ चौधरी ,हंसा तिवारी ,ललित दुबे , नहीम खान ,ओम शर्मा ,शिव किकोड,कुमुद चौधरी दीपा ,अभिशेख,हितेन शर्मिष्ठा मकवाना महत्वा पूर्ड भूमिका में नज़र आएंगे |
     क़ानूड़ो के ट्रेलर और पोस्टर लांच के मौके पर मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल सह निर्माता दीनदयाल मुरारका ,गायक राजा हसन ,प्याली लाइव के हीरो विशाल ओमप्रकाश
  एक्टर -योगी राज कर्मवीर ,फैजल भाई ,परभात भाई आदि लोग उपस्तित हुवे |
  एनसीपी की वरिष्ठ राजनेता और संमर्दस ngo  की प्रसिडेंट बबिता वर्मा तथा अभिनेता करण सिंह विशेष रूप से इस मौके पर  उपस्तित हुवे  |
        जबकि सह निर्माता ललित दुबे का पुरे कार्यकर्म में विषेस योगदान रहा |
      इस मौके पर आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म पीपली लाइव जैसे फिलो की अभिनेता विशाल ओम प्रकाश ने क़ानूड़ो की प्रोमो की जमकर प्रसंशा की |
                 मशहूर गायक राजा हसन ने भी क़ानूड़ो की खुलकर  प्रसंशा की ,जिन्होंने खुद एक राजस्थानी फिल्म में बतौर नायक अभिनय भी कर चुके है |
           फ़िलहाल अब दर्शको को इंतज़ार है ,क़ानूड़ो का जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी /
       













Monday, 17 September 2018

श्री कृष्णा प्रोडक्शन कार्यालय की ओपनिंग



 गत दिनों ओशिवारा स्थित उत्सव बिल्डिंग में निर्माता -नीरज तिवारी की प्रोडक्शन कंपनीश्री कृष्णा प्रोडक्शन” की कार्यालय की ओपनिंग पूजा और हवन के साथ की गई |
      इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तिओं के तौर पर अरमान ताहिल ,सोनू मिश्रा, मीत, रचना चौधरी, निशांत, सैंडी, स्वलिर्न, वाणी, साक्षी होलकर, राधे, जुबेर हासमी, भूषण जोशी, किसन खदरिया, प्रकाश भरद्वाज,पृथ्वी सोनी, प्रिंस ,राकेश पाण्डेय, सोनू डागर, शुभम शाहू, विराज राजपूत, अभिशेख राजपूत और इमरान खान आदि लोग मौजूद थे |
          उल्लेखनीय है की श्री कृष्णा प्रोडक्शन के अंतर्गत म्यूजिक वर्ल्ड, म्यूजिक एकेडमी, म्यूजिक इवेंट्स और फिल्म मेकिंग का कार्य किया जायेगा |









Saturday, 15 September 2018

क़ानूड़ो का म्यूजिक लांच


  





















राजस्थानी फिल्म ''क़ानूड़ो''  का म्यूजिक लांच   STAR  BAZAR अँधेरी मुंबई के RDC MEDIA
 में किया गया |
   इस मौके पर इस फिल्म के नायक, विकी हाडा ,सिंगर ,रेखा राव RDC  मीडिया के दुर्गा राम चौधरी सह निर्माता दीनदयाल मुरारका और ललित दुबे एवं वरिष्ट पत्रकार अरुण कुमार कमल विशेष अतिथि के तौर पर बॉलीवुड के निर्माता ओम,बिजनेस मैन बजाज तरुण पारिख अभिनेत्री एरम ,अभिनेता आदित्य इत्यादि शामिल थे  |
अभिनेता ,निर्माता ,निर्देशक -देव मेनारिया ,रमाकांत शर्मा ,हेमा शर्मा आदि लोग उपस्तित हुवे |
       इस मौके पर  क़ानूड़ो को लेकर पूरी तरह से फिल्म के लेखक ,निर्देशक एवं म्यूजिक डायरेक्टर विष्णु -विक्रम ने जयादा कुछ कहते हुवे यही कहा की फिल्म देखने के बाद ही आप को पता चल जाएगीए  की हमने क्या बनाया  है |
   इस फिल्म के एक और  सह - निर्माता -ओम पंडित ने भी एक महत्व पूर्ड भूमिका निभाया है | RDC MEDIA  के दुर्गा राम चौधरी की उपस्थिति में कानुड़ा का संगीत जारी किया गया |
       कानुड़ा का संगीत RDC MEDIA  पे रिलीज किया गया है,जिसे आप RDC MEDIA  YOUTUBE CHANNEL पर देख सकते है | कनुड़ो में अभिनेता विकी हाडा का डबल रोल है |
 राजस्थानी फिल्म ''कनुड़ो '' में हर तरह के गाने है जिन्हे दर्शको दोवारा बेहद पसंद किया जा रहा है |
         यह फिल्म बहुत जल्द ही आप के नजदीकी सिनेमा घरो में प्रदर्शित होगी |

Tuesday, 5 June 2018

स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य


अमावा ब्लाक एवं संपूर्ण भारत में जो लोग स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। उनको हृदय से आभार व्यक्त करता हूं ।
गौरतलब  है कि संपूर्ण भारत में कुछ ऐसी राजनीतिक पार्टियां हैं। जो स्वच्छता के कार्य को सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का कार्य समझती है। स्वच्छता के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो नेतृत्व किया है। यह भारत के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।प्रधानमंत्री की हैसियत को ध्यान में रखते हुए।
प्रधानमंत्री जी की आज्ञा का  पालन करें। और स्वच्छता के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए समस्त भारतवासी नागरिकों को जागरुक करने का कार्य करें। ताकि पूरे भारत को स्वच्छ और साफ सुथरा किया जा सके।

समाजसेवी
आशीष शुक्ला


Saturday, 2 June 2018

हीरोइनों पर दांव खेलने को तैयार निर्देशक विकास फडनिस


     साउथ के ऐड फिल्ममेकर और चर्चित मराठी फिल्म ''ती कोरछी'' के निर्देशक विकास फडनिस बॉलीवुड में पहली बार हीरोइनों पर एक बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं ।
     पुरुषों की आजादी को अब तक इन दो फिल्मों में देखा गया ''दिल चाहता है" और "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'' जैसी फिल्मों में दर्शाया गया है। लेकिन हिंदी में अभी तक ऐसी कोई फिल्म नहीं बनी जिसमें  महिलाओ की आजादी को पूरी तरह से दर्शाया गया हो।
     हिंदी में पहली बार एक ऐसी फिल्म बनने जा रही है। जिसमें लड़कियां समाज की बेड़ियां तोड़कर बिंदास लाइफ इंजॉय करती हुई नजर आएंगी। निर्देशक विकास फड़निस कॉमेडी एवं सस्पेंस से भरपूर मस्ती भरी फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसमें चार खूबसूरत सेक्सी और हॉट बिंदास बालाएं। पुरुषों के साथ वो सब करती नजर आएंगी । जो आज तक  महिलाओं के साथ पुरुष करते हुए नजर आए।
     अमिताभ बच्चन संजय लीला भंसाली राजकुमार हिरानी को अपना आदर्श मानने वाले निर्देशक विकास फडनिस ने इससे पहले कास्टिंग डायरेक्टर और एग्जिक्यूटिव प्रोडूसर के तैयार पर काफी फिल्मों में काम किया है । लेकिन इस हिंदी फिल्म मे निर्देशक के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। विकास फडनिस महेश नरूला की फिल्म "खेल तेरा अब शुरू होगा" के प्रोजेक्ट डिजाइनर कास्टिंग डायरेक्टरऔर एग्जिक्यूटिव प्रोडूसर भी रह चुके हैं।
     महिलाओं की मस्ती भरी आजादी वाली इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और गोवा में होने जा रही है ।अब दर्शकों  बेसब्री से इंतजार रहेगा ।एक साथ चार हॉट सेक्सी बोल्ड और बिंदास तरीके से अपना जलवा दिखाने वाली  हसीनाओं का जिन्हें देखकर मर्द भी अपने दांतो तले उंगली दबा लेंगे ।

Director Vikas Phadnis Ready to gamble on heroines



South Ad filmmaker and director of renowned Marathi film "Tee Korchi" Vikas Phadnis, first time in Bollywood is all geared up to put high bets on heroines.
We have seen male freedom earlier in films like "Dil Chahta Hai" and "Zindagi Na Milegi Dobara" but complete female freedom is yet to be seen by the audience in Indian cinema.
First time in Indian cinema we are going to witness a film wherein Girls will break all social rules and norms. This gang of girls will be seen enjoying their life boldly.
Dir. Vikas Phadnis is going to bring before us a film full of comefy and suspense together with loads of fun.
There will be 4 beautiful, sexy and hot girls who will be doing all those stuff with guys which only guys used to do with girls till now.

Thursday, 24 May 2018

Making Directional debut In Hindi Film With Girls Crazy and fun life


While We aim To Discuss a Wide breadth of films each year, few things gives us more pleasure then the arrival of bold, new voice. Its why we venture to festivals and pore over a variety of different features that might bring to light some emerging talent. This year was an especially notable time for new directors making their stamp and vikas phadnis making his directorial debut in Bollywood. According to the source close to him story based on girls and it’s fantastic AND Craziness in this, casting going with some big bollywood queens and actors. wish from our side to director vikas phadnis for this project.